IND vs AFG Highlights: रोहित-कोहली के तूफान में उड़ी अफगानिस्तान की चुनौती, भारतीय टीम ने दिल्ली में 8 विकेट से मारा मैदान
IND vs AFG HighlightsI: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। अफगानिस्तान से मिले 273 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 35 ओवर में हासिल किया।
IND vs AFG Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। अफगानिस्तान से मिले 273 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 35 ओवर में हासिल किया।
रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 84 गेंदों पर 131 रन की यादगार पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन ने 47 रन का योगदान दिया।
इससे पहले अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 272 रन लगाए। टीम की तरफ से हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन की शानदार पारी खेली, तो उरमजाई ने 62 रन जड़े।
India vs Afghanistan Live Score: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
विराट कोहली ने चौका जड़ते हुए भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी है। टीम इंडिया ने 273 रन के लक्ष्य को महज 35 ओवर में हासिल कर लिया है।
IND vs AFG Live Score: कोहली का अर्धशतक पूरा
विराट कोहली ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है।
India vs Afghanistan Live Score: 30 ओवर बाद भारत 237/2
30 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 237 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 37 और श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Afghanistan Live Score: रोहित चले पवेलियन
84 गेंदों पर खेली गई 131 रन की रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत राशिद खान ने कर दिया है। भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है।
India vs Afghanistan Live Score: रोहित मचा रहे तबाही
राशिद खान के ओवर में रोहित शर्मा ने हाथ खोलते हुए दो चौके और एक छक्का जमाया। हिटमैन 129 पर पहुंच गए हैं और भारत का स्कोर 194 हो गया है।
India vs Afghanistan Live Score: 21 ओवर बाद भारत 171/1
21 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 110 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Afghanistan Live Score: ईशान किशन चले पवेलियन
156 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया है। ईशान किशन 47 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं।
India vs Afghanistan Live Score: रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। इसके साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित ने अपनी सेंचुरी 63 गेंदों में पूरी की है।
India vs Afghanistan Live Score: 17 ओवर बाद भारत 140/0
17 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन लगा दिए हैं। रोहित 95 रन पर पहुंच गए हैं, जबकि ईशान 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Afghanistan Live Score: शतक के करीब रोहित
15 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 130 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा अपने शतक से महज 8 रन दूर हैं और 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। ईशान किशन ने भी 31 रन जड़ दिए हैं।
India vs Afghainstan Live Score: भारत के 100 रन पूरे
रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने महज 12 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। रोहित अपने शतक की तरफ बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं।
India vs Afghanistan Live Score: 9 ओवर का भारत 87/0
9 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 87 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है और वह महज 38 गेंदों पर 71 रन कूट चुके हैं।
India vs Afghanistan Live Score: रोहित का तूफानी अर्धशतक
रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित आज किसी से भी नहीं रुक रहे हैं और अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक उनके आगे बेबस नजर आ रहा है।
India vs Afghanistan Live Score: अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी महज 6.1 ओवर में पूरी हो गई है। रोहित बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं और उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।
India vs Afghanistan Live Score: बोल रहा कप्तान रोहित का बल्ला
फारूकी के ओवर से रोहित शर्मा ने एक छक्के और दो चौके समेत कुल 14 रन बटोरे हैं। पांच ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 37 रन लग चुके हैं। रोहित शर्मा महज 20 गेंदों पर 31 पर पहुंच गए हैं।
India vs Afghanistan Live Score: टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया। रोहित शर्मा का बल्ला बोल रहा है। 4 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 23 रन लगा दिए हैं। रोहित 17 और ईशान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Afghanistan Live Score: 2 ओवर के बाद भारत 7/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 7 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो ईशान किशन का खाता खोलना अभी बाकी है।
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने बनाए 272 रन
