IND vs ENG Day 3 Highlights: तीसरे दिन चला अश्विन-कुलदीप की फिरकी का जादू, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 40/0, बैकफुट पर इंग्लैंड
IND vs ENG, Ranchi Test Day-3: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दिन का खेल खत्म होने भारतीय टीम ने दूसरी इनिंग में बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs England 4th Test Day 3 Highlights: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
दिन का खेल खत्म होने भारतीय टीम ने दूसरी इनिंग में बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 16 और रोहित शर्मा 24 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को जीत के लिए अभी 152 रन बनाने हैं।
दूसरी इनिंग में आर अश्विन ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव की झोली में चार विकेट आए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।
IND vs ENG Live Score: स्टंप्स तक टीम इंडिया 40/0
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी इनिंग में बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया के सामने 192 रन का लक्ष्य
अश्विन ने पंजा खोलते हुए जेम्स एंडरसन को पवेलियन की राह दिखा दी है। दूसरी पारी में इंग्लैंड 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई है। भारत को चौथे टेस्ट मैच और सीरीज को जीतने के लिए चौथी इनिंग में 192 रन बनाने होंगे।
IND vs ENG Live Score: बेन फोक्स चले पवेलियन
बेन फोक्स की 17 रन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत आर अश्विन ने कर दिया है। इंग्लैंड ने अपना 9वां विकेट 145 के स्कोर पर गंवा दिया है।
IND vs ENG Live Score: 52 ओवर बाद इंग्लैंड 144/8
52 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 144 रन लगा दिए हैं। बेन फोक्स 16 और शोएब बशीर एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: 46 ओवर बाद इंग्लैंड 138/8
46 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 138 रन लगा दिए हैं। बेन फोक्स 10 और शोएब बशीर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप ने किया रोबिन्सन को चलता
कुलदीप यादव ने ओली रोबिन्सन को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। रोबिन्सन बिना खाता खोले चलते बने हैं। इंग्लैंड ने अपना 8वां विकेट 133 के स्कोर पर गंवा दिया है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा 7वां झटका
इंग्लैंड को सातवां झटका लग गया है। कुलदीप यादव को टॉम हार्टले ने 7 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND vs ENG Live Score: 39 ओवर बाद इंग्लैंड 133/6
39 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 133 रन लगा दिए हैं। बेन फोक्स 6 और टॉम हार्टले 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा छठा झटका
रविंद्र जडेजा ने तीसरे सेशन का आगाज टीम इंडिया के लिए शानदार अंदाज में किया है। जडेजा ने बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है।
IND vs ENG Live Score: टी-ब्रेक तक इंग्लैंड 120/5
टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 120 रन लगा दिए हैं। दूसरा सेशन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। अश्विन ने तीन, तो कुलदीप ने दो विकेट चटकाए।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप ने स्टोक्स को किया चलता
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को महज 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। इंग्लिश टीम को यह 5वां झटका 120 के स्कोर पर लगा है।
IND vs ENG Live Score: 31 ओवर बाद इंग्लैंड 120/4
31 ओवर का खेल हो चुका और इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 120 रन लगा दिए हैं। स्टोक्स 4 और जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: जैक क्राउली क्लीन बोल्ड
इंग्लैंड की टीम को चौथा झटका जैक क्राउली के रूप में लगा है। क्राउली को 60 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND vs ENG Live Score: जैक क्राउली का अर्धशतक पूरा
जैक क्राउली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव नें कमाल की पारी क्राउली की ओर से।
IND vs ENG Live Score: 21 ओवर बाद इंग्लैंड 88/3
21 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 88 रन लगा दिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 16 और जैक क्राउली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: अश्विन ने जो रूट को किया चलता
इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। आर अश्विन ने पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट को महज 11 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने पार किया 50 रन का आंकड़ा
