IND vs AUS 4th Test Day 4 Report: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0, भारत के पास 88 रन की बढ़त
IND vs AUS 4th Test Day 4 Highlights: 12 मार्च को अहमदाबाद में खेले गए चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी के चलते पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 12 मार्च को अहमदाबाद में खेले गए चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी के चलते पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस दौरान भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल की। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे।
दरअसल, भारतीय टीम की पहली पारी में दो शतक और एक अर्धशतक देखने को मिले। बता दें कि चौथे दिन के खेल में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए।
वहीं, शुभमन गिल ने पहली पापी में 128 रन की तूफानी पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी विराट कोहली के साथ कमाल की साझेदारी की और अपने बल्ले से 79 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इस पारी में भारत के नौ ही विकेट गिरे, ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और विराट कोहली के आउट होने के बाद 9वें विकेट गिरने पर ही टीम की पारी को समेटा गया। पहली पारी में भारत ने 571 रन बनाए और 91 रनों की बढ़त हासिल की।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया - उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।
IND vs AUS Live Score: चौथे दिन के खेल समाप्त तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाए 3/0
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सधी हुई नजर आई। ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुहनेमैन ने 6 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए। इस वक्त भारतीय टीम के पास 88 रनों की बढ़त बनी हुई है।
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3/0 रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: दूसरे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0
भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने पहला ओवर मेडन डाला। इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके। वहीं, दूसरे ओवर में भी महज 1 रन ही बन सके।
दूसरे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 1/0 रहा।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी शुरू
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। कंगारू टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने के बाद क्रीज पर उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन को ओपनिंग करते हुए देखा जा रहा है। ट्रेविस हेड और मैथ्यू की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
बता दें कि भारतीय पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए अक्षर पटेल का छ्क्का रोकना के चलते उस्मान ख्वाजा अपना पैर मुड़वा बैठे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था।
IND vs AUS Live Score: भारत ने पहली पारी में बनाए 571 रन
भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में नौवां झटका लगा। 179 ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने बड़ा शार्ट जड़ा, लेकिन लाबुशेन ने उनका यह आसान सा कैच लपक लिया और इस तरह किंग कोहली दोहरा शतक जड़ने से चूक गए।
विराट ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 186 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कुल 15 चौके शामिल रहे। हालांकि, टीम की पारी को यही समेटा गया, क्योंकि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते टीम की पारी को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इसके साथ ही भारत ने कुल 91 रनों की बढ़त बना ली है।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली को मिला जीवनदान
पारी के178 ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को जीवनदान मिला। लायन की गेंद पर कोहली ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉर्ट जड़ा था। उस दौरान फील्डिंग में खड़े हैंड्सकोंब कोहली का कैच लपकने के बाद भी ड्रॉप कर बैठे और किंग कोहली को इस तरह जीवनदान मिला।
178 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 571/8 रहा।
IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को लगा आठवां झटका
177 ओवर में विराट कोहली की एक गलती की वजह से उमेश यादव रन आउट हो गए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव बिना खाता खोले ही रन आउट हुए। अब मोहम्मद शमी और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
177 ओवर के बाद भारत का स्कोर 570/8 रहा।
IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को लगा सातवां झटका
पारी के176 ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन के रूप में भारतीय टीम को सातवां झटका लगा। इस गेंद पर अश्विन ने बड़ा शार्ट मारने का प्रयास किया, लेकिन डीप मिडविकेट पर मैथ्यू ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह लाथन को तीसरी सफलता मिली और अश्विन इस दौरान 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
176 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 568/7 रहा।
IND vs AUS Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर 564/6
ड्रिंक्स ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 564 रन पर पहुंच गया है। 175 ओवर डालने आए स्टार्क ने बल्लेबाजों को सिर्फ 4 रन बनाने दिए। इस ओवर तक भारतीय टीम ने 84 रन की बढ़ हासिल कर ली है।
ड्रिंक्स ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर 564/6 रहा।
IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को मिली 80 रन की बढ़त
174 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 80 रन की बढ़त बना ली है। इस ओवर में कुल 3 रन बने। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद आर अश्विन से अब एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें है। वहीं, विराट कोहली अपने दोहरे शतक के करीब है। इस वक्त कोहली 180 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
174 ओवर के बाद भारत का स्कोर 560/6 रहा
IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को गिरा छठा विकेट
भारतीय टीम को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में गिरा। 173 ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर स्टार्क के जाल में फंसे। बैक ऑफ लेंथ गेंद पर अक्षर कवर की तरफ शॉर्ट जड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद की लाइन को मिस किया और बल्ले के अंदरूनी किनारे से गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी और इस तरह अक्षर बोल्ड हुए। इस दौरान अक्षर 113 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर रविंचंद्रन अश्विन आए।
173 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 557/6 रहा।
IND vs AUS 4th Test Live Score: भारत का स्कोर 550 रन के पार
भारतीय पारी के 171 ओवर में अक्षर पटेल ने तीसरी और आखिरी गेंद पर गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने इस आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक मजबूती दी है। विराट कोहली इस दौरान 174 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। इस ओवर के बाद भारतीय टीम ने 550 रनों का आकंड़ा पार कर लिया है। दोनों बल्लेबाजों को तीसरे सत्र तक भारत को 150 रन तक की बढ़त देने की कोशिश रहेगी।
171वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 551/5 रहा।
IND vs AUS Live Score: भारत की बढ़त 50 रन के पार
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन की बढ़त का आकंड़ा पार कर लिया है। पारी के170वें ओवर में विराट कोहली और अक्षर पटेल ने कुल 9 रन बनाए। कोहली और अक्षर की बल्लेबाजी को देख यह कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे सत्र के खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज 150 रन की बढ़त बनाते हुए नजर आ सकते हैं।
170 ओवर के बाद भारत का स्कोर 538/5 रहा।
IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल ने जड़ा दमदार अर्धशतक
भारतीय पारी के 168 ओवर में अक्षर पटेल ने दमदार अर्धशतक जड़ दिया। यह अर्धशतक उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक रहा। अक्षर ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए और वह टीम इंडिया को एक मजबूती देने में किंग कोहली का साथ निभा रहे है।
अक्षर के बल्ले से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज में यह तीसरा अर्धशतक निकला। जहां नागपुर टेस्ट में अक्षर ने 84 रन बनाए, तो वहीं दिल्ली ने उन्होंने 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
167 ओवर के बाद भारत का स्कोर 516/5 रहा। विराट कोहली (168*) और अक्षर पटेल (49*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है
IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम ने बनाई 28 रन की बढ़त
भारतीय पारी के 166 ओवर में ग्रीन द्वारा डाली गई पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने शानदार चौका जमाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने 160 रन पूरे किए। इस ओवर के बाद भारतीय टीम ने बढ़त 28 रन बना ली।
166 ओवर के बाद भारत का स्कोर 508/5 रहा।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली का स्कोर 150 रन के पार
पारी के 164वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने शानदार चौका लगाकर अपने 150 रन पूरे कर लिए है। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 500 रन का आंकड़े को छू लिया। अक्षर पटेल भी अपने अर्धशतक के करीब है।
164 ओवर के बाद भारत का स्कोर 500/5 रहा।
IND vs AUS Live Score: भारत ने की ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबर
भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाए गए 480 रनों की बराबरी कर ली है। विराट कोहली अपने 150 रन के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, अक्षर पटेल भी अपने अर्धशतक के करीब हैं। 162 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 6 रन की बढ़त बना ली है।
