India vs Hong Kong Asia cup 2022: हांगकांग को हराकर शान से सुपर-4 में पहुंचा भारत
India vs Hong Kong Asia cup 2022: भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए और उसे 40 रन से हार मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना ली।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। India vs Hong Kong Asia cup 2022: India 192/2 (20), Hong Kong 150/5 (20) एशिया कप 2022 के चौथे मैच में भारतीय टीम का सामना हांगकांग के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए और उसे 40 रन से हार मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना ली जहां पहले से ही अफगानिस्तान पहुंच चुका है। भारतीय टीम ग्रुप ए में सुपर चार में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
कोहली व सूर्यकुमार के अर्धशतक
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली और भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले केएल राहुल ने 36 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन की पारी खेली थी।
भारतीय टीम में एक बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया। हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया और रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हांगकांग की प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्काट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, एजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्काट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।
सुपर-4 में टीम इंडिया की इंट्री
इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में बना ली जगह। अफगानिस्तान के बाद भारत टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली।
भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया
स्काट मैककेनी और जीशान अली ने अच्छी साझेदारी जमाई। 20 ओवर समाप्त होने के साथ ही भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया।
19 ओवर समाप्त
आवेश खान के ओवर की शुरुआत जीशान ने छक्का लगाकर किया। इस ओवर में लगा दूसरा छक्का। आवेश खान को 4 ओवर में 53 रन पड़े।
18 ओवर समाप्त
हांगकांग ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार ने किचिंग को किया आउट
भुवनेश्वर कुमार ने किचिंग शाह को किया आउट। किचिंग 30 रन बनाकर आउट।
विराट कोहली ने किया 17वां ओवर
17वां ओवर गेंदबाजी करने आए विराट कोहली। इस ओवर में विराट कोहली ने 6 रन दिए। हांगकांग ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 115 रन बनाए।
16 ओवर समाप्त
यजुवेंद्र चहल के तीसरे गेंद पर जीशान के खिलाफ लिया गया एलबीडब्लू रिव्यू लेकिन भारत को कोई फायदा नहीं मिला। हांगकांग ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बनाए।
एजाज को आवेश ने किया बोल्ड, 15 ओवर समाप्त
आवेश खान के चौथे गेंद पर एजाज खान ने लगाया चौका। एजाज खान 14 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। हांगकांग ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 106 रन बनाए।
14 ओवर समाप्त
हांगकांग ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन बनाए।
13 ओवर समाप्त
आवेश खान को दूसरे ओवर के पहले गेंद पर चौका लगा। किंचित शाह ने पांचवें गेंद पर जड़ा छक्का।
12 ओवर समाप्त
हांगकांग ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन बनाए। जडेजा ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 15 रन दिए।
रविंद्र जडेजा ने बाबर हयात को किया आउट
रविंद्र जडेजा ने बाबर हयात को आउट किया। बाबर हयात 41 रन बनाकर आउट।
11 ओवर समाप्त
ड्रिंक्स के बाद एक बार फिर यजुवेंद्र चहल ने की गेंदबाजी की शुरुआत। हांगकांग ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन बनाए।
10 ओवर समाप्त
रविंद्र जडेजा ने तीन ओवर में 12 रन दिए। हांगकांग ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन बनाए।
9 ओवर समाप्त
हांगकांग ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन बनाए।
8 ओवर समाप्त
जडेजा ने दूसरी ओवर में सिर्फ 4 रन। हांगकांग ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बनाए।
7 ओवर समाप्त
यजुवेंद्र चहल ने की गेंदबाजी की शुरुआत। हांगकांग ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बनाए।
6 ओवर समाप्त, जडेजा ने किया रन आउट
