IND vs AUS 4th Test Report: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती, अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ
IND vs AUS 4th Test Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों कप्तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।
IND vs AUS 4th Test Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों कप्तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।
बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे, जब मैच ड्रॉ घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने तकनीकी रूप से 10 मिनट पहले ही मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया।
अब दोनों टीमों के बीच जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के श्रीलंका को पहले टेस्ट में मात देते ही भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की हो गई। यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई हो।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी पारी 3/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई। रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू कुहनेमन (6) को जल्द ही एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। यहां से ट्रेविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63*) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (139 रन) करके भारतीय गेंदबाजों के हाथ से जीत का मौका छीन लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।
चायकाल से कुछ समय पहले अक्षर पटेल ने हेड को क्लीन बोल्ड करके उन्हें शतक बनाने से रोक दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 163 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 90 रन बनाए। इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (10*) ने 22 रन की साझेदारी करके ड्रॉ की औपचारिकताएं पूरी की। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया - उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।
IND vs AUS live score: मैच हुआ ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों कप्तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।
IND vs AUS live score: स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर जमे
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच 20 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने की कगार पर है।
76 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 173/2। मार्नस लाबुशेन 61* और स्टीव स्मिथ 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: आखिरी सत्र का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी सत्र का खेल शुरू हो चुका है। अंपायर अगले एक घंटे में कभी भी मैच ड्रॉ की घोषणा कर सकते हैं। मैच समाप्ति पर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की विजेता कहलाएगी। भारतीय टीम 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम करेगी। फिलहाल, पूरा ध्यान अगले एक घंटे पर रहेगा कि मैच में क्या होने वाला है।
69 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 168/2। मार्नस लाबुशेन 58* और स्टीव स्मिथ 8* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: टी टाइम - ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर 67 रन की बढ़त बना ली है। चौथे टेस्ट के पांचवें दिन का टी टाइम हो चुका है। लाबुशेन और स्मिथ क्रीज पर जमे हुए हैं। ट्रेविस हेड शतक से चूके, उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। आखिरी सत्र का खेल बचा है। यह मुकाबला ड्रॉ होना तय है। भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी कि रोहित शर्मा की टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 158/2। मार्नस लाबुशेन 56* और स्टीव स्मिथ 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: अक्षर पटेल ने हेड को किया बोल्ड
अक्षर पटेल ने पारी के 60वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। पटेल ने हेड को ड्राइव खेलने के लिए आमंत्रित किया और गेंद रफ में पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई व स्टंप पर जाकर लगी। ट्रेविस हेड ने 163 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 90 रन बनाए। स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए।
60 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 153/2। मार्नस लाबुशेन 51* और स्टीव स्मिथ 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: मार्नस लाबुशेन ने जमाया अर्धशतक
मार्नस लाबुशेन ने उमेश द्वारा किए पारी के 58वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 150 गेंदों में 6 चौके की मदद से पचासा पूरा किया। लाबुशेन ने अपने करियर का 15वां अर्धशतक जमाया। भारत के खिलाफ यह उनका चौथा अर्धशतक रहा।
IND vs AUS live score: मैच का ड्रॉ होना तय
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया और शतकीय साझेदारी भी कर ली है। इन दोनों के क्रीज पर टिके रहने से यह तय हो चुका है कि मैच ड्रॉ होगा। भारतीय फैंस को खुशखबरी मिल ही चुकी है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांच से भरे पहले टेस्ट में 2 विकेट से मात दी।
54 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 130/1। ट्रेविस हेड 82* और मार्नस लाबुशेन 38* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 45 ओवर खत्म होने के बाद कंगारू टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेलने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, यह मैच का ड्रॉ होना तय हो गया है।
47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 112/1 रहा।
IND vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक
42वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने एक शानदार चौका जड़ा और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। 112 गेंदों में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अपने 50 रन पूरे किए। इस शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की हार का खतरा टल गया है। अब यह मैच ड्रॉ होना लगभग तय हो चुका है।
IND vs AUS Live Score: दूसरा सेशन का खेल शुरू
अहमदाबाद में लंच के बाद दूसरा सेशल का खेल शुरू हो चुका है। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बता दें कि इस मैच के परिणाम से पहले ही भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की रोमांचक हार के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।
IND vs AUS live score: लंच ब्रेक - ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन के पहले सत्र का खेल पूरा हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सेशन अपने नाम किया। कंगारू टीम ने पहले सत्र में 70 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन को केवल एकमात्र सफलता मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत के स्कोर से 18 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/1। ट्रेविस हेड 45* और मार्नस लाबुशेन 22* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: हेड-लाबुशेन की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। पारी के 35वें ओवर में ट्रेविस हेड डीआरएस के सहारे बचे। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा रहे हैं।
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 72/1। ट्रेविस हेड 44* और मार्नस लाबुशेन 22* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया 50 रन के पार
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। दोनों बललेबाजों ने क्रीज पर जमकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया है। लाबुशेन ने आगे बढ़कर कई अच्छे शॉट्स भी खेले हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट लेने में असफल हो रहे हैं।
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 53/1। ट्रेविस हेड 30* और मार्नस लाबुशेन 17* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: भारत को विकेट की तलाश
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर जम गए हैं। दोनों के बीच 19 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम विकेट की तलाश में है। जडेजा का दोनों बल्लेबाज आसानी से सामना कर रहे हैं।
21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 33/1। ट्रेविड हेड 18* और मार्नस लाबुशेन 9* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: हेड-लाबुशेन पारी संभालने में जुटे
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं और दोनों की कोशिश विकेट नहीं गंवाने की है। दोनों बल्लेबाजों पर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है। भारतीय गेंदबाज जल्दी विकेट निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 21/0। ट्रेविस हेड 12* और मार्नस लाबुशेन 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: अश्विन ने किया कुहनेमन का शिकार
रविचंद्रन अश्विन ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (6) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 14/1। ट्रेविस हेड 8* और मार्नस लाबुशेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: ट्रेविस हेड ने जमाई बाउंड्री
मोहम्मद शमी ने दिन का दूसरा ओवर डाला। ट्रेविस हेड ने दूसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 4 रन बने।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 12/0। ट्रेविस हेड 8* और मैथ्यू कुहनेमन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।
IND vs AUS live score: पांचवें दिन का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम की तरफ से पहला ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुहनेमन पारी की शुरुआत करने आए। हेड ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर कुहनेमन ने स्लिप के पास से चौका लगाया। इस ओवर में 5 रन बने।
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 8/0। ट्रेविस हेड 4* और मैथ्यू कुहनेमन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन। भारत की पहली पारी 571 रन।