Aus Vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को थमाई करारी हार, 134 रन से दी शिकस्त
Australia Vs South Africa के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराते हुए जीत के लय बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया को अपने दोनों मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
Aus Vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया 134 रन से करारी शिकस्त दी। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए। वहीं, पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 70 रन के अंदर ही टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों को खो दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा को तीन विकेट मिले। केवश महराज, शमसी और मर्को यान्सन को दो-दो विकेट मिले। लुंगी एनगिडी के नाम एक सफलता रही।
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया। क्विंटन डी कॉक ने 106 गेंद पर 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडन मार्करम ने 56 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले।
AUS vs SA की Playing 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 - डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
Aus Vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
साउथ अफ्रीका ने अपनी जीत के लय बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन ही बना सकी।
Australia vs South Africa Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका
मार्को यान्सन ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। स्टार्क ने 27 रन बनाए। पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 143/7, लाबुशेन 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Aus Vs SA Live Score: लाबुशेन और स्टार्क ने संभाली पारी
स्टार्क और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 125/6, लाबुशेन 38 रन और मिचेल स्टार्क 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Aus Vs SA Live Score: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन
केशव महराज ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका दिया। मैक्सवेल पांच रन बनाकर कॉट एंड बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम पूरी तरह से फेल साबित हो रहा। साउथ अफ्रीका ने पूरी तरह से दबाव बना लिया है।
Aus Vs SA Live Score: रबाडा ने दो ओवर में लिए दो विकेट
रबाडा ने पहले स्टीव स्मिथ को LBW आउट किया। स्मिथ को लगा की गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है, लेकिन गेंद तीसरे स्टंप के पास थी। थर्ड अंपायर आउट कररा दिया। इसके बाद जॉश इंग्लिश को क्लीन बोल्ड कर दिया।
Aus Vs SA Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं। दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। मार्श ने 7 रन बनाए। वॉर्नर 13 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर हैं।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 36/2
Australia vs South Africa Live Score: ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने ठोस शुरुआत की है। बिना विकेट खोए वॉर्नर और मिचेल मार्श संभल कर खेल रहे हैं।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 16/0
Aus Vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की पारी समाप्त
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए। आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने मात्र 1 रन दिया और दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली जीत के लिए 312 रन बनाने हैं। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खराब फील्डिंग देखने को मिली।
Australia vs South Africa Live Score: दो ओवर का मैच बचा
यान्सन और मिलर साउथ अफ्रीका के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश कर रहे। पैट कमिंस ने 48वें ओवर में कमिंस को एक सिक्स और एक चौका जड़ा।
48 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 296/5
Aus Vs SA Live Score: मार्करम और क्लासेन लौटे पवेलियन
अर्धशतक बनाने के बाद एडन मार्करम को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। हेजलवुड ने हेनरी क्लासेन को आउट किया। दो ओवर में साउथ अफ्रीका के दो सेट बल्लेबाजों का विकेट खोया। मिलर और मार्को यान्सन क्रीज पर हैं।
44.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 267/5
AUS Vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका बड़े स्कोर की तरफ बढ़ी
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 40 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। प्रोटियाज टीम ने बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी के ओवरों में रन रेट अन्य टीमों से सबसे बेहतर है। वो 8.8 रन रेट से रन बनाते हैं। इस समय क्रीज पर हेनरिच क्लासेन और एडेन मार्करम क्रीज पर जमे हुए हैं।
40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 232/3। एडेन मार्करम 36* और हेनरिस क्लासेन 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Aus Vs SA Live Score: शतक बनाकर आउट हुए डी कॉक
मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका दिया। क्विंटन डी कॉक 109 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। हेनरी क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
35 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 197/3
Aus Vs SA Live Score: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक
क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक जड़ा। पैट कमिंस के ओवर में सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया।
