Move to Jagran APP

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर किया क्लीन स्वीप, आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से दी मात

ENG vs PAK इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चार मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की इस से जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड खिताब जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक मना जा रहा है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 31 May 2024 10:53 AM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती टी20I सीरीज। फोटो- ICC
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने चार टी20 मैच की सीरीज 2-0 से जीत ली है। आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। सीरीज के दो मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की पाकिस्तान पर जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। बाबर ने 22 गेंद पर 36 रन तो रिजवान ने 16 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। उस्मान खान ने 38 रन बनाए।

चार बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

इन तीनों के अलावा अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 21 रन तो गेंदबाज नसीम ने 16 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें चार बल्लेबाज अपने खाता भी नहीं खोल सके और पाकिस्तान 19.5 ओवर में 157 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से वूड, राशिद और लिविंग्स्टोन को 2-2 विकेट मिले।

यह भी पढे़ं- साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, प्रिया पूनिया की हुई वापसी; जेमिमा और पूजा वस्त्राकर को भी मिली जगह

बटलर और सॉल्ट की दमदार बैटिंग

पाकिस्तान के 158 रन के जवाब में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने आईपीएल की फॉर्म बरकरार रखते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 6.2 ओवर में 82 रन की साझेदारी हुई। फिल सॉल्ट ने 24 गेंद पर 45 रन तो बटलर ने 21 गेंज पर 39 रन की पारी खेली। विल जैक्स ने 20 का योगदान दिया।

हारिस रऊफ को मिले तीन विकेट

जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। बेयरस्टो 28 और ब्रूक 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र सफल गेंदबाद हारिस रऊफ रहे। रऊफ ने 3.3 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20 WC LIVE Streaming: भारत में कब और कहां देख सकते हैं इंडिया और बांग्लादेश का प्रैक्टिस मैच, यहां मिलेगी हर जानकारी