IND vs ENG: बेन डकेट के नाबाद शतक से इंग्लैंड ने किया पलटवार, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल
इससे पहले दिन की शुरुआत में भारत ने 326/5 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद लौटे रविंद्र जडेजा ने अपने स्कोर में मात्र दो रन का इजाफा कर सके और 112 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नाइट वॉचमैन के रूप में आए कुलदीप यादव मात्र 4 रन बना सके। इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल और अश्विन ने पारी को आगे बढ़ाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पलटवार किया। भारत की पहली पारी 445 रन के जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए है। बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले दिन की शुरुआत में भारत ने 326/5 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद लौटे रविंद्र जडेजा ने अपने स्कोर में मात्र दो रन का इजाफा कर सके और 112 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नाइट वॉचमैन के रूप में आए कुलदीप यादव मात्र 4 रन बना सके। इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल और अश्विन ने पारी को आगे बढ़ाया।
अश्विन और जुरेल के बीच हुई 77 रन की अहम साझेदारी
अश्विन और जुरेल के बीच आठवें विकेट के लिए 175 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हुई। ध्रुव जुरेल ने 104 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। वहीं, अश्विन ने 89 गेंद पर 37 रन का योगदान दिया। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 28 गेंद पर 26 रन बनाकर भारत के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4 विकेट हासिल किए। रेहान अहमद को 2 विकेट मिला।यह भी पढे़ं- Ashwin 500 Test Wicket: 500 टेस्ट विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में अनिल कुंबले और शेन वार्न छूटे पीछे