ENG vs NZ Highlights: डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, धमाकेदार जीत के साथ न्यूजीलैंड ने किया वर्ल्ड कप 2023 का आगाज
ENG vs NZ Match Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। इंग्लिश टीम से मिले 283 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ENG vs NZ Match Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। इंग्लिश टीम से मिले 283 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 152 और रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाई और इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 282 रन लगाए थे। टीम की तरफ से जो रूट ने 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान बटलर ने 43 रन का योगदान दिया।
ENG vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का धमाकेदार जीत से आगाज
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। इंग्लैंड से मिले 283 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने 36.2 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया है। रचिन रविंद्र 123 और डेवोन कॉनवे 152 रन बनाकर नाबाद रहे।
ENG vs NZ Live Score: कॉनवे के 150 रन पूरे।
डेवोन कॉनवे ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड के हाथ से फिसलती हुई जीत
34 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 245 रन लगा दिए हैं। डेवोन कॉनवे 120 और रचिन रविंद्र 117 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: रचिन रविंद्र ने पूरा किया शतक
रचिन रविंद्र ने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। रचिन वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
ENG vs NZ Live Score: कॉनवे ने ठोका शतक
डेवोन कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक जड़ा दिया है। बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे ने 83 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की है।
ENG vs NZ Live Score: अहमदाबाद में दिल जीत रहे रचिन-कॉनवे
क्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे। इंग्लैंड जैसी टीम का बॉलिंग अटैक इन दोनों बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दे रहा है। जीत यहां से न्यूजीलैंड की पक्की दिख रही है।
ENG vs NZ Live Score: रचिन रविंद्र और कॉनवे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी
21 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 162 रन लगा दिए हैं। डेवोन कॉनवे 88 और रचिन रविंद्र 73 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: रविंद्र-कॉनवे के बीच शतकीय साझेदारी पूरी
15 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 121 रन लगा दिए हैं। डेवोन कॉनवे 62 और रचिन रविंद्र 58 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: रचिन रविंद्र का अर्धशतक पूरा
रचिन रविंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमाल की बल्लेबाजी इस युवा बल्लेबाज की तरफ से।
ENG vs NZ Live: अर्धशतक के करीब कॉनवे-रविंद्र
11 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 92 रन लगा दिए हैं। रचिन रविंद्र 47 और डेवोन कॉनवे 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live: रचिन रविंद्र मचा रहे तबाही
8 ओवर का खेल हो चला है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 63 रन लगा दिए हैं। रचिन रविंद्र 38 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों का सामना किया है।
ENG vs NZ Live Score: बोल रहा रचिन रविंद्र का बल्ला
मार्क वुड के ओवर में रचिन रविंद्र ने 17 रन कूटे हैं। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे रविंद्र का बल्ला जमकर बोल रहा है।
ENG vs NZ Live Score: 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 19/1
4 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं। रचिन रविंद्र 8 और डेवोन कॉनवे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live: विल यंग जीरो पर आउट
सैम करन ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विल यंग को पवेलियन की राह दिखा दी है। यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
ENG vs NZ Live: कॉनवे ने पहले ओवर में ही खोले हाथ
डेवोन कॉनवे ने पहले ओवर में ही दो जोरदार चौके समेत कुल 10 रन बटोरे है। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी हुई है।
ENG vs NZ Live: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
न्यूजीलैंड की पारी का आगाज करने के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। पहला ओवर क्रिस वोक्स फेंक रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड की पारी समाप्त
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए। जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैट हेनरी को तीन विकेट मिले। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंनटर को दो विकेट मिले।
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड का गिरा 9वां विकेट
इंग्लैंड की पारी का 9वां विकेट गिर गया। मैट हेनरी ने सैम करन को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। मार्क वुड बल्लेबाज करने आए हैं।
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड का गिरा आठवां विकेट
मिचेल सैंटनर ने क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। वोक्स ने 11 रन बनाए।
45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 250/8
ENG vs NZ Live Score: शतक से चूके जो रूट
सेट बल्लेबाज जो रूट शतक से चूक गए। ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। रूट 77 रन बना कर आउट हुए।
41.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 232/7
ENG vs NZ Live Score: लियम लिविंगस्टन लौटे पवेलियन
ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को छवीं सलता दिलाई। लियम लिविंगस्टन को आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। लिविंगस्टन 20 रन ही बना सके।
40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 224/6 , जो रूट 74 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: शतक की ओर जो रूट
इंग्लैंड के जो रूट शतक की ओर बढ़ रहे हैं। संभल कर खेलते हुए वह 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। लियम लिविंगस्टन उनका साथ दे रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: बटलर चले पवेलियन
मैट हेनरी ने जॉस बटलर की आतिशी पारी का अंत कर दिया है। बटलर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। इंग्लैंड की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है।
ENG vs NZ Live Score: 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 179/4
इंग्लैंड ने चार विकेट जल्द गंवाने के बाद वापसी की है। जो रूट और जोस बटलर ने टीम को मैच में वापसी करवाई है। बटलर भी अर्धशतक के करीब हैं।
