Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ENG vs SL 2nd Test: जो रूट के अलावा नहीं चला किसी का बल्‍ला, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 430 रन

ENG vs SL 2nd Test इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेला समाप्‍त हो चुका है। स्‍टंप तक दूसरी पारी में श्रीलंका का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। श्रीलंका को जीत के लिए 430 रनों की दरकार है तो वहीं इंग्‍लैंड को लगातार दूसरी जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 01 Sep 2024 12:17 AM (IST)
Hero Image
जो रूट ने दूसरी पारी में भी जड़ा श‍तक। इमेज- ईसीबी

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेला समाप्‍त हो चुका है। स्‍टंप तक दूसरी पारी में श्रीलंका का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। श्रीलंका को जीत के लिए 430 रनों की दरकार है तो वहीं इंग्‍लैंड को लगातार दूसरी जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे। इससे पहले दूसरी दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 25 रन बनाए लिए थे।

जो रूट ने ठोका शतक

तीसरे दिन जो रूट के अलावा किसी भी इंग्लिश बल्‍लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया। रूट ने 85.12 की स्‍ट्राइक रेट से 121 गेंदों पर 103 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 24 रन, कप्‍तान ओली पोप ने 17 रन, हैरी ब्रूक ने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए।

लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट झटके

विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 34 गेंदों पर 26 रन, क्रिस वोक्स ने 10 गेंदों पर 5 रन, गस एटकिंसन ने 12 गेंदों पर 14 रन, मैथ्यू पॉट्स ने 9 गेंदों पर 2 रन और ऑली स्टोन ने 16 गेंदों पर 7 रन बनाए। शोएब बशीर 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो-लाहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मिलन रथनायके-प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Match Centre: https://t.co/Zj8083TszX#ENGvSL | #EnglandCricket pic.twitter.com/eqHT4w4oDS— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2024

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: गस एटकिंसन के ऐतिहासिक प्रदर्शन से इंग्लैंड ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा, मुश्किल में एशियाई शेर

दूसरी पारी में श्रीलंका के 2 विकेट गिरे 

जवाब में श्रीलंका दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 53 रन बना चुकी है। दिमुथ करुणारत्ने 48 गेंदों पर 23 रन और प्रभात जयसूर्या 23 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद हैं। साथ ही निशान मदुश्का ने 25 गेंदों पर 13 रन और पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर 14 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: Joe Root ने लगातार दूसरी पारी में ठोकी सेंचुरी, एलिस्‍टर कुक का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; शतकों का अर्धशतक भी लगाया