ENG vs SA Highlights: ताश के पत्तों की तरह बिखरा इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर, साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन को 229 रन से रौंदा
England vs South Africa Match Highlights: ICC World Cup 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका से मिले 400 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 170 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 43 रन मार्क वुड ने बनाए। गेंदबाजी में गेराल्ड कोएत्जे ने तीन और लुंगी एनगिडी ने दो विकेट अपने नाम किए।
England vs South Africa Match Highlights: ICC World Cup 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका से मिले 400 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 170 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 43 रन मार्क वुड ने बनाए। गेंदबाजी में गेराल्ड कोएत्जे ने तीन और लुंगी एनगिडी ने दो विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 399 रन लगाए। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 107 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, मार्को जेनसन ने नाबाद 75 रन जड़े। रीजा हेंड्रिक्स ने भी 85 रन का योगदान दिया।
ENG vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया है। 400 रन के लक्ष्य के जवाब में पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 170 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
ENG vs SA Live Score: जीत से एक विकेट दूर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम अब जीत से महज एक विकेट दूर खड़ी है। गस एटकिंसन को केशव महाराज ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। एटकिंसन 35 रन बनाकर चलते बने हैं।
ENG vs SA Live Score: 20 ओवर बाद इंग्लैंड 135/8
20 ओवर का खेल हो चुका और इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगा दिए हैं। मार्क वुड के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स निकले हैं और वह 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड को लगा आठवां झटका
लुंगी एनगिडी ने डेविड विली को भी चलता कर दिया है। विली सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए हैं और इंग्लैंड ने अपना आठवां विकेट 100 के स्कोर पर गंवा दिया है।
ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड को लगा सातवां झटका
साउथ अफ्रीका की टीम ने बड़े जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। आदिल राशिद को भी कोएत्जे ने पवेलियन की राह दिखा दी है। इंग्लैंड के अब सात विकेट गिर चुके हैं और स्कोर अभी 100 तक भी नहीं पहुंच सका है।
ENG vs SA Live Score: हैरी ब्रूक भी आउट
साउथ अफ्रीका इस समय मैच में टॉप पर है। हैरी ब्रूक को भी कोएत्जे ने चलता कर दिया है। 68 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट गंवाया है।
ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
कप्तान जोस बटलर भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। बटलर को गेराल्ड कोएत्जे ने 15 के स्कोर पर चलता किया है। इंग्लैंड की आधी टीम 67 के स्कोर पर वापस लौट चुकी है और साउथ अफ्रीका बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है।
ENG vs SA Live Score: 10 ओवर बाद इंग्लैंड 67/4
10 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 67 रन लगा दिए हैं। जोस बटलर 15 और हैरी ब्रूक 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।
ENG vs SA Live Score: बेन स्टोक्स चले पवेलियन
कगिसो रबाडा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखा दी है। डिफेंडिंग चैंपियन अब पूरी तरह से बैकफुट पर है और महज 38 के स्कोर पर टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। स्टोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने हैं।
ENG vs SA Live Score: मलान चले पवेलियन
इंग्लैंड की टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है। टीम ने डेविड मलान का बड़ा विकेट गंवा दिया है। मार्को जेनसन ने मलान को सिर्फ 6 रन के स्कोर पर चलता किया है।
ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को मार्को जेनसन ने पवेलियन की राह दिखा दी है। रूट सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने हैं और 23 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है।
ENG vs SA Live Score: बेयरस्टो चले पवेलियन
लुंगी एनगिडी ने जॉनी बेयरस्टो की पारी का अंत कर दिया है। बेयरस्टो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं और इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है।
ENG vs SA Live Score: 2 ओवर बाद इंग्लैंड 14/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड की शुरुआत दमदार हुई है। टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 14 रन लगा दिए हैं। जॉनी बेयरस्टो एक सिक्स लगाकर छह रन बनाकर खेल रहे हैं, तो डेविड मलान भी इतने ही रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड के सामने 400 रन का लक्ष्य
हेनरिक क्लासेन के शतक और मार्को जेनसन द्वारा खेली गई 42 गेंदों पर 75 रन की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रन बनाने होंगे।
ENG vs SA Live Score: क्लासेन की तूफानी पारी का अंत
महज 67 गेंदों पर खेली गई 107 की हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी का अंत हो गया है। क्लासेन की बदौलत साउथ अफ्रीका अब 400 के पार स्कोर रखने की दहलीज पर खड़ी है।
ENG vs SA Live Score: जेनसन ने जमाई फिफ्टी
मार्को जेनसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जेनसन अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगा चुके हैं और क्लासेन का भरपूर साथ निभा रहे हैं।
ENG vs SA Live Score: क्लासेन ने ठोका तूफानी शतक
हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है। क्लासेन की तबाही के चलते अब साउथ अफ्रीका 370 के पार स्कोर की तरफ देख रही है।
ENG vs SA Live Score: क्लासेन मचा रहे बल्ले से तबाही
