IRE vs IND T20 Highlights: भारत ने DLS के आधार पर आयरलैंड को 2 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
भारतीय टीम ने शुक्रवार को डबलिन के मालहाइड में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 2 रन से मात दी। इसी के साथ भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
IND vs IRE T20 Highlights: भारतीय टीम ने शुक्रवार को डबलिन के मालहाइड में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 2 रन से मात दी। इसी के साथ भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
बता दें कि आयरलैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में भारत ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और अंपायर्स ने मैच रोकने का फैसला किया। बारिश रुकी नहीं और अंपायर्स ने आगे का खेल रद्द करने के लिए दोनों कप्तानों से सहमति ली।
भारतीय टीम डीएलएस के आधार पर जरूरी लक्ष्य से 2 रन आगे थी। इस तरह भारत ने मैच अपने नाम किया और सीरीज की विजयी शुरुआत की।
भारतीय पारी का हाल
140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को यशस्वी जायसवाल (24) और रुतुराज गायकवाड़ (19*) ने 46 रन की साझेदारी करके दमदार शुरुआत दिलाई। क्रैग यंग ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को जोरदार झटके दिए। यंग ने पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को शॉर्ट मिडविकेट पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग के हाथों कैच आउट कराया।
अगली ही गेंद पर यंग ने तिलक वर्मा को विकेटकीपर टकर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। संजू सैमसन ने आते ही सिंगल लेकर यंग को हैट्रिक लेने से रोका। फिर बारिश के कारण खेल रुका और तब भारत ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना रखे थे। गायकवाड़ के साथ संजू सैमसन 1* रन बनाकर नाबाद थे। आयरलैंड की तरफ से क्रैग यंग ने दोनों विकेट चटकाए।
याद हो कि भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया।
आयरलैंड की पारी का हाल
बैरी मैकार्थी (51*) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने शुक्रवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा है। आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए।
बुमराह का धमाकेदार आगाज
बता दें कि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पारी का पहला ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबिर्नी (4) को क्लीन बोल्ड किया और फिर लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। टकर खाता नहीं खोल सके।
कृष्णा का यादगार डेब्यू
वहीं अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इसे यादगार बनाया। कृष्णा ने हैरी टेक्टर (9) और जॉर्ज डॉकरेल (1) को अपना शिकार बनाया। रवि बिश्नोई ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (11) को बोल्ड किया। आयरलैंड ने 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
मैकार्थी बने हीरो
बिश्नोई ने मार्क एडेर (16) को एलबीडब्ल्यू आउट करके आयरलैंड को छठा झटका दिया। यहां से बैरी मैकार्थी और कर्टिस कैंफर (39) ने मोर्चा संभालते हुए भारतीय गेंदबाजों की खबर ली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े और आयरलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह ने कैंफर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।
बैरी मैकार्थी ने अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और पारी की आखिरी गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्के जड़कर नाबाद 51 रन बनाए। भारत की तरफ जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह के खाते में एक विकेट आया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और रवि बिश्नोई।
आयरलैंड की प्लेइंग 11 - पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रैग यंग।
IND vs IRE 1st T20I Live Score: भारत ने जीता पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
भारत ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 2 रन से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में भारत ने 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए। तभी बारिश आ गई और अंपायर्स ने मैच रोकने का फैसला लिया। डीएलएस के आधार पर भारतीय टीम ने जरूरी लक्ष्य से दो रन ज्यादा बनाए थे। यही वजह रही कि टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया। बारिश के कारण आगे का खेल रद्द कर दिया गया।
बारिश का ऐसा है हाल
डबलिन में बारिश बहुत तेजी से हो रही है। मैच आगे होने की संभावना कम नजर आ रही है।
IRE vs IND Live Score: यंग ने झटके दो विकेट, बारिश ने रोका खेल
क्रैग यंग ने पारी के सातवें ओवर में भारत को दोहरे झटके दिए। यंग ने ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को शॉर्ट मिडविकेट पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर यंग ने तिलक वर्मा को विकेटकीपर टकर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। संजू सैमसन ने चौथी गेंद पर सिंगल लेकर यंग को हैट्रिक पूरा करने से रोक दिया। इसके बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। अगर डकवर्थ लुईस पद्यति पर ध्यान दें तो भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य से 2 रन आगे हैं। ऐसे में अगर आगे का खेल नहीं भी होता है तो भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
IND vs IRE Live Score: गायकवाड़ ने जड़ा धांसू छक्का
भारत को यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई है। गायकवाड़ ने मैकार्थी द्वारा किए पारी के पांचवें ओवर में पांचवीं गेंद पर फाइन लेग की दिशा में शानदार छक्का जमाया। आयरिश गेंदबाज पस्त नजर आ रहे हैं क्योंकि वो भारतीय बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पा रहे हैं।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/0। रुतुराज गायकवाड़ 17* और यशस्वी जायसवाल 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IRE vs IND T20 Live: भारत की दमदार शुरुआत
आयरलैंड द्वारा मिले 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने दमदार शुरुआत दिलाई है। जायसवाल ने पहले ही ओवर में दो बेहद आकर्षक बाउंड्री जमाई, लेकिन इसके बाद भारत की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई।