ENG vs NZ Live Score: जो रूट ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने अर्धशतक जड़ दिया। रूट ने 57 गेंद पर 50 बनाए। कप्तान बटलर तेजी से रन बना रहे हैं।
30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 166/4 , जो रूट 50 और बटलर 30 रन बनाकर खेल रहे।
ENG vs NZ: इंग्लैंड का स्कोर पहुंचा 150
इंग्लैंड का स्कोर 150 पहुंच गया है। बटलर और जो रूट संभल कर खेल रहे है। रचिन रविंद्र के ओवर में 11 रन बने।
27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 150/4, जो रूट 46 और बटलर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड की पारी के 25 ओवर समाप्त
इंग्लैंड की पारी के 25 ओवर समाप्त हो गए हैं। अभी तक दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल रहे हैं। इंग्लैड ने चार विकेट गंवा दिए हैं। एक विकेट तेज गेंदबाज ने ली है। तीन विकेट स्पिनर्स ने ली है। रूट अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 139/4
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड का गिरा चौथा विकेट
इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। मोईन अली 11 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने मोईन को पवेलियन भेजा।
23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 125/4, जो रूट 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live Score: 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर
19 ओवर समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने 109 रन बना लिए हैं। जो रूट 28 रन बनाकर खेल रहे। मोईन अली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने अभी तक बढ़िया रोल प्ले किया है।
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड का गिरा तीसरा विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। रचिन रवींद्र के ओवर की तीन गेंदों पर हैरी ब्रुक ने दो चौके और एक सिक्स लगाया। चौथी गेंद पर हैरी आउट हो गए। मोईन अली बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 94/3
ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट
न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता मिली। सैंटनर ने जॉनी बेयरस्टो को चलता किया। लॉन्ग ऑफ पर मिचेल ने गजब का कैच पकड़ा।
ENG vs NZ Live: बेयरस्टो खेल रहे शानदार पारी
12 ओवर का खेल हो चुका है। इंग्लैंड ने उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए जबकि उसे पावरप्ले में दो से तीन विकेट की उम्मीद थी। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर जमे हुए हैं।
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 61/1। जॉनी बेयरस्टो 32* और जो रूट 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live: मैट हेनरी ने किया डेविड मलान का शिकार
न्यूजीलैंड को आठवें ओवर में दिन की पहली सफलता मिली। मैट हेनरी ने चौथी गेंद पर डेविड मलान को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया। हेनरी की गेंद पर ड्राइव खेलने के लालच में मलान के बल्ले से गेंद लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई। डेविड मलान ने 24 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाए।
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41/1। जॉनी बेयरस्टो 24* और जो रूट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
WC 2023 ENG vs NZ Live: इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है। इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की और कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा रखा है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले ओवर में कुटाई के बाद दमदार वापसी की और अगली 18 गेंदों में ज्यादा बाउंड्री नहीं खर्च की।
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21/0। जॉनी बेयरस्टो 12* और डेविड मलान 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live: मैट हेनरी का मेडन ओवर
मैट हेनरी न्यूजीलैंड के लिए पारी का दूसरा ओवर करने आए। हेनरी ने डेविड मलान को शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया। यह ओवर मेडन रहा।
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12/0। जॉनी बेयरस्टो 11* और डेविड मलान 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NZ Live: बेयरस्टो की तूफानी शुरुआत
ट्रेंट बोल्ट पारी का पहला ओवर करने आए। जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में छक्का जमाया। पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो ने शानदार ड्राइव लगाकर चौका जमाया। इस ओवर में 12 रन बने।
1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12/0। जॉनी बेयरस्टो 11* और डेविड मलान 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
WC 2023 ENG vs NZ Live: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।
ENG vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
ENG vs NZ Live Score: जोस बटलर ने क्या कहा
हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी सीरीज अच्छी रही और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। बेन स्टोक्स दर्द के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा एटकिंसन और डेविड विली भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
World cup 2023 ENG vs NZ Live: टॉम लैथम ने टॉस के बाद क्या कहा
पिच अच्छी नजर आ रही है और हमें बाद में बल्लेबाजी करने में मदद मिल सकती है। वर्ल्ड कप से पहले कोई भी सीरीज महत्वपूर्ण होती है। केन विलियमसन पूरी तरह ठीक नहीं है और उनकी प्रगति अच्छी हो रही है। लोकी फर्ग्यूसन को दर्द और वो भी नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा ईश सोढ़ी और टिम साउथी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
ENG vs NZ Live: न्यूजीलैंड बना टॉस का बॉस, गेंदबाजी चुनी
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ENG vs NZ Live: कौन मारेगा आज बाजी
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तीसरी बार वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच खेल रहे हैं।
1983 - द ओवल, इंग्लैंड ने 106 रन से जीता मैच
1996 - अहमदाबाद, न्यूजीलैंड ने 11 रन से जीता मैच
2023 - कौन बनेगा विजेता?
ENG vs NZ Head to Head Live: दोनों टीमों के बीच वनडे के आंकड़ें
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने 44 मैच जीते हैं। चार मैचों के नतीजे नहीं निकले जबकि तीन मुकाबले टाई रहे हैं।
WC 2023 ENG vs NZ Live: चोटिल खिलाड़ियों से चिंतित दोनों खेमे
न्यूजीलैंड की टीम अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउथी के बिना पहला मैच खेलेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम को इस मैच में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की सेवाएं नहीं मिल रही हैं।
ENG vs NZ Live: स्वागत है
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है।