Eng vs NZ Tests: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का किया टेस्ट में क्लीन स्वीप, बड़ा लक्ष्य हासिल कर 3-0 से जीती सीरीज
England clean sweep of New Zealand न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 326 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाकर बढ़त बनाई थी और 296 रन के लक्ष्य का पीछा 3 विकेट गंवाकर किया।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धमाकेदार खेल के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की है। 296 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर टीम ने मैच के आखिरी दिन क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 326 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाकर बढ़त बनाई थी और 296 रन के लक्ष्य का पीछा 3 विकेट गंवाकर किया।
न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। आखिरी मैच में मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य था। 2 विकेट पर 183 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने मैच के पांचवें दिन ओली पोप का विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।इंग्लैंड को 7 विकेट से मिली जीत
दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने 82 जबकि पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद 86 रन की पारी खेली। जानी बेयरस्टो ने एक बार फिर से धमाल मचाया और नाबाद 71 रन की पारी खेलते हुए टीम को यादगार जीत तक पहुंचाया। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए उन्होंने 162 रन की शानदार पारी खेली थी। जेमी ओवरटन ने 97 रन बनाए थे जबकि स्टुअर्ट ब्राड के बल्ले से पहली पारी में 42 रन निकले थे।
इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान को 5 विकेट की मुश्किल जीत मिली थी। इसके बाद अगले मुकाबले में भी न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड ने इतने ही विकेट से जीत हासिल की। आखिरी मुकाबले में 7 विकेट की बड़ी जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।