Cricket World Cup League: USA ने नामीबिया को 6 विकेट से रौंदा, मोनांक पटेल रहे जीत के हीरो
Cricket World Cup League आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2023-27 के 25वें मुकाबले में सोमवार को मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए टीम ने नामीबिया को 6 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में यूएसए टीम ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2023-27 के 25वें मुकाबले में सोमवार को मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए टीम ने नामीबिया को 6 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में यूएसए टीम ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। USA के कप्तान मोनांक पटेल ने 72 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जान फ्राइलिन्क ने बनाए 70 रन
नामीबिया की ओर से जान फ्राइलिन्क ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। उनके अलावा जे जे स्मित ने 49, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 27 और लॉफ्टी-ईटन ने 17 रन बनाए। सौरभ नेत्रवलकर, जुआनॉय ड्राईस्डेल और मिलिंद कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। जसदीप सिंह, नोस्टुश केन्जिगे और हरमीत सिंह ने 1-1 शिकार किया।
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar ने योगराज सिंह के 'कोयला' वाले बयान पर किया तगड़ा पलटवार, टीम का 'हीरा' बनकर चटकाए 9 विकेटA comprehensive win for USA over Namibia in their ICC Men's Cricket World Cup League 2 fixture 👏
Catch all the live #CWCL2 action on https://t.co/CPDKNxoJ9v 📺#NAMvUSA 📝: https://t.co/ccFMq5tx5D pic.twitter.com/IiWkQiaZBj
— ICC (@ICC) September 16, 2024
मोनांक पटेल ने बनाए 72 रन
USA की ओर से कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उनके अलावा सैतेजा मुक्कमल्ला ने नाबाद 59 रन, सुशांत मोदानी ने 36 रन, शयान जहांगीर ने नाबाद 21 रन और स्मित पटेल ने 9 रन बनाए। मिलिंद कुमार का खाता तक नहीं खुला। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan संन्यास के बाद फिर मैदान में लौटे, जमकर बहाया पसीना; टी20 लीग में चौके-छक्के की बरसात करने को बेताब