162 ओवर के बाद भारत का स्कोर 486/5 रहा।
IND vs AUS Live Score: तीसरे सत्र का खेल शुरू
तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त लेने के करीब है। विराट कोहली और अक्षर क्रीज पर जमे हुए हैं।
160 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 476/5 रहा।
IND vs AUS Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 472/5
भारतीय टीम के नाम दूसरा सत्र भी रहा। टीम की तरफ से विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच कमाल की साझेदारी रही। 158 ओवर में भारतीय बल्लेबाज कुल 3 रन बना पाए। दूसरे सत्र में विराट कोहली ने 1205 दिनों बाद अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा। वहीं केएस भरत और अक्षर पटेल ने कोहली का साथ बखूबी निभाया। टीम इंडिया की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सत्र में एक बढ़ी बढ़त लेने की होगी। हालांकि, यह मैच ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।
चायकाल तक भारतीय टीम का स्कोर 472/5 रहा। विराट कोहली (135*) और अक्षर पटेल (38*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 450 रन के पार
पारी के 153 ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार चौका जमाया। उन्होंने एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट जड़ा। इस ओवर में कुल 8 रन बने। विराट कोहली और अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक मजबूती देने का काम कर रहे है।
153 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 455/5 रहा। विराट कोहली (128*) और अक्षर पटेल (32*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
IND vs AUS Live Score: उस्मान ख्वाजा इंजर्ड होकर गए मैदान से बाहर
पारी के 148 वें ओवर की पहली गेंद में अक्षर पटेल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक बड़ा शॉट खेला। इस दौरान फील्डिंग पर खड़े उस्मान ख्वाजा ने डाइव लगाकर उनका कैच लपकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह गेंद को पकड़ नहीं पाए और बाउंड्री के पार मैदान पर खुद जा गिरे। इस दौरान वह थोड़े असहज नजर आए। उन्हें इस वजह से मैदान से बाहर ले जाया गया। ओवर में कुल 11 रन बने।
148 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 441/5 रहा। विराट कोहली (125*) और अक्षर पटेल (21*) रन बनाकर क्रीज पर टिके है।
IND vs AUS Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक तक भारत का स्कोर 419/5
भारतीय पारी के 145 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 419 रहा। यह ओवर मेडन रहा, जहां लायन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। ड्रिंक्स ब्रेक तक विराट कोहली (110*) और अक्षर पटेल (14*) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे है।
145 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 419/5 रहा। भारतीय टीम को लक्ष्य हासिल करने से 61 रनों से पीछे है।
IND vs AUS live score: कोहली ने नवंबर 2019 के बाद जमाया टेस्ट शतक
विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद टेस्ट शतक जमाया। कोहली ने नाथन लियोन द्वारा किए पारी के 139वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकरअपने करियर का 28वां टेस्ट शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 241 गेंदों में 5 चौके की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक जमाया।
IND vs AUS live score: केएस भरत अर्धशतक से चूके, लियोन ने किया शिकार
नाथन लियोन ने 137वें ओवर में चौथी गेंद पर केएस भरत को आउट करके भारत को पांचवां झटका दिया। लियोन ने भरत को शॉर्ट लेग पर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच आउट कराया। भरत अपना पहला अर्धशतक जमाने से चूके। केएस भरत ने 88 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। अक्षर पटेल क्रीज पर आए।
137 ओवर के बाद भारत का स्कोर 393/5। विराट कोहली 98* और अक्षर पटेल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 480 रन।
IND vs AUS live score: भरत ने की ग्रीन की धुनाई
केएस भरत ने अपना आक्रामक रुख दिखाया है। लंच के बाद कैमरन ग्रीन द्वारा किए पारी के 134वें ओवर में भरत ने लगातार दो छक्के जमाए। फिर उन्होंने नो बॉल पर एक शानदार चौका जमाया। भरत ने पहला छक्का डीप स्क्वायर लेग की दिशा में लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने फाइन लेग के ऊपर से छक्का जमाया। फिर बैकवर्ड प्वाइंट के पास से शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 21 रन बने।
134 ओवर के बाद भारत का स्कोर 386/4। विराट कोहली 92* और केएस भरत 43* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: लंच ब्रेक - भारत के नाम रहा पहला सत्र
भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन का पहला सत्र अपने नाम कर लिया है। रवींद्र जडेजा (28) का विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और केएस भरत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दम निकाला और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इस बीच श्रेयस अय्यर के बारे में बड़ी खबर आई है कि उनका अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करना मुश्किल है। अय्यर ने कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है।
