भारतीय गेंदबाजों के आगे मजाक बना हांगकांग का बैटिंग ऑर्डर, 34 रन पर सिमटी पूरी टीम, 32 गेंद में मैच फिनिश
IND A Women vs Hong Kong Women एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की गई वुमेंस इमर्जिंग टीम कप के चौथे मुकाबले में भारतीय ए टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। भारतीय ए टीम ने हांगकांग को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 13 Jun 2023 04:42 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND A Women vs Hong Kong Women एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की गई वुमेंस इमर्जिंग टीम कप के चौथे मुकाबले में भारतीय ए टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। भारतीय ए टीम ने हांगकांग को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम 14 ओवर में महज 34 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय ए टीम ने 32 गेंदों में मैच खत्म कर एकतरफा जीत हासिल की।
IND A Women vs Hong Kong Women: भारतीय ए टीम के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरी हांगकांग की टीम
दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की महिला टीम (Hong Kong की सलामी बल्लेबाज नताशा माइल्स 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटी। इसके बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। हांगकांग की तरफ से मारिको हिल (14) रन बनाए जो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रहे।वहीं, भारतीय ए टीम की गेंदबाजी कमाल की रही। श्रेयंका पाटिल ने मैच में 3 ओवर में कुल 2 रन खर्च करते हुए 5 सफलता अपने नाम की। उनके अलावा मन्नत कश्यप और पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, तितास साधु को 1 विकेट मिला।