IND vs AUS 2nd T20 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
Live IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 2nd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था।
India vs Australia 2nd T20 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे। भारत की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया।
वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टाइनिस को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 191 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टाइनिस ने 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को तीन-तीन विकेट मिले।
IND vs AUS 2nd T20 live score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया
भारत ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 235 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टाइनिस ने 45 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को तीन-तीन विकेट मिले।
IND vs AUS 2nd T20 live score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा नौवां विकेट
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर गया है। अर्शदीप ने एडम जंपा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। भारत शानदार जीत की तरफ आगे बढ़ रहा है।
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 155/9
IND vs AUS 2nd T20 live score: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका
प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉन ऐबट को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। शॉन ऐबट 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर में नाथन एलिस भी पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है।
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 152/8
IND vs AUS 2nd T20 live score: ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। मार्कस स्टाइनिस 45 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार को सफलता मिली। शॉन ऐबट बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
IND vs AUS 2nd T20 live score: डेविड लौटे पवेलियन
टिन डेविड 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। बिश्नोई को तीसरी सफलता मिली। ऋतुराज गायकवाड़ ने कैच पकड़ा। मैथ्यू वेड बल्लेबाजी के लिए आए हैं। स्टाइनिस 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 142/5
IND vs AUS 2nd T20 live score: 12वें ओवर में बने 18 रन
अर्शदीप के ओवर में स्टाइनिस को जीवनदान मिला। तिलक वर्मा से बाउंड्री पर कैच छूटा। अर्शदीप के इस ओवर में 18 रन बने। दो सिक्स लगे। स्टाइनिस 40 और डेविड 31 रन बनाकर खेल रहे।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 131/4
IND vs AUS: 10वें ओवर में बने 22 रन
मुकेश कुमार के ओवर में टिम डेविड ने तूफानी बल्लेबाजी की। पहली तीन गेंद पर तीन चौके लगे। फ्री हिट पर सिक्स जड़ा। आखिरी की तीन गेंद पर सिंगल आए।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 104/4, टिम डेविड और स्टाइनिस दोनों 22 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs AUS 2nd T20 live score: स्मिथ लौटे पवेलियन
भारत को चौथी सफलता मिली। अक्षर पटेल ने मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ को जायसवाल के हाथों कैच करवाया। टिम डेविड और मार्कस स्टाइनिस बल्लेबाजी कर रहे।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 67/4
IND vs AUS 2nd T20 live score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा तीसरा विकेट
अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टाइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं।
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 53/3
IND vs AUS 2nd T20 live score: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका
रवि बिश्नोई ने अपने दूसरे ओवर में पिछले मैच के शतक वीर जोश इंग्लिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। इंग्लिस मात्र 2 रन ही बना सके। मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। स्मिथ 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 43/2
IND vs AUS 2nd T20 live score: रवि बिश्नोई ने भारत को दिलाई पहली सफलता
तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉट को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। शॉट ने 19 रन बनाए।
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 36/1
IND vs AUS 2nd T20I: स्मिथ को मिला जीवनदान
दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मिथ को एक जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ऋतुराज के हाथों कैच छूटा। हालांकि, कैच बहुत मुश्किल था। ऑस्ट्रेलिया तेज शुरुआत की है।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 31/0
IND vs AUS 2nd T20 Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया। वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।
IND vs AUS 2nd T20 Live: आखिरी ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ हुए आउट
नाथन ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया। नाथन की ये तीसरी सफलता रही।
IND vs AUS 2nd T20 Live: 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने फिर बिखेरी चमक
पारी के 19वें ओवर में भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने कमाल का परफॉर्म कर दिया। इस ओवर में रिंकू सिंह ने कुल 25 रन बटोरे। सीन एबॉट की इस ओवर में रिंकू ने जमकर धुनाई की।
IND vs AUS 2nd T20 Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। सूर्या 19 रन बनाकर आउट हुए। नाथन ने स्टोइनिस के हाथों सूर्यकुमार को कैच आउट कराया।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 190/3
IND vs AUS 2nd T20 Live: ऋतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक पूरा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ दिया हैं। गायकवाड़ ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके साथ क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183/2
IND vs AUS 2nd T20 Live: ईशान किशन हुए आउट
अर्धशतक जड़ने के बाद ओपनर ईशान किशन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। 164 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। ईशान पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोनियस की गेंद पर नाथन के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान ईशान ने 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रह।
IND vs AUS 2nd T20 Live: ईशान किशन का अर्धशतक पूरा
ईशान किशन का अर्धशतक पूरा हो चुका है। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 164 रन पहुंच चुका हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (47) और ईशान किशन (52) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs AUS 2nd T20 Live Score: ग्लेन मैक्सवेल की जमकर हुई धुनाई
पारी के 14वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की जमकर धुनाई हुई। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर कुल 23 रन बटोरे और मैक्सवेल को खूब परेशान किया।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/1 रहा
IND vs AUS 2nd T20 Live Score: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 124/1
भारतीय टीम का स्कोर 13 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 124 रन पर पहुंच चुका हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बीच अच्छी साझेदारी बन चुकी है। दोनों ही खिलाड़ी शानदार तरीके से क्रीज पर डटे हुए हैं और दोनों से एक बड़ी पारी की उम्मीदें है।
IND vs AUS 2nd T20 Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 10 रन के पार पहुंच गया है। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ही खिलाड़ी टीम की पारी को संभालने में जुटे हुए हैं।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/1
IND vs AUS 2nd T20 LIVE Score: भारत का गिरा पहला विकेट
भारतीय टीम का पहला विकेट 77 रन के स्कोर पर गिरा। ओपनर यशस्वी जायसवाल 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी नाथन का शिकार बने और एडम जम्पा ने उनका कैच लपका। यशस्वी ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/1
IND vs AUS 2nd T20 LIVE Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
यश्स्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। पारी के चौथे ओवर में चौके और छक्कों की बौछार हुई। ओवर में कुल 24 रन बने।
IND vs AUS 2nd T20 Live Score: भारत की अच्छी शुरुआत
ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। 2 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं। यशस्वी (3) और गायकवाड़ (6) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs AUS 2nd t20 Live Score: यशस्वी-ऋतुराज ने किया पारी का आगाज
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी का आगाज किया।
IND vs AUS 2nd T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा
IND vs AUS 2nd T20 Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी
दूसरे टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान मैथ्यू वेड ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को मौका मिला है।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
IND vs AUS 2nd T20I: क्या कहती है पिच रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम की पिच के बारे में बात करें तो यहां चेज करना आसान होता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मैच जीते हैं तो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 10 बार मैच जीते हैं।
IND vs AUS 2nd T20 live score: पहले मैच में सूर्या ने खेली थी कप्तानी पारी
विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने ईशान किशन के साथ मिलाकर शतकीय साझेदारी निभाई थी। एक बार फिर दर्शकों को एक और कप्तानी पारी की उम्मीद है।