IND vs ENG: इंग्लैंड के नाम रहा रांची टेस्ट का पहला दिन, जो रूट ने ठोका यादगार शतक; डेब्यू मैच में छाप छोड़ने में सफल रहे आकाश दीप
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए। कप्तान बेन स्टोक्स महज 3 रन बनाकर चलते बने तो ओली पोप का खाता भी नहीं खुल सका। जो रूट की शतकीय पारी के बूते इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगा दिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने आगाज दमदार किया, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जो रूट की शतकीय पारी के बूते इंग्लैंड ने स्टंप्स होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगा दिए हैं।
आकाश दीप ने किया दमदार आगाज
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए। आकाश ने बेन डकेट को महज 11 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद युवा गेंदबाज ने ओली पोप को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। आकाश का तीसरा शिकार जैक क्राउली बने, जो 42 रन बनाने के बाद आउट हुए।
Stumps on the opening day in Ranchi!
2⃣ wickets in the final session for #TeamIndia as England move to 302/7
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zno8LN6XAI
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
फ्लॉप रहे कप्तान स्टोक्स
रांची टेस्ट के पहले दिन जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान बेन स्टोक्स महज 3 रन बनाकर चलते बने, तो ओली पोप का खाता भी नहीं खुल सका। जॉनी बेयरस्टो ने आगाज दमदार किया, लेकिन वह 38 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे।यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test: 'आपके पिता जी जहां भी हैं..', आकाश दीप के डेब्यू पर कोच Rahul Dravid की इमोशनल स्पीच हुई वायरल
जो रूट ने खेली यादगार पारी
इंग्लैंड की टीम ने एक समय पर अपने पांच विकेट महज 112 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट ने बेन फोक्स के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। रूट और फोक्स ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई और 113 रन जोड़े। फोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए।रूट ने दूसरे छोर से अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जमाया। रूट दिन का खेल खत्म होने तक 106 रन बनाकर नाबाद हैं। रूट ओली रोबिन्सन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर चुके हैं।