Ind vs Aus 3rd Test Day-3 Live: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से दी शिकस्त, WTC फाइनल में बनाई जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय टीम ने 76 रनों का आसान-सा लक्ष्य दिया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs Australia 3rd Test Day-3 Live। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली।
बता दें कि भारत की पहली पारी 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 60.3 ओवर में 163 रन पर ही सिमट गई। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर नाथन लियोन ने कुल 8 विकेट चटकाए।
वहीं, भारतीय टीम की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। ऐसे में कंगारू टीम के बल्लेबाज 76 रनों के आसान लक्ष्य को तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में ही हासिल कर लिया।
IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। इस टेस्ट मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जगह बना ली है। वहीं, भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट में जगह बनानी है तो उसे अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को किसी भी हाल में जीतना होगा।
IND vs AUS Live Score: 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/1
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन पर पहुंच चुका है। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों की शानदार साझेदारी से कंगारू टीम को मजबूती मिली और तीसरा टेस्ट जीतने से ऑस्ट्रेलियाई टीम अब महज 20 रन दूर है।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/1 रहा।
IND vs AUS Live: जीत की ओर बढ़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम
उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड टीम की पारी को संभालते नजर आ रहे है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर ली है। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की ओर बढ़ चुकी है। कंगारू टीम को लक्ष्य हासिल करने के लिए सिर्फ 31 रन की जरूरत है।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45/1 रहा।
IND vs AUS Live Score: 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/1
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे है। दोनों बल्लेबाज टीम की पारी को संभालने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। वहीं, अश्विन-जडेजा की जोड़ी कंगारू बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रही है। 10वां ओवर मेडन ओवर रहा।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/1 रहा।
IND vs AUS Live Score: 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/1
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 8/1 रहा। इस ओवर में मात्र 1 रन ही बन सके। उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन टीम की पारी को संभालने में जुटे हुए हैं। वहीं, भारतीय स्पिनर्स को कंगारू टीम को जल्द-से-जल्द ऑलआउट करने पर नजरें है।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/1 रहा।
IND vs AUS Live Score: अश्विन ने डाला मेडन ओवर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए। यह ओवर मेडन ओवर रहा, यानी कि इस ओवर में कंगारू बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर मार्नस डाइव करने के प्रयास में बीट हुए और स्टंपिंग की अपील भी हुई, लेकिन थर्ड अंपायर ने अंत में नॉटआउट का फैसला दिया।
IND vs AUS Live Score: दूसरे ओवर में बने कुल 5 रन
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तीसरे दिन के खेल में शुरुआती झटका दिया। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने मार्नस लाबुशेन पहुंचे। मार्नस ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका जमाया। इस ओवर में कुल 5 रन बने।
दूसरे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/1 रहा। ट्रेविस हेड (1) और मार्नस लाबुशेन (4) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रविचंद्रन अश्विन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उस्मान बिना खाता खोले ही अपने विकेट गंवा बैठे। अश्विन की यह गेंद उस्मान के बल्ले के किनारे से टकराई और सीधा विकेट के पीछे खड़े केएस भरत के हाथों में चले गई।
IND vs AUS Live 3rd Test, Day-3: तीसरे दिन का खेल शुरू
इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की जोड़ी मौजूद है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य
इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 76 रन की जरूरत है। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला।