ENG W vs SA W: डेनिएल व्याट और नेट साइवर ब्रंट की तूफानी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
ENG W vs SA W विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मैच में इंग्लैंड महिला टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका महिला टीम से हुआ। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की यह दूसरी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रन से रौंदा था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मुकाबले में सोमवार को इंग्लैंड विमंस टीम का सामना साउथ अफ्रीका विमंस टीम से हुआ। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। यह टूर्नामेंट में इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत है। इसससे पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 21 रन से हराया था।
साउथ अफ्रीका ने बनाए 124 रन
- मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका विमंस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
- पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए।
- कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली।
- उनके अलावा मैरिज़ेन कप्प ने 26 रन, एनेके बॉश ने 18 रन, तजमीन ब्रिट्स ने 13 रन और क्लो ट्रायॉन ने 2 रन बनाए।
- एनेरी डर्कसन 11 गेंदों पर 20 रन और नादिन डी क्लर्क 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।
- सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2024: भारत के लिए आसान नहीं सेमीफाइनल की राह, 'हरमन ब्रिगेड' को अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे
3 विकेट खोकर किया लक्ष्य का पीछा
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। इंग्लैंड की शुरुआत खास नहीं रही। 16 के स्कोर पर मैया बाउचर LBW आउट हुईं। उन्होंने 20 गेंदों पर 8 रन बनाए।9वें ओवर में ऐलिस कैप्सी पवेलियन लौटीं। उन्होंने 16 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। डेनिएल व्याट ने 43 गेंदों पर 43 रन बनाए। नेट साइवर-ब्रंट 36 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहीं। मैरिज़ेन कप्प, नॉनकुलुलेको म्लाबा, नादिन डी क्लर्क ने 1-1 विकेट झटका।
ये भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड टीम, तीन मैचों की खेली जाएगी सीरीज