Hayley Matthews के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता वेल्श फायर, साउदर्न ब्रेव के काम ना आया Smriti Mandhana का अर्धशतक
साउदर्न ब्रेव महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ठोस शुरुआत की। टैमी ब्यूमोंट और हेली मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। टैमी ब्यूमोंट 26 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि हेली मैथ्यूज ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 05 Aug 2023 07:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। द हंड्रेड महिला लीग (The Hundred Women's League) में शुक्रवार को वेल्श फायर ने साउदर्न ब्रेव को 4 रन से मात दी। वेल्श फायर की इस जीत में हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने अहम रोल अदा किया। हेली ने पहले 38 गेंद पर 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, साउदर्न ब्रेव के लिए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
साउदर्न ब्रेव महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ठोस शुरुआत की। टैमी ब्यूमोंट और हेली मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। टैमी ब्यूमोंट 26 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि, हेली मैथ्यूज ने अर्धशतक जड़ा।
A terrific knock from Smriti Mandhana went in vain!
She scored 70* in 42 balls with 11 fours. Back to back fifties by Mandhana, but her team lost the match by just 4 runs. pic.twitter.com/rQHld7K6ol
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2023
मंधाना ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
लौरा हैरिस ने 20 रन का योगदान दिया। सारा ब्राइस और जॉर्जिया एल्विस क्रमशः नाबाद रहते हुए 21 और 28 रन बनाए। क्लो ट्रायॉन और जॉर्जिया एडम्स को एक-एक विकेट मिला। वेल्श फायर ने तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।इसके जवाब में उतरी साउदर्न ब्रेव ने सधी हुई शुरुआत की। स्मृति मंधाना और डैनी व्याट के बीच पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। डैनी व्याट ने 37 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।