12 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 52 रन लगा दिए हैं। जैक क्राउली 28 और जो रूट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: अश्विन ने दिए दो बड़े झटके
अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो गेंदों में इंग्लैंड को दो बड़े झटके दे दिए हैं। अश्विन ने पहले बेन डकेट को 15 और फिर ओली पोप को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND vs ENG Live Score: भारत की पहली पारी 307 रन पर ऑलआउट
टॉम हार्टली ने ध्रूव जुरैल को क्लीन बोल्ड करके उन्हें शतक से वंचित कर दिया। भारत की पहली पारी 103.2 ओवर में 307 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली। यह ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। भारत ने तगड़ा पलटवार करके मुकाबला बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। काफी प्रभावित किया भारतीय युवाओं ने अपने प्रदर्शन से।
IND vs ENG Live Score: शोएब बशीर ने झटके 5 विकेट
इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। बशीर ने भारत की पारी के 101वें ओवर की आखिरी गेंद पर आकाशदीप को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना पांचवां शिकार किया। आकाशदीप ने 29 गेंदों में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाए। बशीर ने 43 ओवर में सात मेडन सहित 119 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
101 ओवर के बाद भारत का स्कोर 293/9। ध्रूव जुरैल 80* और मोहम्मद सिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बने ध्रूव जुरैल
ध्रूव जुरैल ने इंग्लिश गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी है। जुरैल ने जब अर्धशतक पूरा किया, उसके बाद मानो मन ही मन तय कर लिया कि खराब गेंद मिली तो उसको कड़ी सजा जरूर देंगे। वो ऐसा करके भी दिखा रहे हैं। जुरैल ने 135 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बना लिए हैं। भारत के लिए खुशी की बात यह है कि वो इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचता जा रहा है। आकाशदीप जुरैल का साथ निभा रहे हैं।
99 ओवर के बाद भारत का स्कोर 287/8। ध्रूव जुरैल 80* और आकाशदीप 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: ध्रूव जुरैल ने जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक
ध्रूव जुरैल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया और भारतीय टीम को संकट से उबारने में जुटे हुए हैं। भारत अब इंग्लैंड के स्कोर से 88 रन पीछे है। जुरैल का साथ निभाने के लिए आकाशदीप उतरे हैं। इंग्लैंड की कोशिश भारत को जल्दी समेटने की है, लेकिन जुरैल उनके सामने अंगद की तरह खड़े हुए हैं।
94 ओवर के बाद भारत का स्कोर 265/8। ध्रूव जुरैल 59* और आकाशदीप 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप यादव को एंडरसन ने किया बोल्ड
जेम्स एंडरसन ने जोड़ी ब्रेकर की भूमिका निभाते हुए भारत को 89वें ओवर में आठवां झटका दिया। एंडरसन ने कुलदीप यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया। एंडरसन ने शॉर्ट लेंथ की अंदर आती गेंद डाली, जिसे कुलदीप डिफेंड करने गए। गेंद सीधे पैड पर लगकर स्टंप्स पर जा लगी। कुलदीप यादव ने 131 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रन बनाए। उन्होंने ध्रूव जुरैल के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। कुलदीप के आउट होने पर आकाशदीप आए हैं।
89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 253/8। ध्रूव जुरैल 49* और आकाशदीप 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: जुरैल-कुलदीप की जोड़ी क्रीज पर डटी
ध्रूव जुरैल और कुलदीप यादव क्रीज पर जमे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 63 रन की साझेदारी हो चुकी है। जुरैल-कुलदीप डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। मेहमान टीम की कोई रणनीति इन दोनों के सामने सफल होती हुई नजर नहीं आ रही है।
82 ओवर के बाद भारत का स्कोर 240/7। ध्रूव जुरैल 39* और कुलदीप यादव 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की पहली पारी
याद हो कि इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 127 रन पीछे है जबकि उसके 3 विकेट शेष हैं। ध्रूव जुरैल से भारत को एक शतक की आस है।
IND vs ENG Live Score: जुरैल पर बड़ी जिम्मेदारी
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय टीम को अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रूव जुरैल से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। कुलदीप यादव जुरैल का बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हो चुकी है।
77 ओवर के बाद भारत का स्कोर 226/7। ध्रूव जुरैल 33* और कुलदीप यादव 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।