IND vs ENG Highlights: भारतीय टीम ने इंग्लैंड से किया हिसाब चुकता, 68 रन से हराकर फाइनल में ली एंट्री
IND vs ENG Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 गेंद शेष रहते 103 रन पर सिमट गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 68 रन से हराया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 गेंद शेष रहते 103 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल भारत की जीत के हीरो रहे।
भारतीय पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। ऋषभ पंत भी 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
रोहित ने लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 23 और अक्षर पटेल ने 10 रन बनाए। शिवम दुबे का खाता नहीं खुला। रवींद्र जडेजा 17 और अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
अक्षर-कुलदीप ने झटके 3-3 विकेट
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम कुछ खास नहीं कर पाई। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिए। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा जोस बटलर ने 23 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 शिकार किए।
IND vs ENG Live Score: तीसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया। इसके साथ ही टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 29 जून को खेला जाएगा।
IND vs ENG Live Score: आदिल राशिद हुए रन आउट
भारतीय टीम फाइनल में एंट्री लेने से 1 विकेट दूर है। आदिल राशिद के रूप में टीम का 9वां विकेट गिरा। उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: भारत को चाहिए 2 विकेट
इंग्लैंड का 8वां विकेट गिर गया है। लियाम लिविंगस्टोन 11 के स्कोर पर रन आउट हुए। भारतीय टीम अब जीत की दहलीज पर पहुंच गई है।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड का 7वां विकेट गिर गया है। कुलदीप यादव ने क्रिस जॉर्डन का विकेट चटकाया। उन्होंने 5 गेंदों पर 1 रन बनाया। भारतीय टीम अब जीत से 3 विकेट दूर है।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप ने ब्रूक को किया बोल्ड
इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद हैरी ब्रूक भी अब पवेलियन लौट गई है। कुलदीप यादव ने ब्रूक को बोल्ड किया। उन्होंने 19 गेंदें पर 25 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा
इंग्लैंंड क्रिकेट टीम दबाव में पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। मोईन अली के बाद सैम करन भी पवेलियन लौट गए हैं। कुलदीप यादव ने उनका विकेट चटकाया। करन ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
इंग्लैंंड टीम की शुरुआत खराब रही। 4 प्लेयर पवेयिलन लौट चुके हैं। अक्षर पटेल ने मोईन अली का विकेट चटकाया। मोईन ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
इंग्लैंंड टीम की शुरुआत खराब रही है। अक्षर पटेल ने अंग्रेजों को तीसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। जॉनी का खाता तक नहीं खुला।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने फिलिप सॉल्ट को पवेलियन भेजा। सॉल्ट ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
इंग्लैंड टीम का पहला विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलात दिलाई। उन्होंने जोस बटलर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। बटलर ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 172 रन
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें 172 रन बनाने होंगे।
IND vs ENG Live Score: भारत का 7वां विकेट गिरा
भारतीय टीम का 7वां विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारतीय टीम ने 2 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। हार्दिक पांड्या के बाद अब शिवम दुबे भी कैच आउट हुए। वह गोल्डन डक का शिकार हुए।
IND vs ENG Live Score: आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन
भारतीय टीम को 5वां झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हुए।
IND vs ENG Live Score: सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट
मुकाबले में इंग्लैंड टीम की वापसी हो गई है। रोहित शर्मा के बाद अब सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।
IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा हुए आउट
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। आदिल रशीद ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया। भारतीय कप्तान ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
IND vs ENG Live Score: रोहित ने जड़े 50 रन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया। टूर्नामेंट में यह उनका तीसरा अर्धशतक है।
IND vs ENG Live Score: बारिश रुकने के बाद भारत की बैटिंग जारी
भारत-इंग्लैंड मैच बारिश रुकने के बाद फिर से शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
IND vs ENG Live Score: 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा मैच
भारत-इंग्लैंड का मैच 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। बारिश की वजह से इस मैच को बीच में रोक दिया गया था। आठ ओवर तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।
India vs England Live Score: अंपायर्स ने मैदान का किया निरीक्षण
अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया। फिलहाल ग्राउंडस्टाफ मैदान को सुखाने की पूरी कोशिश कर रहा है। फिलहाल गयाना में धूप निकली हुई है और ये मैच जल्द ही शुरू हो सकता है।
IND vs ENG Live Score: 10:45 बजे होगा अगला इंस्पेक्शन
भारत-इंग्लैंड मैच गयाना में खेला जा रहा है। जहां मैच में बारिश ने फिर से दस्तक दी और गीली आउटफील्ड होने के चलते ये मैच अभी रुका हुआ है। मैदान का निरीक्षण अंपायर्स ने कर लिया है। अब अगला इंस्पेक्शन 10 बजकर 45 मिनट पर होगा।
IND vs ENG Live Score: मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं
भारत-इंग्लैंड मैच में गीली आउटफील्ड के चलते मैच में देरी है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम में अच्छा ड्रेनेज सिस्टम की वजह से मैच जल्द शुरू हो सकता है। फिलहाल 8 ओवर के खेल तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा अपना अर्धशतक जड़ने के करीब हैं।
India vs England Live Score: गयाना में रुकी बारिश
गयाना में बारिश रुक चुकी है। मैदान का निरीक्षण अंपायर्स कर रहे हैं। फिलहाल मैदान को कवर्स से ढका गया है।
IND vs ENG Live Score: गयाना में बारिश की वजह से रोका गया मैच
गयाना में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है। भारत-इंग्लैंड मैच को बीच में रोकना पड़ा है। आठ ओवर के खेल तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद हैं।
India vs England Live Score: सूर्यकुमार ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्या ने शानदार छक्का जड़ा। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 65 रन रहा। रोहित (37) और सूर्या (13) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन रहा। सूर्यकुमार यादव (5) और रोहित शर्मा (35) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: ऋषभ पंत सस्ते में हुए आउट
40 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया। सैम करन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों पंत को कैच आउट कराया। इस दौरान पंत 6 गेंद का सामना करते हुए 4 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs ENG Live Score: रोहित-पंत की जोड़ी पारी संभालने में जुटी
पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। पंत-रोहित की जोड़ी पारी को संभालने में जुटी है। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन रहा। रोहित (16) और ऋषभ (2) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: विराट कोहली को रीस टॉपली ने किया बोल्ड
19 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। रीस टॉपली ने कोहली को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर ही आउट हुए। कोहली का सेमीफाइनल मैच में भी बल्ला खामोश रहा।
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/1 रहा।
IND vs ENG Live Score: कोहली ने जड़ा पारी का पहला छक्का
विराट कोहली ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा।
IND vs ENG Live Score: दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दो ओवर के खेल तक भारत ने बिना किसी विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं। दूसरे ओवर में कुल 5 रन आए। रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाया। कोहली ने भी अपना खाता खोल लिया है।
IND vs ENG Live Score: पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले ओवर में बिना किसी विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (0) और रोहित शर्मा (5) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: सेमीफाइनल मैच में भारत की बैटिंग शुरू
T20 World Cup 2024 2nd Semi Final मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने भारत की तरफ से पारी का आगाज किया। इंग्लैंड की तरफ से पहले ओवर में रीस टॉपली गेंदबाजी करने आए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में (आज से पहले)
पहले बैटिंग करते हुए- न्यूजीलैंड से हारी इंग्लैंड टीम, 2021
बाद में बैटिंग करते हुए- तीनों मैच जीती (साल 2010 श्रीलंका के खिलाफ, साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और साल 2022 में भारत के खिलाफ)
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल्प साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली
India vs England Live Score: भारत की प्लेइंग-11 इस प्रकार
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
IND vs ENG T20 WC Semi Final Live Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारत-इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी। इंग्लैंड टीम की प्लेइंग-11 में पिछले मैच की तुलना पर कोई बदलाव नहीं हुआ।
WT20 2024. England won the toss and Elected to Field. https://t.co/puDbSN4zv7 #T20WorldCup #INDvENG #SemiFinal2
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
IND vs ENG Live Score Semi Final: 8 बजकर 50 मिनट पर होगा टॉस
1 घंटे 20 मिनट की देरी के बाद अब भारत-इंग्लैंड मैच का टॉस 8:50 बजे होगा। मैच के ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई है।
IND vs ENG Live Score Semi Final: सेमीफाइनल के क्या है नियम?
सेमीफाइनल का मैच अगर टाई रहता है तो ये मैच सुपर ओवर में जाएगा और सुपर ओवर भी टाई रहा तो तब तक सुपर ओवर खेलें जाएंगे, जब तक विनर टीम ना मिल जाए।
Ind vs Eng Live Score: अब 8बजकर 45 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स
भारत-इंग्लैंड मैच गयाना में होना है, लेकिन इस मैच से पहले बारिश ने दस्तक दी और अब तक टॉस तक नहीं हो पाया है। अब इंस्पेक्शन के समय में बदलाव हुआ है। मैदान का निरीक्षण अंपायर्स 8 बजकर 45 मिनट पर करेंगे।
India vs England Live Score: 8 बजकर 30 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स
गयाना में बारिश रुक चुकी है, लेकिन गीली आउटफील्ड होने की वजह से मैच के लिए टॉस नहीं हो पा रहा है। अब 8 बजकर 30 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करने अंपायर्स आएंगे।
India vs England Live Score: बूंदाबांदी शुरू होने के बाद फिर से रुकी
गयाना में मैदान से ग्राउंडमैन कवर्स हटा रहे थे, लेकिन इतने में फिर से बूंदाबादी शुरू हो गई। फिर उसके बाद अब बूंदाबांदी रुक गई है और मैदान को कवर्स से ढका गया है। उम्मीद कि जा रही है कि भारत-इंग्लैंड मैच का टॉस 30 मिनट बाद होगा।
IND vs ENG Live Score: गयाना में फिर से बूंदाबादी शुरू
गयाना में फिर से बूंदाबादी शुरू हो गई है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। भारत-इंग्लैंड का मैच में फिर से बारिश की वजह टॉस में देरी हो गई है।
IND vs ENG Live Score Semi Final: पिच रिपोर्ट पर सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
पिच रिपोर्ट पर सुनील गावस्कर ने कहा कि पिच पर काफी दरारे हैं। पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। बैटर्स इस पिच पर रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी।
India Vs England Live Score: कुछ ही देर में ग्राउंडमैन मैदान से कवर्स हटाएंगे
भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश की वजह से मैदान को कवर्स से ढका हुआ है। ग्राउंडमैन कवर्स को कुछ ही देर में हटाएंगे। फिलहाल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ गेम के चौथे अंपायर पॉल राइफल से बातचीत कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score T20 WC Semi Final: आसमान साफ हो रहा है
बारिश रुक गई है, आसमान साफ हो गया है.... pic.twitter.com/e7OJCoo0eF
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) June 27, 2024
India vs England Live Score: भारत-इंग्लैंड मैच के टॉस में देरी
बीसीसीआई ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपडेट दिया है कि भारत-इंग्लैंड मैच के टॉस में देरी होगी। टॉस 7:30 बजे होना था, लेकिन गयाना में दोबारा हुई बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। मैदान को फिलहाल सूखाया जा रहा है। गीली आउटफील्ड होने के चलते टॉस में देरी हुई है।
🚨 UPDATE from Guyana 🚨
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
Toss delayed due to rain 🌧️
Stay Tuned for more updates. ⌛️
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG
📸 ICC pic.twitter.com/kNLLjbv4El
India Vs England Live Score: अर्शदीप सिंह को तीन विकेट की जरूरत
टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को तीन विकेट की जरूरत है। अगर सेमीफाइनल 2 में इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह 3 विकेट हासिल कर लेते है तो वह टी20 विश्व कप 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल टॉप पर अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी का नाम है, जिन्होंने 8 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए। दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह 6 मैचों में 15 विकेट के साथ मौजूद हैं।
IND vs ENG Live Score: फिर बारिश शुरू
गयाना में कुछ देर बारिश रुकी थी लेकिन अब दोबारा बारिश शुरू हो गई है और इसने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है। मैदान पर कवर्स मौजूद हैं। गयाना में कल भी बारिश हुई थी और आज भी काफी बारिश हो रही है। ऐसे में मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
फिर बारिश शुरू pic.twitter.com/T38O6qgenf
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) June 27, 2024
IND vs ENG Live Score T20 WC 2024: विराट कोहली एक अर्धशतक जड़ते ही हासिल करेंगे ये खास मुकाम
टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक अर्धशतक जड़ देते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 39 बार अर्धशतक जमाया है।
India vs England Live Score: गयाना में बारिश रुकी
गयाना में बारिश रुक चुकी है। ग्राउंडमैन मैदान साफ करने पर लगे हुए है। अब उम्मीद की जा रही है कि भारत-इंग्लैंड मैच के लिए टॉस में कोई देरी नहीं होगी। इस मैच का टॉस रात 7:30 बजे होना है।
IND vs ENG Semi Final live: विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीदें
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में भारत को ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की आतिशी पारी खेली थी। वहीं, विराट कोहली उस मैच में डक पर आउट हुए थे। किंग कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 66 रन बनाए हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद होगी कि वह सेमीफाइनल में एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आए।
IND vs ENG Live Score: दिनेश कार्तिक ने गयाना के मौसम को लेकर दी ताजा अपडेट
दिनेश कार्तिक ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये अच्छा मोमेंट नहीं है। हम जब स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तो गयाना में भारी बारिश हो रही थी, हालांकि अब बूंदाबादी हो रही है। अच्छी खबर है कि सूरज निकल रहा है।
Not so good at the moment 😞
— DK (@DineshKarthik) June 27, 2024
Rained heavily when we were on our way and its drizzling now
But good news is , the. Sun is peeping out #IndvsEng #T20WorldCup #CricketTwitter pic.twitter.com/KMA50Y10ml
India vs England Live Score: भारत-इंग्लैंड मैच के लिए नहीं रखा गया रिजर्व-डे, क्यों?
आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड मैच के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा है। रिजर्व-डे यानी अगर तय दिन पर मैच ना हो सके तो अगले दिन मैच पूरा किया जाता है। साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया था, लेकिन भारत-इंग्लैंड के मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं है।
इसके पीछे की वजह आईसीसी ने बताई। आईसीसी ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में सिर्फ एक दिन का गैप है। इस वजह से प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे सेमीफाइनल मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल से पहले आराम करने के लिए पर्याप्त समय मिले इसलिए दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है।
IND vs ENG Live Score T20 WC Semis: गयाना में झमाझम बारिश
गयाना में अभी काफी तेज बारिश हो रही है। ऐसे में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला से पहले फैंस काफी टेंशन में है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारतीय टीम ग्रुप-1 में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप होने के चलते फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
गयाना में बहुत तेज बारिश हो रही pic.twitter.com/sQf6oijJoQ
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) June 27, 2024
India vs England Live Score: इंग्लैंड से 2 साल पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी 'रोहित की सेना'
इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 2022 टी20 विश्व कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से भारतीय टीम गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कदम रखेगी। साल 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा था।
IND vs ENG Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल के टिकट के लिए कड़ी टक्कर आज
भारत और इंग्लैंड की टीमें आज टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेगी। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होना है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है।