Ind vs Eng 4th Test, Day-2 Highlights: इंग्लिश स्पिनर्स के नाम रहा चौथे टेस्ट का दूसरा दिन, शोएब बशीर ने झटके 4 बड़े विकेट; बैकफुट पर भारतीय टीम
IND vs ENG, Ranchi Test Day-2: रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 3 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs England 4th Test Day 2 Highlights: रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 3 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया और 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल ने 38 रन का योगदान दिया। हालांकि, रोहित शर्मा, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।
गेंदबाजी में शोएब बशीर ने चार और टॉम हार्टले ने दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले, फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड की पूरी टीम 353 रन बनाकर ऑलआउट हुई। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।
IND vs ENG Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया 219/7
दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 219 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी जमा चुके हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी 134 रन पीछे है।
IND vs ENG Live Score: ध्रुव-कुलदीप के बीच शानदार साझेदारी जारी
71 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 29 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: 65 ओवर बाद टीम इंडिया 205/7
65 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 205 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 21 और कुलदीप यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: 60 ओवर बाद टीम इंडिया 191/7
60 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 191 रन लगा दिए हैं। कुलदीप यादव 6 और ध्रुव जुरैल 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: अश्विन भी लौटे पवेलियन
इंग्लैंड के स्पिनर्स का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। टॉम हार्टले ने अब अश्विन को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। अश्विन ने डीआरएस का भी इस्तेमाल किया, पर वह अंपायर के फैसले को नहीं बदल सके। अश्विन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए हैं।
IND vs ENG Live Score: ध्रुव-अश्विन पर टिकी भारत की उम्मीदें
55 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 176 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 10 और आर अश्विन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: सरफराज भी सस्ते में लौटे पवेलियन
सरफराज खान को भी 14 रन के स्कोर पर टॉम हार्टले ने चलता कर दिया है। भारतीय टीम अब मुश्किल में फंस गई है और टीम को छठा झटका 171 रन के स्कोर पर लगा है।
IND vs ENG Live Score: 50 ओवर बाद टीम इंडिया 166/5
50 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 166 रन लगा दिए हैं। सरफराज खान 13 और ध्रुव जुरैल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी चले पवेलियन
यशस्वी जायसवाल की 73 रन की शानदार पारी का अंत शोएब बशीर ने कर दिया है। यशस्वी एक और कमाल की पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: 58 ओवर बाद भारत का स्कोर 137/4
42 ओवर का खेल हो चुका और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 137 रन लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 58 और सरफराज खान 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: टी-ब्रेक तक टीम इंडिया 131/4
रांची टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है। टीम इंडिया ने इस सेशन में तीन बड़े विकेट गंवाए हैं। तीनों विकेट शोएब बशीर की झोली में आए हैं। टी-ब्रेक तक भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 131 रन लगा दिए हैं।
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका
शोएब बशीर की झोली में एक और विकेट आया है। शोएब ने रविंद्र जडेजा को 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिया को चौथा झटका 130 के स्कोर पर लगा है।
IND vs ENG Live Score: रजत सस्ते में लौटे पवेलियन
शोएब बशीर ने रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखा दी है। रजत एकबार फिर सस्ते में पवेलियन लौट रहे हैं। रजत 17 रन बनाकर चलते बने हैं।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी का अर्धशतक पूरा
यशस्वी जायसवाल के बल्ले से एक और अर्धशतक निकला है। एक और कमाल की पारी यशस्वी के बल्ले से। 89 गेंदों पर सलामी बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा किया है।
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने पार किया 100 रन का आंकड़ा
30 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 103 रन लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 48 और रजत पाटीदार 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल चले पवेलियन
शुभमन गिल एकबार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। गिल को शोएब बशीर ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गिल अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन खराब शॉट खेलकर चलते बने हैं।
IND vs ENG Live Score: 24 ओवर बाद टीम इंडिया 86/1
24 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 86 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल 38 और यशस्वी जायसवाल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी-गिल ने पकड़ी रफ्तार
यशस्वी और शुभमन गिल के बल्ले ने अब रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय जोड़ी अब चौके-छक्कों में डील कर रही है और 20 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 68 रन लग चुके हैं। यशस्वी 40 और गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: 17 ओवर बाद टीम इंडिया 49/1
17 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 49 रन लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 34 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी-गिल पर बड़ी जिम्मेदारी
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से भारत को बड़ी उम्मीदें हैं। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया है। भारतीय टीम की उम्मीदें अब युवा कंधों पर टिकी हुई हैं।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1। यशस्वी जायसवाल 27* और शुभमन गिल 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी-गिल की जोड़ी क्रीज पर जमी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी पारी संवारने में जुटी हुई है। यशस्वी जायसवाल ने अपने अच्छे फॉर्म को दर्शाया और कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए। शुभमन गिल क्रीज पर समय बिता रहे हैं और रन बनाने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1। यशस्वी जायसवाल 27* और शुभमन गिल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: भारत की खराब शुरुआत
इंग्लैंड को 353 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जेम्स एंडरसन ने पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा (2) को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। यह एंडरसन का विकेट नंबर 697 रहा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल क्रीज पर आएं।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1। यशस्वी जायसवाल 6* और शुभमन गिल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड 352 रन पर ऑलआउट
रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी का अंत किया। एंडरसन खाता नहीं खोल सके। इंग्लैंड की टीम 104.5 ओवर में 353 रन पर ऑलआउट हुई। जो रूट 274 गेंदों में 10 चौके की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अकाशदीप को तीन विकेट मिले। मोहम्मद सिराज के खाते में दो विकेट आए। रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।
IND vs ENG Live Score: जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट
रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन भारत को पहली सफलता ओली रोबिंसन का विकेट लेकर दिलाई। जडेजा ने पारी के 103वें ओवर की पहली गेंद पर रोबिंसन को विकेटकीपर ध्रूव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया। रोबिंसन ने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। ओली रोबिंसन ने 96 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। फिर ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने शोएब बशीर को प्वाइंट पर रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया। बशीर खाता नहीं खोल सके।
103 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 351/9। जो रूट 120* और जेम्स एंडरसन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: ओली रोबिंसन का अर्धशतक
ओली रोबिंसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। रोबिंसन ने जडेजा द्वारा किए पारी के 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। रूट के साथ मिलकर रोबिंसन ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए पसीना बहा रहे हैं।
97 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 336/7। जो रूट 110* और ओली रोबिंसन 56* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: रूट-रोबिंसन की मजबूत साझेदारी
जो रूट और ओली रोबिंसन ने दूसरे दिन की शुरुआत सकारात्मक की है। ओली रोबिंसन और जो रूट की कोशिश बड़ी साझेदारी करने की है ताकि भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा सके। दोनों के बीच अब तक 75 रन साझेदारी हो चुकी है।
94 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 320/7। ओली रोबिंसन 44* और जो रूट 106* रन बनाकर खेल रहे हैं।