IND vs AUS 5th T20: Arshdeep Singh ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, गेंदबाजों ने लिखी जीत की कहानी; टीम इंडिया ने 6 रन से मारा मैदान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें टी-20 मुकाबले में 6 रन से हराया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 रन का बचाव किया। बल्लेबाजी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 03 Dec 2023 11:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोमांच से भरपूर और सांसें रोक देने वाले मुकाबले में आखिरकार जीत भारत की झोली में ही आई। इस जीत के नायक अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 रन का बखूबी बचाव किया।
पांचवें टी-20 को 6 रन से जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी।
फ्लॉप रहा कंगारू बैटिंग ऑर्डर
भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में मुकेश कुमार ने जोश फिलिप को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद हेड भी 28 रन बनाकर चलते बने।आरोन हार्डी सिर्फ 6 रन बना सके, तो टिम डेविड भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, एक छोर से बेन मैक्डरमोट ने अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों पर 54 रन कूटे, लेकिन उनको दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। मैथ्यू वेड ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए, पर वह आखिरी ओवर में टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।
WHAT. A. MATCH! 🙌
Arshdeep Singh defends 10 in the final over as #TeamIndia win the final T20I and clinch the series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c132ytok8M
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
अर्शदीप का लाजवाब आखिरी ओवर
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मैथ्यू वेड पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार ने लास्ट ओवर डालने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी, जो अपने तीन ओवर में 37 रन दे चुके थे।हालांकि, आखिरी ओवर में अर्शदीप उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे। अर्शदीप ने ओवर की पहली दो गेंदों पर वेड को एक भी रन नहीं बनाने दिया, जिसके चलते तीसरे गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कंगारू कप्तान अपना विकेट गंवा बैठे। अर्शदीप ने बची हुई तीन गेंदों में भी कसी हुई बॉलिंग की और अंतिम ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी।यह भी पढ़ें- चिन्नास्वामी में फ्लॉप होने के बावजूद Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि; बाल-बाल बचा Virat Kohli का रिकॉर्ड