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने 80 रन बनाए। वहीं, ओमरजाई ने 60 रन की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह को चार विकेट मिले। हार्दिक के नाम दो विकेट रहे।
IND vs AFG Live Score: एक ही ओवर में गिरे दो विकेट
बुमराह ने एक ही ओवर में अफगानिस्तान को दो बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई। पहले कप्तान शहीदी और उसके बाद मोहम्मद नबी को आउट किया।
45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 235/7
IND vs AFG Live Score: शहीदी हुए आउट
अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी को कुलदीप यादव ने आउट किया। वह 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान बड़े स्कोर की तरफ
हशमतउल्लाह शहीदी शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। 41वें ओवर में मात्र 3 रन बने। शहीदी 71 रन बना चुके हैं। मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 214/4
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका
हार्दिक पांड्या ने ओमरजाई को क्लीन बोल्ड कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। धीमी गति की लेंथ गेंद पर ऑफ स्टंप के करीब गिरने के बाद अंदर आई, ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर जाकर लगी। ओमरजाई और शहीदी के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई। नबी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 189/4
IND vs AFG: कुलदीप के ओवर में लगा सिक्स
34वें ओवर में ओमरजाई ने शानदार गंगनचुंबी सिक्स लगाया। दोनों बल्लेबाजों की निगाहें जम चुकी हैं। शहीदी और ओमरजाई छोटी गेंद पर बड़ा प्रहार कर रहे हैं।
IND vs AFG Live Score: शहीदी का भी अर्धशतक पूरा
हशमतउल्लाह शहीदी ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ओमरजाई पहले ही अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। शहीदी ने हार्दिक के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। 33वें ओवर में 12 रन बने।
33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 173/3, हशमतउल्लाह शहीदी 56 और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 51 रन बनाकर क्रीज पर
IND vs AFG Live Score: ओमारजाई का अर्धशतक
अफगानिस्तान बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। अभी तक भारत को तीन ही विकेट मिले हैं। स्पिनर्स और तेज गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं। ओमारजाई ने अर्धशतक जड़ दिया है।
32 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 161/3
IND vs AFG Live Score: ओमारजाई और शहीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद ओमारजाई और शहीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। ओमारजाई अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। शहीदी भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 147/3, ओमारजाई-46 और शहीदी-35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की तेज बल्लेबाजी
ओमारजाई और शहीदी ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर तेजी से बढ़ा रहा हैं। ओमारजाई 30 और शहीदी 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
27 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 121/3
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर- 100/3
अफगानिस्तान ने 100 का आंकड़ा छू लिया है। ओमारजाई और शहीदी पारी को संभालने में लगे हुए हैं। भारतीय स्पिनर्स अटैक कर रहे हैं। कुलदीप और जडेजा विकेट की तलाश में हैं।
24 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 100/3 , ओमारजाई 12, शहीदी 24 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान दबाव में
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अफगानिस्तान पर दबाव है। अजमतउल्लाह ओमरजाई और हशमतउल्लाह शहीदी संभल कर खेल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को अटैक पर लगा दिया है।
19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 82/3
IND vs AFG Live Score: रहमत शाह भी लौटे पवेलियन
शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। अफाानिस्तान को तीसरा झटका लगा है। रहमत ने 16 रन बनाए। ओमरजाई बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 66/3
IND vs AFG Live Score: शार्दुल का शानदार कैच
हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। रहमानउल्लाह गुरबाज को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया। 63 रन पर दूसरा विकेट गिरा। गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हुए।
13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 63/2
IND vs AFG Live: ठाकुर का महंगा ओवर
शार्दुल ठाकुर अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। रहमत शाह की शुरुआती तीन गेंदें डॉट रही। चौथी गेंद पर शाह ने अच्छा पुल शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की। फिर ठाकुर ने फुलटॉस गेंद डाली, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया। ठाकुर ने वाइड गेंद डाली तो फ्री हिट जारी रही। ठाकुर ने गजब की वापसी की और रहमत शाह सिंगल ही ले पाए। इस ओवर में सात रन बने।
12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 58/1। रहमानउल्लाह गुरबाज 21* और रहमत शाह 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान 50 रन के पार
हार्दिक पांड्या अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कोई जोखिम नहीं उठाया और ओवर में 3 रन बनाए।
