Harsh Thaker ने पहले गेंदबाजी से किया घायल फिर नाबाद शतक जड़कर दिया जख्म, कनाडा ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से दी मात
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 11वें मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 47.3 ओवर में 197 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए मुन्से और चार्ली टियर ने 61 रन जोड़े। मुन्से 36 रन बनाकर आउट हुए। चार्ली टियर ने 18 रन का योगदान दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग दो 2023-27 के 11वें मैच में कनाडा ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। कनाडा के हर्ष ठाकर के हरफनमौला प्रदर्शन से कनाडा को यह जीत मिली। हर्ष ठाकर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट निकाले। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक जड़ा।
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 11वें मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 47.3 ओवर में 197 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए मुन्से और चार्ली टियर ने 61 रन जोड़े। मुन्से 36 रन बनाकर आउट हुए। चार्ली टियर ने 18 रन का योगदान दिया।
हर्ष ठाकर ने लिए तीन विकेट लिए
इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और कप्तान बेरिंगटन ने कमान संभाली। टीम का स्कोर अभी 124 पर ही पहुंचा था कि ब्रैंडन मैकमुलेन 33 रन बनाकर आउट हो गए। 140 तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने कप्तान बेरिंगटन (30) का भी विकेट खो दिया। इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई। कनाडा की तरफ से हर्ष ठाकर ने तीन विकेट चटकाए। अम्मार खालिद और कप्तान एस जफर को दो-दो विकेट मिले।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद भिड़े कुलदीप-अश्विन, इस वजह से दोनों के बीच हुई मीठी तकरार; वीडियो वायरल