IND vs BAN 1st Test: अश्विन ने झटके 6 विकेट, जडेजा ने किया फिनिश, पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त
India vs Bangladesh 1st Test Match Report भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट मिला था। भारत की तरफ से अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और अंत में जड्डू ने विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 280 रन से पहला टेस्ट जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन ही निकला।
लंच से पहले बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से जीत के नायक रहे आर अश्विन, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और इस मैच बल्ले से शतक भी लगाया।भारत ने पहली पारी में अश्विन की शतकीय (113) रन की पारी और रवींद्र जडेजा (86) रन की बदौलत 376 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 149 रनों की लीड मिली थी।दूसरी पारी में भारत ने 287/4 रन पर पारी घोषित कर दी। फिर बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करने में बांग्लादेश की टीम नाकाम रही। चौथे दिन 234 रन बनाकर सिमट गई।
IND vs BAN 1st Test: अश्विन रहे भारत की जीत के रियल हीरो, चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को मिली हार
दरअसल, भारत की तरफ से पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतक जमाया। पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। भारत के तीन विकेट (रोहित, गिल, कोहली) तो 34 रन के स्कोर पर गिर गए थे। पंत ने फिर मैदान पर कदम रखते ही टीम की पारी को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी 39 रन बनाकर चलते बने। इन सभी बैटर्स को हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया। यशस्वी क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने आउट होने से पहले 56 रनों की पारी खेली। फिर केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने टीम की पारी को संभाला। अश्विन ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा के बल्ले से 86 रन निकले।
यह भी पढ़ें: 'कॉलोनी वालों की तरह टेस्ट खेलता है पंत', जडेजा ने भारतीय विकेटकीपर के बारे में कह डाली बहुत बड़ी बात
377 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा शाकिब अल हसन (32) रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। बुमराह के अलावा आकाश दीप, जडेजा, मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिली।