Move to Jagran APP

IND A vs ENG Lions: भारतीय स्पिनर्स के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से की अपने नाम

Ind A vs Eng lions भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड लायंस को तीन मैचों के अनौपचारिक टेस्ट में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच में भारत की तरफ से बल्ले से साई सुदर्शन ने महफिल लूटी जबकि शम्स मुलानी ने गेंद से कमाल किया। भारत के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड लायंस को 134 रन से हार का सामना करना पड़ा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 04 Feb 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
IND A vs ENG Lions: इंडिया-ए टीम ने इंग्लैंड लायंस को 134 रन से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind A vs Eng lions: भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड लायंस को तीन मैचों के अनौपचारिक टेस्ट में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच में भारत की तरफ से बल्ले से साई सुदर्शन ने महफिल लूटी, जबकि शम्स मुलानी ने गेंद से कमाल किया। भारत के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड लायंस को 134 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत द्वारा मिले 403 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड लायंस की टीम 268 रन पर सिमट गई और उसे इस मैच में भी हार झेलनी पड़ी।

IND A vs ENG Lions: इंडिया-ए टीम ने इंग्लैंड लायंस को 134 रन से दी मात

दरअसल, इंडिया-ए टीम ने पहली पारी में 192 रन बनाए। पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 65 रन निकले। उनके अलावा सारांश जैन ने 64 रन की पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड लायंस टीम की तरफ से मैथ्यू पोट ने 6 विकेट लिए और बर्ड्स कैसे ने 4 विकेट हासिल किए।

इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड लायंस ने 199 रन बनाए और 7 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 409 रन का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। साई सुदर्शन ने 117 रन की तूफानी पारी खेली। तिलक वर्मा के बल्ले से 46 रन तो रिंकू सिंह ने 38 रन की पारी खेली। सारांश जैन ने 102 गेंदों पर 63 रन बनाए।

इंग्लैंड लायंस की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने 41 रन से शुरूआत करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह शम्स मुलानी के जाल में फंस गए।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill: ‘मुझे पापा से डांट....’ तूफानी शतक जड़ने के बावजूद भी गिल को आखिर किस बात का है डर? जानें यहां

इस दौरान वह 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उस समय इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 120 रन था, लेकिन टीम ने 20 रन के अंदर तीन और विकेट गंवा दिए। इस तरह इंग्लैंड की टीम के बैटर्स ने भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेके। इस मैच में इंग्लैंड लायंस को 134 रन से हार मिली।

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni Video: एमएस धोनी के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, लकी फैन को मिला मनचाहा गिफ्ट!