IND vs AFG Match Report: अफगानी शेर हुए फेल, सूर्यकुमार और गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंदा
अफगानिस्तान टी20 की दमदार टीम है। इस टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसी टीम ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को मात दी थी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ बिल्कुल भी लापरवाही नहीं दिखाई। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। नतीजा ये रहा कि अफगानिस्तान की उलटफेर करने की कोशिश नाकाम रही
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज की शुरुआत दमदार तरीके से की है। टीम इंडिया ने गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए मैच में उलटफेर के लिए मशहूर अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। भारत ने ये मैच 47 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 134 रनों पर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान टी20 की दमदार टीम है। इस टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसी टीम ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को मात दी थी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ बिल्कुल भी लापरवाही नहीं दिखाई। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। नतीजा ये रहा कि अफगानिस्तान की एक और बड़ा उलटफेर करने की कोशिश नाकाम रही।यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर यह दिग्गज होगा भारतीय टीम का हेड कोच, श्रीलंका दौरे से शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल
रोहित-विराट फेल
रोहित शर्मा ने टॉस जीत और बिना सोचे समझे बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बाएं हाथ के गेंदबाज फजलहक फारुकी की गेंद पर वह राशिद खान को कैच दे बेठे। रोहित ने आठ रन बनाए। ऋषभ पंत तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन राशिद ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। पंत ने 11 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए।विराट कोहली ने धीमी शुरुआत की। वह सैट होते दिख रहे थे। लेकिन राशिद खान ने उन्हें अपने जाल में फंसा मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। राशिद ने फिर शिवम दुबे को पवेलिनय की राह दिखाई। दुबे सात गेंदों पर 10 रन बनाए।
सूर्या चमके
भारत का स्कोर 10.5 ओवरों में चार विकेट खोकर 90 रन था। टीम इंडिया की पूरी उम्मीद सूर्यकुमार यादव पर टिकी थीं और सूर्यकुमार ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। सूर्यकुमार ने शानदार अर्धशतक जमाया। ये उनका इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने अमेरिका के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। सूर्यकुमार ने चौके से अर्धशतक पूरा किया और फिर वह आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 28 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। इस पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हार्दिक पांड्या ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए। पांड्या 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा सात रन ही बना सके। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। वह आखिरी गेंद पर आउट हुए। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने तीन विकेट लिए। फारुकी के हिस्से भी तीन सफलताएं आईं। नवीन उल हक के हिस्से एक विकेट आया।