IND vs AUS 5th T20 Highlights: आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने पलटी हारी हुई बाजी, पांचवें टी-20 में टीम इंडिया ने 6 रन से दर्ज की जीत
IND vs AUS 5th T20 Highlights: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हार का स्वाद चखाया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी।
India vs Australia T20 Highlights: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हार का स्वाद चखाया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैक्डरमोट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रन पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने तीन और अर्शदीप-रवि बिश्नोई ने दो विकेट झटके। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने कमाल की बॉलिंग करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगाई।
इससे पहले भारत ने श्रेयस अय्यर की 53 रन की दमदार पारी के बूते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 160 रन लगाए थे।
IND vs AUS Live Score: अर्शदीप ने पलटी हारी हुई बाजी
अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हारी हुई बाजी को पलट डाला है। पांचवें टी-20 को टीम इंडिया ने 6 रन से अपने नाम कर लिया है। आखिरी ओवर में कंगारू टीम को 10 रन की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप ने महज 3 रन खर्च करते हुए भारत को सीरीज में चौथी जीत दिलाई।
IND vs AUS Live Score: अर्शदीप ने दिलाई बड़ी सफलता
अर्शदीप ने दो गेंद डॉट फेंकने के बाद कप्तान मैथ्यू वेड को खराब शॉट खेलने के लिए मजबूर किया, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल गया है। वेड पवेलियन लौट रहे हैं और अब 3 गेंद पर जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की जरूरत है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की जरूरत
मुकेश कुमार ने 19वां ओवर कमाल का फेंका है और सिर्फ 7 रन खर्च किए हैं। आखिरी ओवर में अब ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की जरूरत है।
IND vs AUS Live Score: वेड ने की आवेश की धुनाई
आवेश खान के ओवर में मैथ्यू वेड ने लगातार तीन चौके जमाते हुए ओवर से 14 रन बटोर दिए हैं। अब यह मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुकता दिख रहा है। आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन की दरकार है।
IND vs AUS Live Score: छा गए मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने बेन डाउरिस को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना सातवां विकेट खो दिया है और अब इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत दिख रही है।
IND vs AUs Live Score: मुकेश ने दिलाई बड़ी सफलता
मुकेश कुमार ने मैथ्यू शॉर्ट को एकदम सही समय पर पवेलियन की राह दिखा दी है। शॉर्ट 16 रन बनाकर चलते बने हैं।
IND vs AUS Live Score: मैक्डरमोट चले पवेलियन
अर्शदीप सिंह ने बेन मैक्डरमोट की 54 रन की दमदार पारी का अंत कर दिया है। मैक्डरमोट बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रिंकू सिंह को कैच देकर पवेलियन लौट रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: मैक्डरमोट ने ठोका जोरदार अर्धशतक
बेन मैक्डरमोट ने छक्के के साथ 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमाल की पारी खेल रहे हैं मैक्डरमोट ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में।
IND vs AUS Live Score: टिम डेविड चले पवेलियन
अक्षर पटेल ने अहम समय पर भारतीय टीम को विकेट दिला दिया है और भी विकेट टिम डेविड जैसे खतरनाक बल्लेबाज का। ऑस्ट्रेलिया को 102 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है।
IND vs AUS Live Score: 11 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 80/3
11 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 80 रन लगा दिए हैं। टिम डेविड 14 और बेन मैक्डरमोट 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: रवि बिश्नोई ने दिलाई एक और बड़ी सफलता
आरोन हार्डी 10 गेंदों का सामना करने के बाद 6 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। रवि बिश्नोई ने भारत को एक और बड़ी सफलता दिला दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है।
IND vs AUS Live Score; बिश्नोई ने किया हेड को क्लीन बोल्ड
रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। 18 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद हेड पवेलियन की ओर चल पड़ रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: हेड मचा रहे बल्ले से तबाही
ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोल रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 40 रन टांग दिए हैं। हेड 14 गेंदों पर 22 रन बना चुके हैं। वहीं, बेन मैक्डरमोट 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: जोश फिलिप क्लीन बोल्ड
मुकेश कुमार ने भारत को पहली सफलता दिला दी है। जोश फिलिप महज 4 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: हेड ने किया दमदार आगाज
ट्रेविड हेड ने पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ लगातार तीन चौके जमाते हुए ओवर से 14 रन बटोर डाले हैं। ऑस्ट्रेलिया का आगाज धमाकेदार हुआ है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के सामने 161 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 160 रन लगाए हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 161 रन बनाने होंगे। इस मैच में कंगारू गेंदबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा।
IND vs AUS Live Score: अय्यर हुए क्लीन बोल्ड
37 गेंदों पर 53 रन की दमदार पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। अय्यर को नाथन एलिस ने क्लीन बोल्ड किया है।
IND vs AUS Live Score: अय्यर का अर्धशतक पूरा
छक्के के साथ श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में अय्यर के बल्ले से कमाल की पारी।
IND vs AUS Live Score: अक्षर की आतिशी पारी का हुआ अंत
21 गेंदों पर 31 रन की दमदार पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल पवेलियन लौट रहे हैं। भारत ने एकबार फिर गलत समय पर एक और बड़ा विकेट गंवा दिया है।
IND vs AUS Live Score: 18 ओवर बाद भारत 134/5
18 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 134 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 41 और अक्षर पटेल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 29 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs AUS Live Score: 16 ओवर बाद टीम इंडिया 115/5
16 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 115 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 34 और अक्षर पटेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: जितेश शर्मा भी चले पवेलियन
अच्छी लय में दिख रहे जितेश शर्मा 16 गेंदों में 24 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। भारत की आधी टीम अब वापस जा चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा नजर आ रहा है।
IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी को संवारने में जुटे अय्यर-जितेश
12 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया ने अपने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 87 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर अच्छी लय में दिख रहे हैं और 23 पर पहुंच गए हैं, जबकि जितेश शर्मा उनका 19 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: रिंकू सस्ते में आउट
भारतीय टीम बड़ा झटका लगा है और रिंकू सिंह महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। 55 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अब अपना चौथा विकेट खो दिया है।
IND vs AUS Live Score: 9 ओवर बाद भारत 55/3
9 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 55 रन लगा दिए हैं। रिंकू सिंह 6 और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: कप्तान सूर्या चले पवेलियन
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है कप्तान सूर्यकुमार यादव महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पकड़ बना ली है। भारत को एक साझेदारी की दरकार है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पावरप्ले
6 ओवर का पावरप्ले खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 42 रन लगा दिए हैं। सूर्यकुमार यादव 2 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल चले पवेलियन
जेसन बेहरेनडोर्फ के ओवर से 16 रन आ चुके थे, लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे हैं। यशस्वी 15 गेंदों में 21 रन बनाकर लौट रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: 2 ओवर बाद टीम इंडिया 9/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन लगा दिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 5 और यशस्वी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की पारी का हुआ आगाज
टीम इंडिया की पारी का आगाज करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है।
IND vs AUS Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मेक्डरनोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।
IND vs AUS Live Score: भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और दीपक चाहर की जगह पर अर्शदीप सिंह फिर से टीम में लौट आए हैं। दीपक को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से घर लौटना पड़ा है।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने एकबार फिर टॉस की बाजी को जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
IND vs AUS Live Score: देरी से हो सकता है टॉस
फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। एम चिन्नास्वामी में बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस देरी हो सकता है।
IND vs AUS Live Score: रिंकू सिंह से होगी धमाकेदार पारी की आस
रिंकू सिंह को चौथे टी-20 मुकाबले में प्रमोट किया गया था, जिसका फायदा इस युवा बल्लेबाज ने जमकर उठाया था। रिंकू के पास आज चिन्नास्वामी के मैदान पर भी छाप छोड़ने का बढ़िया मौका होगा।
IND vs AUS Live Score: बेंच स्ट्रेंथ को आजमएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया सीरीज को अपने जेब में कर चुकी है और पांचवें टी-20 में प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।