अर्शदीप के पहले गेंद पर बाबर ने चौका लगाया। बाबर ने फ्री-हिट पर लगाया चौका। बाबर ने इस ओवर में तीसरा चौका लगाया। हांगकांग ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बनाए। फ्री-हिट गेंद पर जडेजा ने किया रन आउट। निजाखत खान 10 रन बनाकर आउट।
5 ओवर समाप्त, बाबर हयात का काउंटर-अटैक
आवेश खान ने की गेंदबाजी की शुरुआत। बाबर हयात ने लगाया ओवर के तीसरे गेंद पर छक्का। हांगकांग ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बनाए।
4 ओवर समाप्त
चौथे ओवर में रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में जडेजा ने दिए सिर्फ 2 रन।
3 ओवर समाप्त
भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ बाबर हयात ने लगाया छक्का। हांगकांग ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 19 रन बनाए।
यासिम मुर्तजा 9 रन बनाकर आउट, अर्शदीप को मिला विकेट
अर्शदीप सिंह के पहले ओवर के चौथे गेंद पर चौका लगा। मुर्तजा ने इस ओवर में दो चौके लगाए। अर्शदीप सिंह को मिली पहली सफलता, यासिम मुर्तजा 9 रन बनाकर आउट।
1 ओवर समाप्त
हांगकांग ने पहले ओवर में बिना विकेट खोए 4 रन बनाए।
हांगकांग की बैटिंग शुरू
निजाकत खान (कप्तान) और यासिम मुर्तजा ने पारी की शुरुआत की। भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
20 ओवर समाप्त, भारत ने बनाए 192 रन
ओवर के तीसरे गेंद पर सूर्यकुमार ने लगाया तीसरा छक्का। पांचवे गेंद पर लगा एक और छक्का। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
20वें ओवर के पहले गेंद पर सूर्या ने लगाया ऑफ साइड पर छक्का। दूसरे गेंद पर भी छक्का लगाकर सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया।
19 ओवर समाप्त, विराट कोहली का अर्धशतक
50 ने मारा 31वां अर्धशतक। पहले गेंद पर विराट कोहली ने बनाया अर्धशतक। एहसान के चौथे गेंद पर विराट कोहली ने लगाया शानदार छक्का। भारत ने 19 ओवर में दो विकेट पर 166 रन बनाए।
18 ओवर समाप्त, सूर्यकुमार यादव और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
18वें ओवर का स्वागत सूर्यकुमार यादव ने चौका लगातकर किया। आयुष शुक्ला के शुरुआती दो गेंदों पर सूर्या ने लगाया चौका। 27 गेंदों में दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी। चौथे गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाया है।
17 ओवर समाप्त
भारत ने 17 ओवर में दो विकेट पर 138 रन बनाए।
16 ओवर समाप्त, सूर्या की धमाकेदार पारी जारी
एजाज खान के पहले गेंद पर विराट कोहली ने 70 मीटर का छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे गेंद पर लगाया चौका। चौथे गेंद पर सूर्या ने लगाया छक्का। स्कूप के जरिए सूर्यकुमार यादव ने मारा छक्का।
15 ओवर समाप्त
भारत ने 15 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाए। खराब फिल्डिंग की वजह से सूर्यकुमार यादव ने पांचवें गेद पर लगाया चौका।
14 ओवर समाप्त
सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर लगाया चौका। एक और चौका। सूर्या ने लगातार दो गेंदों पर यासिम मुर्तजा को चौका लगाया। भारत ने 14 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाए। मुर्तजा ने चार ओवर में 27 रन दिए।
13 ओवर समाप्त, केएल राहुल आउट
गजनफर मोहम्मद के चौथे गेंद पर विराट कोहली ने लगया छक्का। केएल राहुल आउट। गजनफर ने ओवर के आखिरी गेंद पर केएल राहुल। 39 गेंदों पर उन्होंने 36 रन बनाए। भारत ने 13 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाए।
12 ओवर समाप्त
यासिम मुर्तजा के ओवर में सिर्फ 5 रन आए। भारत ने 12 ओवर में एक विकेट पर 85 रन बनाए।
11 ओवर समाप्त
गजनफर मोहम्मद के तीसरे गेंद पर विराट कोहली ने लगाया चौका। भारत ने 11 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बनाए।
10 ओवर समाप्त
यासिम मुर्तजा ने इस ओवर में सिर्फ चार रन दिए। भारत ने 10 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बनाए।
9 ओवर समाप्त
एजाज खान के तीसरे गेंद पर केएल राहुल ने लगाया 83 मीटर लंबा छक्का। भारत ने 9 ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए।
8 ओवर समाप्त
स्पिनर यासिम मुर्तजा ने अपने पहले ओवर में दिए 5 रन। भारत ने 8 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाए।
7 ओवर समाप्त
भारत ने 7 ओवर में एक विकेट पर 52 रन बनाए। भारत ने 50 रन का आंकड़ा पार किया।
6 ओवर समाप्त
विराट कोहली औक केएल राहुल आराम से पारी को आगे बढ़ाते हुए। भारत ने 6 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बनाए।
5 ओवर समाप्त
इस ओवर में हांगकांग को पहली सफलता मिली। भारत ने 5 ओवर में एक विकेट पर 39 रन बनाए।
रोहित शर्मा आउट
आयुष शुक्ला के चौथे गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया चौका। आयुष शुक्ला ने रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट।
4 ओवर समाप्त
इस ओवर में एहसान खान ने दिए 5 रन। भारत ने 4 ओवर समाप्त होने के बाद बिना विकेट गवाए 33 रन बनाए।
3 ओवर समाप्त
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया करारा छक्का। केएल राहुल ने फ्री-हिट पर लगाया छक्का। इस ओवर में आए 22 रन।
2 ओवर समाप्त
इस ओवर में भारत ने सिर्फ 1 रन बनाए।
1 ओवर समाप्त
पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने टी-20 मैच में 3500 रन बनाने का कारनामा पूरा किया।
भारतीय ओपनर बल्लेबाज मैदान पर
भारतीय ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर पहुंच चुके हैं और पारी की शुरुआत के लिए तैयार हैं। हांगकांग की तरफ से हारुन अरशद गेंद फेंकने के लिए तैयार।
भारत है डिफेंडिंग चैंपियन
भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम इंडिया की नजर अपने खिताब को बचाए रखने पर बनी हुई है।
दोनों टीमें मैदान पर पहुंची
दोनों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं और राष्ट्रगान गाया जा रहा है।
हांगकांग ने तीन मैच जीतकर सुपर सिक्स में बनाई थी जगह
हांगकांग ने क्वालीफाइंग मुकाबलों में जीत हासिल करके एशिया कप के सुपर छह में जगह बनाई थी, लेकिन भारत के खिलाफ उनका ये मुकाबला आसान नहीं होगा।
पिच पर बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों को मदद
आज जिस पिच पर मैच खेला जा रहा है उस पर बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है।
आज की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन में किया गया एक बदलाव।
हांगकांग की प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्काट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
रिषभ पंत को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, हार्दिक को दिया गया आराम
इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है और रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
हांगकांग ने टास जीता
हांगकांग ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारत की पहले बल्लेबाजी।
कुछ देर में होगा टास
अब से कुछ देर बाद यानी शाम 7 बजे टास किया जाएगा।
रिषभ पंत या दिनेश कार्तिक
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई थी, लेकिन अब इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि पंत की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो पाती है या नहीं।
पिछले मैच में केएल राहुल शून्य पर हुए थे आउट
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल शून्य यानी गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। वो हांगकांग के खिलाफ जरूर रन बनाना चाहेंगे।
रोहित, कोहली व राहुल के लिए अच्छा मौका
इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों टाप के बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हांगकांग के खिलाफ इन तीनों बल्लाबाजों यानी रोहित शर्मा, विराट कोहली व केएल राहुल के लिए फार्म में वापसी का अच्छा मौका होगा।
भारत और हांगकांग के बीच पहली बार खेला जाएगा टी20 इंटरनेशनल मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले कभी भी हांगकांग के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ये पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेला जाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/रिषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्काट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।
भारत का पलड़ा हांगकांग पर भारी
एशिया कप में भारत और हांगकांग का सामना दो बार साल 2008 और 2018 में हुआ था और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली थी। ये दोनों मुकाबले 50-50 ओवर फार्मेट में खेला गया था।
हांगकांग की टीम
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, एजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्काट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
एशिया कप 2022 में आज भारत व हांगकांग का मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपना दूसरा ग्रुप मैच हांगकांग के खिलाफ खेलने जा रही है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।