ENG vs SL Highlights: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई मुश्किल
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच खेला गया। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है। वहीं, गत चैंपियन इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है।
England vs Sri Lanka Updates 2023 World Cup: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच खेला गया। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया। इस हार से इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 156 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेंगलुरु में किफायती गेंदबाजी की और श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमार ने 3 विकेट झटके।
इंग्लैंड से मिले 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दो विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। निसांका ने नाबाद 77 रन और सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। डेविड विली को दो विकेट मिले।
श्रीलंकाई टीम को अब जीत के लिए 157 रन का टारगेट मिला है।
ENG vs SL Playing 11
इंग्लैंड की संभावित 11 - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
श्रीलंका की संभावित 11 - पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षणा, कसुन रजित, लाहिरू कुमार और दिलशान मदुशंका।
ENG vs SL Live Score: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
श्रीलंका ने इंग्लैंड का खेल बिगाड़ा दिया है। 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी। इस हार से इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं, श्रीलंका ने खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रहा है।
ENG vs SL Live Score: निसांका ने जड़ा अर्धशतक
पथुम निसांका ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। श्रीलंका टीम बड़ा उलटफेर करने की कगार पर है। सदीरा समरविक्रमा भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। दोनों के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 113/2, निसांका 53, सदीरा 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ENG vs SL Live Score: निसांका और सदीरा के बीच पनप रही साझेदारी
दो विकेट जल्द गंवाने के बाद निसांका और सदीरा ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। निसांका 34 रन और सदीरा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। सदीरा को चोट लगी है, जिसकी वजह से अभी खेल रुका हुआ है।
13.4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 75/2
ENG vs SL Live Score: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका
डेविड विली ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई है। कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जोस बटलर ने विकेट के पीछे कैच पकड़ा। सदीरा समरविक्रमा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
ENG vs SL Live Score: श्रीलंका का गिरा पहला विकेट
157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पहला झटका लग गया है। कुसल परेरा चार रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने विली की गेंद पर कैच पकड़ा। निसांका और मेंडिस बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 21/1
Eng vs Sl Live Score: इंग्लैंड ने श्रीलंका को दिया 157 रन का लक्ष्य
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 156 रन पर ऑलआउट किया। श्रीलंकाई टीम की तरफ से लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट झटके, कसुन, मैथ्यूज को 2-2 सफलता और थीक्षणा ने अंतिम विकेट लेकर अपना खाता खोला।
Eng vs SL live Score: इंग्लैंड की लड़खड़ाई पारी
पारी के 31वें ओवर की पहली गेंद पर लाहिरू ने बेन स्टोक्स को हेमांथा के हाथों कैच आउट कराया। बेन स्टोक्स खराब शॉट जड़ने के चलते आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 73 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 6 चौके रहे।
Eng vs Sl Live Score: इंग्लैंड का गिरा सातवां विकेट
इंग्लैंड टीम को 7वां झटका लगा। क्रिस वोक्स को कसुन रजिता ने सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच कराया। वोक्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
Eng vs SL Live Score: इंग्लैंड का गिरा छठा विकेट
पारी के 25वें ओवर में इंग्लैंड टीम का छठा विकेट गिरा। 122 रन के स्कोर पर मोइन अली के रूप में इंग्लैंड को झटका लगा। कुसल ने मोइन को किया आउट।
Eng vs Sl Match Live Score: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
बेंगलुरु में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 85 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 85/5 रहा।
ENG vs SL Live Score: इंग्लैंड की लड़खड़ाई पारी
इंग्लैंड टीम की पारी लड़खड़ा गई है। 77 रन के स्कोर पर इंग्लैंड टीम को चौथा झटका लगा। पहले जॉनी बेयरस्टो को कसुन रजिता ने धनंजय के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया था। इस दौरान बेयरस्टो 31 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद जोस बटलर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका कैच लाहिरू ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया।
Eng vs Sl Live Score: इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट
पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम को जो रूट के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा। जो रूट रन आउट हुए। इंग्लैंड का स्कोर 9.5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन रहा।
Eng vs Sl Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
इंग्लैंड टीम को पहा झटका डेविड मलान के रूप में लगा। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने कुसल मेंडिस के हाथों मलान को कैच आउट कराया। इस दौरान मलान 25 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए।
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/1
ENG vs SL Live: मलान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की बजाई बैंड
डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की रनगति को बढ़ा दिया है। दोनों ने पांच ओवर के अंदर आठ चौके लगा दिए हैं। मलान एकदम आक्रामक रुख अख्तियार कर चुके हैं और उन्हें रोकना श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए तेढ़ी खीर साबित हो रहा है। श्रीलंका को पहले विकेट की तलाश है।
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 39/0। डेविड मलान 28* और जॉनी बेयरस्टो 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SL Live: बेयरस्टो से जमाई पहली बाउंड्री
कसुन रजित ने पारी का दूसरा ओवर डाला। बेयरस्टो ने चौथी गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट क्षेत्र में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में बाकी गेंदें डॉट रही। दूसरे ओवर में चार रन बने।
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7/0। जॉनी बेयरस्टो 7* और डेविड मलान 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SL Live: बेयरस्टो को पहली गेंद पर मिला भाग्य का सहारा
दिलशान मदुशंका ने श्रीलंका की तरफ से पारी का पहला ओवर डाला। जॉनी बेयरस्टो को पहली ही गेंद पर भाग्य का सहारा मिला। वो एलबीडब्ल्यू आउट होने से बचे। बल्लेबाजों ने इस पर तीन रन भी दौड़े। इसके बाद मदुशंका ने डेविड मलान को पांच गेंदें डॉट डाली। इस ओवर में 3 रन बने।
1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3/0। जॉनी बेयरस्टो 3* और डेविड मलान 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs SL Live: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
ENG vs SL Live: श्रीलंका की प्लेइंग 11
पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षणा, कसुन रजित, लाहिरू कुमार और दिलशान मदुशंका।
ENG vs SL Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं।
ENG vs SL Live: प्वाइंट्स टेबल का हाल
श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में सातवें जबकि इंग्लैंड आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों ने चार में से केवल एक मैच जीता है।
ENG vs SL Live: वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा भारी
वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों के बीच कुल 11 भिड़ंत हुई हैं। इंग्लैंड ने छह मैच जीते जबकि श्रीलंकाई टीम पांच मैच जीतने में सफल रही है। श्रीलंका ने पिछले चार वर्ल्ड कप मैचों में इंग्लैंड को मात दी है।
ENG vs SL Live: हेड टू हेड में कौन भारी
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 78 मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 38 और श्रीलंका ने 36 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा और तीन मैचों के नतीजे नहीं आएं।
ENG vs SL Live: स्वागत है आपका
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम हारी, उसका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाना लगभग तय होगा। यही वजह है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।