Move to Jagran APP

IND vs AFG 2nd T20I: शिवम-यशस्वी की आंधी में उड़ी अफगान टीम, भारत ने दूसरा T20I जीतकर सीरीज पर किया कब्‍जा

India vs Afghanistan 2nd T20I Match Report इंदौर में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान के दूसरे टी20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया था।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 14 Jan 2024 10:26 PM (IST)
Hero Image
IND vs AFG 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से चटाई धूल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Afghanistan 2nd T20I Match Report: इंदौर में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान के दूसरे टी20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगान टीम की तरफ से गुलबदीन नईब ने 57 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

IND vs AFG 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से चटाई धूल

इंदौर में खेले गए IND vs AFG 2nd टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नईब के बल्ले से सबसे ज्यादा 57 रन निकले। नजीबुल्लाह जादरान ने 23, मुजीब उर रहमान ने 21 और करीम जनात ने 20 रन की पारी खेली।

रहमनुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी ने 14-14 रन बनाए। कप्तान इब्राहिम जादरान 8 रन और अजमतुल्लाह उमरजई 2 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें:IND vs AFG 2nd T20I: इंदौर में भी चमके Shivam Dube, भारत ने अफगानिस्तान को रौंदकर सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

नूर अहमद महज एक रन बना सके। वहीं, फजहलहक फारूकी खाता नहीं खोल पाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। वहीं शिवम दुबे को एक विकेट मिला।

यशस्वी-शिवम के तूफान में उड़ी अफगान की टीम

बता दें कि दूसरे टी20 मैच में भारत के पहले विकेट गंवाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी ने 68 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। शिवम की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया और अफगानिस्तान को पटखनी दी।

विराट कोहली ने 14 महीने बाद टी20 में वापसी करते हुए बनाए 29 रन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 महीने बाद वापसी करते हुए 16 गेंद का सामना करते हुए 29 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 181.25 का रहा। दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। उनके अलावा जितेश शर्मा भी मैच में खाता नहीं खोल पाए।

यह भी पढ़ें:IND vs AFG: अपने ऐतिहासिक मैच में Rohit Sharma गोल्डन डक पर हुए आउट, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड