IND vs AUS 2nd ODI Highlights: भारत ने जीती सीरीज, दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया
India vs Australia update: इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia match) के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत के 400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में शॉर्ट (9) और स्मिथ (0) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेज कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद बारिश आ गई। डीएलएस के तहत ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला।
डेविड वॉर्नर ने तेज खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। उनके आउट होने के बाद भारत पूरी तरह से हावी हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने एक के बाद एक विकेट गंवाए। अंत में 9वें विकेट के लिए हेजलवुड और शॉन ऐबट के बीच 77 रन की साझेदारी हुई। ऐबट ने अर्धशतक जड़ा।
इससे पहले भारत ने शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय साझेदारी की बदौलत 399 रन का स्कोर बनाया। इसमें केएल राहुल ने 51 रन और सूर्यकुमार ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। ईशान ने किशन 31 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों की Playing 11
भारत की प्लेइंग 11- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11- डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन
IND vs AUS 2nd ODI LIVE Score: भारत ने जीती सीरीज
जडेजा ने शॉन ऐबट को क्लीन बोल्ड कर भारत को 99 रन से जीत दिला दी। अश्विन और जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिला।
IND vs AUS Score: ऑस्ट्रेलिया का गिर नौवां विकेट
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 9वें विकेट के लिए शॉन ऐबट और हेजलवुड के बीच 44 गेंद पर 77 रन की पार्टनरशिप हुई। शमी ने हेजलवुड को बोल्ड कर दिया।
IND vs AUS Live Score: जीत से दो कदम दूर भारत
ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिर चुके हैं। भारत जीत से मात्र दो विकेट दूर है। हेजलवुड और ऐबट लड़ाई लड़ रहे हैं।
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 178/8
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: एक ही ओवर में गिरे दो विकेट
अश्विन ने एक ही ओवर में वॉर्नर और जोश इंग्लिश को आउट कर ऑस्ट्रेलिया टीम की आधी टीम पवेलियन भेज दिया।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 102/5
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। इंग्लिश उनका साथ दे रहे।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 100/3
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: दोबारा शुरू हुआ मैच
ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 ओवर में 317 रन बनाने हैं। डेविड वॉर्नर और लाबुशेन पर बड़ी जिम्मेदारी है।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 63/2
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: डीएलएस पद्धति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य
डीएलएस पद्धति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य
40 ओवर में 354 रन
35 ओवर में 328 रन
20 ओवर 230 रन
IND vs AUS 2nd ODI LIVE Score: बारिश के चलते रुका मैच
इंदौर में मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश के चलते मैच रोका गया है। 9वां ओवर समाप्त होने के बाद बारिश ने दस्तक दे दी है।
IND vs AUS Live Score: वॉर्नर और लाबुशेन ने संभाला
दो विकेट जल्द गिरने के बाद वॉर्नर और लाबुशेन ने पारी को संभला है। सभंल कर खेलते हुए दोनों ने 40 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ली है।
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 56/2
IND vs AUS: दो गेंद पर गिरे दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 9 रन बनाए। दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दो सफलता दिलाई। ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा। स्मिथ शून्य पर स्लिप पर पकड़े गए। शुभमन गिल ने कैच पकड़ा।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 10/2,
IND vs AUS live: भारत ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने दमदार बल्लेबाजी के दम पर 400 रन का जीत के लिए लक्ष्य रखा है। भारत के लिए 2 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक और केएल राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़े हैं।
Ind vs Aus Live: सूर्यकुमार यादव का वनडे में लगातार दूसरा अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अपनी पारी में लगातार 4 छक्के भी लगाए।
भारत का स्कोर 47 ओवर के बाद 377 पर 5 विकेट है।
India vs Australia Live Update: केएल राहुल लौटे पवेलियन
केएल राहुल को कप्तान ग्रीन ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। केएल राहुल 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने सूर्यकुमार के साथ 59 रन जोड़े।
भारत का स्कोर 355 पर 5 विकेट है।
IND vs AUS 2nd ODI LIVE Score: सूर्या ने लगाए चार छक्के
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज को लगातार 4 छक्के जड़े हैं। ऐसे में फैंस स्टेडियम में सूर्यकुमार का नाम चिल्लाने लगे। वनडे में सूर्या ने कंगारू गेंदबाजों की रनों की मार दी।
भारत का स्कोर 338 पर 4 विकेट है।
Ind vs Aus Live: गिल हुए आउट
शुभमन गिल के रूप में भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। गिल 104 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट हैं। इसके बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं, जिन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला।
भारत का स्कोर 260 पर 3 विकेट है।
IND vs AUS live score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारत का दूसरा विकेट अय्यर के रूप में गिरा। वे 105 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अय्यर ने एबॉट की गेंद पर छक्का जड़ा, जिससे गेंद सीधा नीचे फील्डर शॉट के हाथों में समा गई।
भारत का स्कोर 216 पर 2 विकेट है।
India vs Australia Live Update: दूसरे विकेट के लिए 200 रन
गिल और श्रेयस अय्यर ने 200 रन जोड़े हैं। उन्होंने सहवाग और गोतम गंभीर के 2011 का वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में दूसरी बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।
भारत का स्कोर 216 पर 1 विकेट है।
IND vs AUS Live update: श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक जड़ा है। उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले वनडे में वापसी का सबूत दिया। उन्होंने 86 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ शतक पूरा किया।
भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद 210 पर 1 वकेट है।
IND vs AUS LIVE: भारत का स्कोर 200 पार
भारत का स्कोर 29 ओवर में 200 रन पार हुआ है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए अब तक 186 रन की साझेदारी की। दोनों अपने शतक से कुछ कदम दूर हैं।
भारत का स्कोर 29 ओवर के बाद 202 पर 1 विकेट है।
India vs Australia 2nd Odi Live match: शतक के करीब गिल और श्रेयस
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली है। दोनों अपने-अपने शतक के करीब है। दोनों बल्लेबाज स्ट्राइक को रोटेट कर रहे हैं। समय-समय पर बाउंड्री लगा रहे हैं। शुरुआत में दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक रहे।
गिल 89 और श्रेयस 90 रन पर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 195 पर 1 विकेट है।
IND vs AUS Live update: दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए शुभमन और श्रेयस ने 109 गेंदों में 150 रन जोड़े हैं। गिल 60 गेंदों पर 76 और क्षेयस 61 पर 76 रन के साथ खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर 169 पर 1 विकेट है।
India vs Australia Live match: बैक टू बैक बाउंड्री
गिल और अय्यर ने इंदौर में कमाल करते हुए लगातार चौके छक्के की बरसात की। दोनों बल्लेबाज गेद को बाउंड्री के पार मार रहे हैं।
भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 163 पर 1 विकेट है।
India vs Australia Live match: अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने आखिरकार वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर ली और अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल 61 के स्कोर पर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 130 पर 1 विकेट है।
India vs Australia Live match: दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े हैं। गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अय्यर अपने अर्धशतक के करीब हैं। अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने की राह पर है।
भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 122 रन पर 1 विकेट है।
India vs Australia 2nd Odi Live match: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा और भारत का स्कोर 100 पार पहुंच गया है। गिल ने ग्रीन को छक्का जड़ते हुए 37 गेंदों में अपना अपर्धशतक पूरा किया। अय्यर भी अपने अर्धशतक के करीब हैं।
भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 111 पर 1 विकेट है।
IND vs AUS Live Score: बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बारिश के बाद फिर पारी की शुरुआत की। गिल अपने अर्धशतक के करीब हैं और 44 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, अय्यर 37 रन पर खेल रहे हैं।
10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 95 रन है।
India vs Australia Live match: बारिश ने डाली खलल
बारिश के कारण मैच को रोका गया है और मैदान पर कवर डाले गए। भारत की पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद डाली गई। इसके बाद मैदान पर बारिश आ गई।
भारत का स्कोर 79 पर 1 विकेट है।
IND vs AUS Live update: दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं। गायकवाड़ का विकेट जल्द गिरने के बाद अय्यर और गिल ने पारी को सभाला। अय्यर ने 20 गेंदों 34 रन और गिल ने 27 गेंदों में 32 रन लगाए हैं।
भारत का स्कोर 79/1 है।
India vs Australia Live match: अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर ने 17 गेंदों में 6 चौके लगाकर 32 रन जड़े हैं। गायकवाड़ का विकेट जल्द गिरने के बाद अय्यर और गिल ने भारत को मजबूती दी। टीम का स्कोर 50 पार पहुंच गया है।
अय्यर 32 और गिल 15 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं।
India vs Australia 2nd Odi Live Score: भारत को लगा पहला झटका
भारत का पहला विकेट गिर गया और गायकवाड़ पवेलियन लौट गए हैं। गायकवाड़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। अब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं और शुभमन गिल उनका साथ निभा रहे हैं।
Ind vs Aus Live: पहली गेंद पर गायकवाड़ ने जड़ा चौका
शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर भारत की पारी का आगाज किया है। गायकवाड़ ने जॉनसन को पहली गेद पर चौका जड़ा है।