Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

England vs Australia 1st T20I: Travis head के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज का जीत के साथ किया शंखनाद

England vs Australia 1st T20I Match Report इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20I सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। 11 सितंबर को खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 28 रन से पटखनी दी। ओपनिंग मैच में कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 59 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 12 Sep 2024 08:04 AM (IST)
Hero Image
England vs Australia 1st T20I: Travis head के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20I सीरीज का पहला मैच बुधवार को साउथैम्टन में खेला गया, जिसमें कंगारू टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 28 रन से धूल चटाई। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी।

इंग्लैंड की तरफ से जैमी ओवर्टन, जैकब बेथन और जॉर्डन कॉक्स ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में 86 रन ठोके।

ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कंगारू टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से पहला टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ENG vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के Travis Head ने खेली अर्धशतकीय पारी

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा।

उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, जोश इंग्लिस के बल्ले से 37 रन निकले। इन बैटर्स के अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें: ENG vs AUS T20I Live Streaming: भारत में कब और कैसे देख सकते हैं मैच, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी

इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टन ने शानदार गेंदबाजी की। 3 ओवर में उन्होंने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और सकीब को दो-दो सफलता मिली, जबकि सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

ENG vs AUS 1st T20I: इंग्लैंड की टीम 151 रन पर सिमट गई

इंग्लैंड की टीम 180 रन का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। जोर्डन कॉक्स 12 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बना सके। लियाम लिविंगस्टन ने 27 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, लेकिन जोश हेजलवुड ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उनके अलावा कोई बैटर कुछ खास नहीं कर सका और इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारू टीम की तरफ से सीनको तीन सफलता मिली, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने दो-दो विकट लिए। जेवियर कॉलिन बार्टलट और कैमरन ग्रीन को 1-1 विकेट मिला