131 ओवर के बाद भारत का स्कोर 362/4। विराट कोहली 88* और केएस भरत 25* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 118 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं।
IND vs AUS live score: कोहली-भरत की अर्धशतकी साझेदारी
विराट कोहली और केएस भरत ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। लंच होने में है और ऐसे में भारतीय टीम ने पहला सत्र अपने नाम कर लिया है। कोहली अपने शतक के सूखे को खत्म करने के बहुत करीब हैं।
131 ओवर के बाद भारत का स्कोर 362/4। विराट कोहली 88* और केएस भरत 25* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: कोहली-भरत के सामने गेंदबाज पस्त
विराट कोहली और केएस भरत के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। दोनों ने अब तक पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर ली है। भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन अभी रन गति काफी धीमी सी नजर आ रही है। हालांकि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही है।
126 ओवर के बाद भारत का स्कोर 343/4। विराट कोहली 80* और केएस भरत 19* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: कोहली-भरत ने संभाला मोर्चा
विराट कोहली और केएस भरत के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। भरत के लिए खुद को साबित करने का यह संभवत: आखिरी मौका है। भरत ने मौजूदा सीरीज में सभी टेस्ट खेले, लेकिन बल्ले से प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए हैं। उनकी विकेटकीपिंग में भी कई गलतियां सामने आईं थीं। कोहली से उम्मीद की जा रही है कि वो अपने शतक का सूखा खत्म करने के साथ-साथ भरत को बड़ी पारी खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।
120 ओवर के बाद भारत का स्कोर 332/4। विराट कोहली 71* और केएस भरत 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: केएस भरत ने लगाया छक्का
केएस भरत ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नाथन लियोन द्वारा किए पारी के 110वें ओवर की दूसरी गेंद पर भरत ने स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए लांग ऑन पर शानदार छक्का जमाया। भारतीय टीम तेजी से रन बनाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आती हुई।
110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 318/4। विराट कोहली 69* और केएस भरत 7* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: मर्फी ने रवींद्र जडेजा को किया आउट
टॉड मर्फी ने 107वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। रवींद्र जडेजा ने मर्फी की गेंद पर मिडविकेट पर मौजूद उस्मान ख्वाजा को आसान कैच थमाया। जडेजा ने 84 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। केएस भरत क्रीज पर आए।
107 ओवर के बाद भारत का स्कोर 309/4। विराट कोहली 67* और केएस भरत 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: जडेजा ने लगाया दिन का पहला चौका
भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने टॉड मर्फी द्वारा किए पारी के 101वें ओवर की तीसरी गेंद पर कट शॉट खेलकर शानदार बाउंड्री हासिल की। जडेजा ने दिन की पहली बाउंड्री जमाई। भारतीय टीम तेजी से रन बनाने की फिराक में दिख रही है।
101 ओवर के बाद भारत का स्कोर 297/3। विराट कोहली 62* और रवींद्र जडेजा 21* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: जडेजा ने लगाया दिन का पहला चौका
भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने टॉड मर्फी द्वारा किए पारी के 101वें ओवर की तीसरी गेंद पर कट शॉट खेलकर शानदार बाउंड्री हासिल की। जडेजा ने दिन की पहली बाउंड्री जमाई। भारतीय टीम तेजी से रन बनाने की फिराक में दिख रही है।
101 ओवर के बाद भारत का स्कोर 297/3। विराट कोहली 62* और रवींद्र जडेजा 21* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: जडेजा ने लगाया दिन का पहला चौका
भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने टॉड मर्फी द्वारा किए पारी के 101वें ओवर की तीसरी गेंद पर कट शॉट खेलकर शानदार बाउंड्री हासिल की। जडेजा ने दिन की पहली बाउंड्री जमाई। भारतीय टीम तेजी से रन बनाने की फिराक में दिख रही है।
101 ओवर के बाद भारत का स्कोर 297/3। विराट कोहली 62* और रवींद्र जडेजा 21* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480 रन।
IND vs AUS live score: चौथे दिन का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। कैमरन ग्रीन ने दिन का पहला ओवर डाला, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 5 रन निकाले। भारत की कोशिश रहेगी कि तेज गति से खेलते हुए विशाल स्कोर बनाए, ताकि टेस्ट जीतने का मौका बना रहे।
100 ओवर के बाद भारत का स्कोर 293/3। विराट कोहली 62* और रवींद्र जडेजा 17* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480 रन।