45 ओवर का खेल हो चुका है और हेनरिक क्लासेन के बल्ले ने अब रफ्तार पकड़ ली है। साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 315 रन लग चुके हैं। क्लासेन 82 और मार्को जेनसन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live Score: क्लासेन ने ठोका अर्धशतक
हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम अब तेजी से 300 की तरफ बढ़ रही है।
ENG vs SA Live Score: 40 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 256/5
40 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 256 रन लगा दिए हैं। मार्को जेनसन 7 और हेनरिक क्लासेन 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्लासेन जब तक क्रीज पर हैं, तब तक साउथ अफ्रीका की टीम 325 या 330 के टारगेट की तरफ देख सकती है।
ENG vs SA Live Score: मिलर सस्ते में लौटे पवेलियन
रीस टॉपले ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए डेविड मिलर को भी पवेलियन भेज दिया है। मिलर आज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।
ENG vs SA Live Score: मार्करम चले पवेलियन
रीस टॉपले ने इंग्लैंड को बड़ी विकेट दिला दी है। एडम मार्करम और हेनरिक क्लासेन के बीच पनप रही साझेदारी का टॉपले ने अंत कर दिया है। मार्करम 42 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
ENG vs SA Live Score: 30 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 192/3
30 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 192 रन लगा दिए हैं। एडम मार्करम 28 और हेनरिक क्लासेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live: हेंड्रिक्स का राशिद ने किया शिकार
आदिल राशिद ने अपने स्पेल के पांचवें और पारी के 26वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया। राशिद ने रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया। राशिद ने ऑफ स्टंप के बाहर गूगली डाली, जिस पर हेंड्रिक्स ने बल्ले का मुंह खोला। गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगकर स्टंप्स पर जा लगी। रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आया।
26 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 165/3। एडेन मार्करम 13* और हेनरिच क्लासेन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live: राशिद ने किया डुसैन का शिकार
आदिल राशिद ने 20वें ओवर में इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। राशिद ने चौथी गेंद पर रासी वान डर डुसैन को मिडविकेट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। रासी वान डर डुसैन ने 61 गेंदों में 8 चौके की मदद से 60 रन बनाए। एडेन मार्करम क्रीज पर आए। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 126/2। रीजा हेंड्रिक्स 59* और एडेन मार्करम 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live Score: हेंड्रिक्स-डुसैन ने जड़े अर्धशतक
रासी वान डर डुसैन ने 49 गेंदों में सात चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जो रूट द्वारा किए पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया। तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रीजा हेंड्रिक्स ने 48 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया। इस ओवर में 3 रन बने।
17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 107/1। रीजा हेंड्रिक्स 50* और रासी वान डर डुसैन 51* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live: डुसैन-हेंड्रिक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
रासी वान डर डुसैन और रीजा हेंड्रिक्स के बीच एक अच्छी साझेदारी हो चुकी है, जिसने इंग्लैंड की नाक में दम कर दिया है। इन दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 66 रन की साझेदारी हो चुकी है।
12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 70/1। रीजा हेंड्रिक्स 31* और रासी वान डर डुसैन 33* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live: हेंड्रिक्स-डुसैन पारी संवारने में जुटे
क्विंटन डी कॉक का पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसैन दक्षिण अफ्रीका को संभालने में जुट गए हैं। रीस टॉपली और डेविड विली की जोड़ी इस समय प्रोटियाज बैटर्स पर हावी होकर खेल रहे हैं। रीस टॉपली की ऊंगली में चोट लगी है और वो बाहर चले गए हैं। जो रूट उनका ओवर पूरा करेंगे।
7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 29/1। रासी वान डर डुसैन 17* और रीजा हेंड्रिक्स 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
रीस टॉपली ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया। क्विंटन डी कॉक ने पहली गेंद पर शानदार ड्राइव लगाकर बाउंड्री जमाई। अगली ही गेंद पर टॉपली ने कॉक को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5/1। रासी वान डर डुसैन 0* और रीजा हेंड्रिक्स 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
ENG vs SA Live: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड और रीस टॉपली।
ENG vs SA Live: दोनों टीमों में हुए बदलाव
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। इसके अलावा डेविड विली और एटकिंसन को क्रिस वोक्स व सैम करन की जगह शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा बीमार होने के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है।
ENG vs SA Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ENG vs SA Live: पिच का क्या है हाल
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार मानी जाती है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो एक बेहतरीन हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
England vs South Africa Live: दोनों टीमें उलटफेर का शिकार
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों अपने पिछले मैच में उलटफेर का शिकार हुई। इंग्लैंड को अफगानिस्तान तो दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने मात दी।
ENG vs SA Live: आपका स्वागत है
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच के कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। कुछ ही देर में टॉस होगा। दक्षिण अफ्रीका इस समय प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड छठे स्थान पर है।