IND vs AUS: शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत का जोरदार पलटवार, कोहली अर्धशतक जमाकर फॉर्म में लौटे
IND vs AUS Day 3 स्टंप्स के वक्त विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। कोहली 59 रन और जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 128 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 11 Mar 2023 05:32 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आज (11-03-23) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चौथे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हुआ। बता दें कि पहली इनिंग में मेहमान टीम ने 480 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में तीसरे दिन की खेल समाप्ति होने तक भारतीय टीम 3 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए।
स्टंप्स के वक्त विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। कोहली 59 रन और जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 128 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 42 रन बनाए। गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।
भारत के तीन बल्लेबाजों के लिए खास रही यह पारी
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने घरेलू मैदान पर 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, आज की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 17000 रन पूरे किए।
भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 हजार रन बनाने वाले रोहित शर्मा छठे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित के अलावा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड, सौरव गांगुली और एम एस धोनी ने यह कारनामा किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
पहली पारी में अश्विन ने झटके 6 विकेट
वहीं, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा 180 और कैमरन ग्रीन 114 रन की शतकीय पारी खेली। ख्वाजा-ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 308 रन की साझेदारी की थी। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट ऑफ स्पिनर आर अश्निन ने चटकाए। उन्होंने 47. 2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। अश्विन ने नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड को आउट किया।