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 51/1। रहमानउल्लाह गुरबाज 21* और रहमत शाह 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: गुरबाज ने जड़ा मैच का पहला सिक्स
गेंदबाजी में फिर से बदलाव। मोहम्मद सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी आक्रमण पर आए। ठाकुर ने शुरुआती तीन गेंदें डॉट डाली। चौथी गेंद पर गुरबाज ने वाइड लांग ऑन की दिशा में शानदार छक्का जड़ा। इस ओवर में 6 रन बने।
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 48/1। रहमानउल्लाह गुरबाज 20* और रहमत शाह 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
World Cup 2023 Live: पांड्या के ओवर में बने 5 रन
गेंदबाजी में परिवर्तन। जसप्रीत बुमराह की जगह हार्दिक पांड्या आए। रहमानउल्लाह गुरबाज ने दूसरी गेंद पर बढ़िया पंच खेलकर बाउंड्री जमाई। गुरबाज ने प्वाइंट और कवर्स के बीच से शानदार चौका निकाला। इस ओवर में 5 रन बने।
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 42/1। रहमानउल्लाह गुरबाज 14* और रहमत शाह 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Afghanistan Live: रहमत शाह ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाई
मोहम्मद सिराज अपने स्पेल का चौथा ओवर करने आए। पहली गेंद पर गुरबाज ने पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया। सिराज ने चौथी गेंद बाउंसर डाली, जिस पर रहमत शाह हैरान रह गए। सिराज ने खेल भावना दिखाते हुए शाह का हाल जाना और फिर फिस्ट बम करके अपने गेंदबाजी मार्क पर लौटे। आखिरी गेंद पर रहमत शाह ने खूबसूरत कवर ड्राइव के सहारे बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 5 रन बने।
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 37/1। रहमत शाह 4* और रहमानउल्लाह गुरबाज 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: बुमराह ने किया जदरान का शिकार
जसप्रीत बुमराह पारी का सातवां ओवर करने आए। इब्राहिम जदरान ने पहली गेंद पर स्लिप के पास से चौका जमाया। दो गेंदें डॉट कराने के बाद बुमराह ने विकेट कमाया। बुमराह ने गुड लेंथ स्पॉट से आउट स्विंग डाली, जो जदरान के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई। केएल राहुल ने आसान कैच लपका। इब्राहिम जदरान ने 28 गेंदों में चार चौके की मदद से 22 रन बनाए। इब्राहिम के बाद रहमत शाह क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 32/1। रहमानउल्लाह गुरबाज 9* और रहमत शाह 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: गुरबाज ने खोले हाथ, जमाई दो बाउंड्री
मोहम्मद सिराज अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। इब्राहिम जदरान ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। फिर तीसरी गेंद पर गुरबाज ने शानदार कवर ड्राइव जमाकर बाउंड्री हासिल की। आखिरी गेंद पर गुरबाज ने एक और शानदार बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 9 रन बने।
6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 32/0। रहमानउल्लाह गुरबाज 9* और इब्राहिम जदरान 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: बुमराह की कड़क गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। इब्राहिम जदरान को शुरुआती चार गेंदों में बुमराह ने काफी परेशान किया। पांचवीं गेंद पर जदरान ने हल्के हाथों से लेग साइड में शॉट खेलकर तेजी से सिंगल लिया। इस ओवर में एक रन बना।
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 19/0। इब्राहिम जदरान 17* और रहमानउल्लाह गुरबाज 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live score: जदरान ने जमाई दो आकर्षक बाउंड्री
मोहम्मद सिराज पारी का चौथा ओवर करने आए। इब्राहिम जदरान ने पहली गेंद पर मिडविकेट से दूर चौका जमाया। तीसरी गेंद पर जदरान ने शानदार फ्लिक करके दूसरी बाउंड्री हासिल की। चौथी गेंद पर भारतीय टीम ने रिव्यु लिया, लेकिन इसे गंवा दिया क्योंकि पाया कि सिराज की गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। आखिरी गेंद पर जदरान ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 9 रन बने।
4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 18/0। इब्राहिम जदरान 16* और रहमानउल्लाह गुरबाज 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: बुमराह ने डाला किफायती ओवर
जसप्रीत बुमराह पारी का तीसरा ओवर करने आए। बुमराह ने शुरुआती तीन गेंदें डॉट डाली। अगली तीन गेंदों में बल्लेबाजों ने तीन सिंगल लिए। इस तरह ओवर में 3 रन बने।
3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9/0। इब्राहिम जदरान 7* और रहमानउल्लाह गुरबाज 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live Score: जदरान ने जमाई मैच की पहली बाउंड्री
मोहम्मद सिराज ने पारी का दूसरा ओवर डाला। इब्राहिम जदरान ने चौथी गेंद पर मिड ऑफ के पास से शानदार चौका लगाया। आखिरी गेंद पर जदरान ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 5 रन बने।
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6/0। इब्राहिम जदरान 5* और रहमानउल्लाह गुरबाज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: बुमराह की शानदार शुरुआत
जसप्रीत बुमराह ने भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। बुमराह ने तीसरी गेंद वाइड डाली, जिसके साथ अफगानिस्तान का खाता खुला। अगली गेंद बेहतरीन इनस्विंग के साथ बुमराह ने गुरबाज को चौंकाया। इस ओवर में एक रन आया।
1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1/0। रहमानउल्लाह गुरबाज 0* और इब्राहिम जदरान 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AFG Live: दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए स्टेडियम में मौजूद
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चंद लम्हों में शुरू होगा। दोनों टीमें इस समय राष्ट्रगान के लिए मैदान पर खड़ी हुई हैं।
IND vs AFG Live: रोहित शर्मा ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने कहा कि वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने पर ध्यान दे रहे थे क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान ध्यान दिया कि ओस आती है। पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, बस गेंदबाजों को बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। पिछले मैच से काफी विश्वास मिला। कोहली और राहुल ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वो शानदार थी। हमने एक बदलाव किया है। रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान के कप्तान ने क्या कहा
हाशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि यह अच्छी पिच है। अगर उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया तो उनके पास लक्ष्य की रक्षा करने के लिए अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। आज हमारी कोशिश दमदार प्रदर्शन करके शानदार वापसी करने की होगी। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND vs AFG Live: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमारजाई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
IND vs AFG Live: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
IND vs AFG Live: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने बुधवार को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी है।
IND vs AFG Live: हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान
ज्यादा जश्न नहीं बनाया। जब मैं सोकर उठा, मेरे बेटे ने मुझे गिफ्ट के रूप में बोर्ड दिया, जो उसने कुछ दिन पहले बनाया था। तो मेरे लिए अच्छा सरप्राइज रहा। टीम के साथियों ने बर्थडे की शुभकामनाएं दी। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हमने दबाव बनाया, सही क्षेत्र में गेंदें डाली और परिस्थितियों को अपने हिसाब से फायदा उठाया। जब हमने जल्दी विकेट गंवाए तो दबाव में थे, लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली को श्रेय देना होगा कि उन्होंने दबाव को अच्छी तरह सोख लिया। आज मेरी ऊंगली ठीक लग रही है। मेरी जिंदगी में पहली बार इस तरह चोट लगी, जहां मैं ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाया और खून निकला। मगर अब यह ठीक है। देखना होगा कि आज मैं कैसे गेंदबाजी और फील्डिंग करता हूं। वहां सिर्फ एक घाव है, जो ठीक है। हमसे उम्मीदें ज्यादा हैं और आप यहां उत्साह देख सकते हैं। हमारे लिए घर में इतने प्यार और लगाव के बीच वर्ल्ड कप खेलना सौभाग्य की बात है।
IND vs AFG Live: क्या सूर्या को मिलेगा मौका
श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन खराब रहा था। अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में क्या भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका देगी? वैसे, भारतीय टीम के रवैये को देखते हुए इसकी उम्मीदें कम लगती है, लेकिन फिर भी देखना दिलचस्प होगा कि बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं।
IND vs AFG Live: हार्दिक पांड्या अपने बर्थडे पर करना चाहेंगे धमाल
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज बर्थडे है। हार्दिक पांड्या आज के मैच को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या इस समय गजब के फॉर्म में हैं और आज के दिन को खास बनाते हुए शानदार प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे।
IND vs AFG Live: नवीन उल हक और विराट कोहली की जंग देखने में आएगा मजा
अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच जंग देखने में मजा आएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने यह बयान दिया है। आईपीएल 2023 में कोहली और नवीन उल हक के बीच काफी विवाद हुआ था। अफगानिस्तान के पेसर ने कोहली का मजाक बनाने में कोई मौका नहीं गंवाया। आज मैच में कोहली इसका पूरा बदला लेते हुए नजर आ सकते हैं।
World Cup 2023 Live: पिच से बल्लेबाजों को मदद
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिच से बल्लेबाजों को मिलने की उम्मीद है। यहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया, जहां रिकॉर्ड्स की बाढ़ आई थी।
IND Vs AFG Match Today: आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
भारत और अफगानिस्तान के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए, जिसमें से दो मैच टीम इंडिया ने जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
India Vs Afghanistan Live: दोनों टीमों के पहले मैच का हाल
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। वहीं, अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
IND vs AFG Live: लाइव कवरेज में आपका स्वागत है
हेलो दोस्तों, भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का लाइव एक्शन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि अफगानिस्तान को बड़ा उलटफेर करने के लिए जाना जाता है। भारत और अफगानिस्तान दोनों आज अपना दूसरा मैच खेल रही हैं।