Move to Jagran APP

Women T20 World Cup 2023 : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को थमाई करारी हार, 7 विकेट से हासिल की जीत

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 5.3 ओवर शेष रहते 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को सात विकेट से हराया।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 11 Feb 2023 11:11 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप में हराया। फोटो- ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5.3 ओवर शेष रहते 138 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 18 गेंद में 34 रन की पारी खेली और फिर अपनी ही गेंद पर चिनले हेनरी का शानदार कैच लपका।

डंकले और डैनी व्याट (11) ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 37 रन जोड़े। एलिस कैप्सी ने निराश किया। हालांकि, नेट साइवर ब्रंट (नाबाद 40) और कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 32) ने 67 रन की नाबाद चौथे विकेट की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी।

वेस्टइंडीज ने दिया था 136 रन का लक्ष्य

बता दें कि वेस्टइंडीज ने 38 डिग्री सेल्सियस तक की चिलचिलाती गर्मी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने कप्तान हेले मैथ्यूज के साथ 32 गेंद में 42 रन की बदौलत सात विकेट पर 135 रन बनाए। टीम में वापसी करने वाली स्टैफनी टेलर ने तीन रन बनाए। मैथ्यूज ने अपनी के दौरान 8 चौके लाए।

नहीं चला स्टैफनी टेलर का बल्ला

कप्तान के अलावा शेमेन कैंपबेल ने भी 37 गेंद में 34 रन की कैमियो पारी खेली। बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। वहीं, दोनों ही टीमों को तेज गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज थी, जिन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। सोफी को दो विकेट अंतिम ओवर में मिले।

यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana ने WPL को लेकर कही बड़ी बात, महिला क्रिकेट को लेकर की भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W : भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ Women T20 World Cup अभियान की करेगा शुरुआत