Move to Jagran APP

Hong Kong Sixes: पाकिस्‍तान के बाद UAE ने भारत को रौंदा, रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मिली हार

स्टुअर्ट बिन्नी की 11 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी के बाद भी हांगकांग सिक्सेस के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में UAE ने भारत को 1 रन से रौंदा। इससे पहले पाकिस्‍तान ने भारतीय टीम को पाकिस्‍तान को 6 विकेट से रौंदा था।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 02 Nov 2024 12:37 PM (IST)
Hero Image
स्टुअर्ट बिन्नी की पारी गई बेकार। इमेज- फैनकोड
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टुअर्ट बिन्नी की 11 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी के बाद भी हांगकांग सिक्सेस के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में UAE ने भारत को 1 रन से रौंदा। इससे पहले पाकिस्‍तान ने भारतीय टीम को पाकिस्‍तान को 6 विकेट से रौंदा था। लगातार 2 हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर समाप्‍त हो गया है।

यूएई ने बनाए 130 रन

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी UAE ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने इस ओवर में 4 छक्‍के और 1 चौका लगाया। ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए।

बिन्नी ने 3 विकेट चटकाए

  • यूएई की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर कप्‍तान आसिफ खान गोल्‍डन डक का शिकार हुए।
  • सलामी बल्‍लेबाज खालिद शाह ने 10 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।
  • मुहम्मद ज़ुहैब ने 5 गेंदों पर 17 रन, संचित शर्मा ने 12 रन और आकिफ राजा ने 10 रन बनाए।
  • जहूर खान 11 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 विकेट चटकाए।
  • भरत चिपली और शाहबाज नदीम को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: नेपाल ने किया ये कैसा अजूबा...पहले इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया का 11 रन से बजा दिया बाजा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

भारत की अच्‍छी शुरुआत

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। भरत चिपली ने पहले ही ओवर में 20 रन ठोक दिए। आखिरी गेंद पर वह कैच आउट हुए। दूसरे ओवर में मनोज तिवारी बोल्‍ड हुए। उन्‍होंने 3 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए। कप्‍तान रॉबिन उथप्‍पा ने 10 गेंदों पर 43 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं बिन्नी ने 11 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए। केदार जाधव 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: दीवाली के दिन मायूस हुए फैंस, पाकिस्तान ने भारत को थमाई दिल तोड़ने वाली हार