30.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 174/2
Aus Vs SA Live Score: साउथ अफ्रीक का गिरा दूसरा विकेट
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा है। जम्पा ने रासी वैन डूर डुसेन को शॉन एबट के हाथों कैच करवाया। एडन मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
Aus Vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को पहला झटका टेंबा बावुमा के रूप में लगा
साउथ अफ्रीका को पहला झटका कप्तान टेंबा बावुमा के रूप में लगा। बावुमा 55 गेंदों पर 35 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के शिकार बने। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बावुमा कैच आउट हुए। उनका कैच डेविड वॉर्नर ने लिया। बावुमा के बाद बल्लेबाजी करने रासी वान डर डुसैन आए।
Aus Vs SA Live Score: सलामी बल्लेबाजों ने 100 रन की जड़ी साझेदारी
क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावुमा के बीच 18वें ओवर में शतकीय साझेदारी बनी। 18 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए 100 रन बनाए।
Aus Vs SA Live Score: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा अर्धशतक
क्विंटन डी कॉक ने 51 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। 16वें ओव की अंतिम गेंद पर डी कॉक ने अर्धशतक जड़ दिया है।
Aus Vs SA Live Score:15 ओवर में सलामी बल्लेबाजों ने जोड़ी 80 रन की साझेदारी
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक मजबूत शुरुआत दी है। 15 ओवर की समाप्ति के बाद प्रोटियाज ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए।
AUS vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की शानदार शुरुआत
क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई है। प्रोटियाज टीम ने पहला पावरप्ले अपने नाम कर लिया है। पैट कमिंस ने पारी का 10वां ओवर किया, जिसमें 7 रन बने।
10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 53/0। क्विंटन डी कॉक 30* और टेंबा बावुमा 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है। क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावुमा ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लेने नहीं दिया है। दोनों ओपनर्स संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23/0। क्विंटन डी कॉक 18* और टेंबा बावुमा 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs SA Live Score: जोश हेजलवुड का शानदार ओवर
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का दूसरा ओवर करने आए। टेंबा बावुमा ने पांच गेंदें डॉट खेली, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए थे। इस ओवर में कुल 2 रन बने।
2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6/0। टेंबा बावुमा 4* और क्विंटन डी कॉक 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेंबा बावुमा की जोड़ी पारी की शुरुआत करने आई। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का पहला ओवर किया। इस ओवर में चार सिंगल आए।
1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4/0। क्विंटन डी कॉक 2* और टेंबा बावुमा 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
AUS vs SA Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
Aus Vs SA Match Score: दक्षिण अफ्रीका ने किया एक बदलाव
दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। बावुमा ने कहा कि गेराल्ड कोएत्जे की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है।
Australia vs South Africa Live: ऑस्ट्रेलिया ने किए दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है, जो कैमरन ग्रीन की जगह लेंगे। वहीं एलेक्स कैरी की जगह जोश इंग्लिस को जगह दी गई है।
Aus Vs SA Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Aus Vs SA Live Score: शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। उसने 2019 वर्ल्ड कप में लगातार दो शिकस्त झेली थी और इस विश्व कप में भारत के खिलाफ पहला मैच गंवाया। अगर आज भी ऑस्ट्रेलिया हारा तो पहला मौका होगा जब विश्व कप इतिहास में कंगारू टीम लगातार चार मैच हारेगी। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगी।
Aus Vs SA Live: क्या स्टोइनिस की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अब पूरी तरह फिट हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि स्टोइनिस की आज प्लेइंग 11 में वापसी होगी या नहीं। अगर स्टोइनिस प्लेइंग 11 का हिस्सा बने तो किस खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा। कुछ ही देर में इस बारे में तस्वीर साफ हो जाएगी।
World Cup 2023 Live: हेड टू हेड में कौन है आगे
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 104 वनडे खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 50 और प्रोटियाज ने 54 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला और 3 मैच टाई रहे।
Aus Vs SA Match Today: दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार शुरुआत
टेंबा बावुमा के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार शुरुआत की थी। प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम के वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाए और फिर मैच 102 रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीका की कोशिश अपनी विजयी लय को बरकरार रखने की होगी।
Australia vs South Africa Live: ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
Aus Vs SA Live: लाइव कवरेज में आपका स्वागत है
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी।