IndW vs EngW: मंधाना, यास्तिका और हरमनप्रीत की हाफ सेंचुरी, भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 3 विकेट खोकर 44.2 ओवर में 232 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 10:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 50 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाए। भारतीय टीम को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 3 विकेट खोकर 44.2 ओवर में 232 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।
शतक से चूकीं मंधाना, यास्तिका और हरमनप्रीत के अर्धशतक
भारतीय टीम को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला था। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत मंधाना और शेफाली वर्मा ने की। शेफाली वर्मा ने एक रन पर अपना विकेट गंवा दिया और भारत का स्कोर उस समय सिर्फ 3 रन था। इसके बाद मंधाना ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन यास्तिका 47 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गईं।
इसके बाद मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई, लेकिन मंधाना 91 रन पर आउट हो गईं। मंधाना ने 99 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 91 रन बनाए, लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने टीम को जीत दिला दी। हरमनप्रीत कौर ने 94 गेंदों पर एक छक्का व 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए।
पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से डेविडसन रिचर्ड्स ने 50 रन बनाए जबकि डेनियल वाट ने 43 रन की पारी खेली। इनके अलावा डंकली ने 29 रन, एक्लेस्टोन ने 31 रन और कार्लोटे डीन ने नाबाद 24 रन बनाए। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा, हरलीन देओल ने एक-एक जबकि दिप्ती शर्मा ने दो विकेट लिए।