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0। यशस्वी जायसवाल 11* और रुतुराज गायकवाड़ 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live Score: भारत को जीतने के लिए मिला 140 रन का लक्ष्य
अर्शदीप सिंह ने पारी का आखिरी ओवर डाला। मैकार्थी ने तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग में शानदार चौका जमाया। चौथी गेंद पर मैकार्थी ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर मैकार्थी ने लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जमाया। अर्शदीप ने बीमर गेंद डाली, जिस पर मैकार्थी चोटिल होने से बचे। आखिरी गेंद पर मैकार्थी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बैरी मैकार्थी ने 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। भारत को जीतने के लिए 140 रन का लक्ष्य मिला। कुछ ही देर में भारत की पारी शुरू होगी।
20 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 139/7। बैरी मैकार्थी 51* और क्रैग यंग 1* रन बनाकर नाबाद लौटे।
IRE vs IND 1st T20I Live: बुमराह का जानदार ओवर
जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल का आखिरी जबकि पारी का 19वां ओवर डाला। बुमराह ने गजब की यॉर्कर लेंथ पर गेंदबाजी की और पूरे ओवर में केवल एक रन खर्च किया। बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट झटके।
19 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 117/7। बैरी मैकार्थी 32* और क्रैग यंग 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live: अर्शदीप बने जोड़ी ब्रेकर
अर्शदीप सिंह ने पारी के 18वें ओवर में आयरलैंड को करारा झटका दिया। उन्होंने कर्टिस कैंफर और बैरी मैकार्थी के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कैंफर को क्लीन बोल्ड किया और बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए ओवर में केवल दो रन दिए। कर्टिस कैंफर ने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। उन्होंने मैकार्थी के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
18 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 116/7। बैरी मैकार्थी 31* और क्रैग यंग 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live Score: कैंफर ने बुमराह की कर दी कुटाई
कर्टिस कैंफर और बैरी मैकार्थी आयरलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इस बीच पारी का 16वां ओवर करने आए कप्तान जसप्रीत बुमराह की कैंफर ने कुटाई कर दी। कैंफर ने तीसरी गेंद पर चौका जमाया और अगली ही गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमा दिया। बुमराह के ओवर में 13 रन खर्च हुए।
16 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 99/6। कर्टिस कैंफर 36* और बैरी मैकार्थी 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live Score: बिश्नोई ने आयरलैंड को दिया छठा झटका
रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और अपने स्पेल के तीसरे ओवर में दूसरा विकेट झटका। बिश्नोई ने पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क एडेर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बिश्नोई को विकेट लेने के लिए डीआरएस का सहारा लेना पड़ा। लेग स्पिनर ने गूगली गेंद डाली, जिस पर एडेर ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके पैड्स पर जाकर लगी। भारतीय टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। तब जसप्रीत बुमराह ने बिश्नोई की गुजारिश पर डीआरएस लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर थी, लेकिन सीधे स्टंप पर जाकर लग रही थी। थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया और इस तरह एडेर की पारी का अंत हुआ। मार्क एडेर ने 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 16 रन बनाए।
11 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 59/6। कर्टिस कैंफर 14* और बैरी मैकार्थी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IRE vs IND Live Score: एडेर और कैंफर ने संभाली पारी
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। मार्क एडेर और कर्टिस कैंफर आयरलैंड की पारी संवारने में जुटे हुए हैं।
10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 57/5। मार्क एडेर 15* और कर्टिस कैंफर 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live: कृष्णा ने किया डॉकरेल का शिकार
प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इससे बेहतर डेब्यू और क्या होगा। कृष्णा ने पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को शॉर्ट कवर्स में रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। कृष्णा ने तेजतर्रार बाउंसर डाली, जिस पर डॉकरेल ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बल्ले से गेंद का संपर्क अच्छी तरह नहीं हुआ और गायकवाड़ ने आसान कैच लपका। जॉर्ज डॉकरेल ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया।
7 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 35/5। मार्क एडेर 4* और कर्टिस कैंफर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live Score: बिश्नोई ने स्टर्लिंग का किया शिकार
रवि बिश्नोई पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए और दूसरी ही गेंद पर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग को क्लीन बोल्ड किया। बिश्नोई ने काफी अच्छी तरह गेंदबाजी की और किफायती ओवर डाला। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
6 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 30/4। कर्टिस कैंफर 1* और जॉर्ज डॉकरेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs IRE Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी टेक्टर को बनाया अपना डेब्यू शिकार
प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट के बाद दमदार वापसी की और अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले ही ओवर में बड़ी सफलता हासिल की। कृष्णा ने आयरिश बल्लेबाज हैरी टेक्टर को बाउंसर पर शॉर्ट थर्ड मैन में तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। हैरी टेक्टर ने 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए।
5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 27/3। पॉल स्टर्लिंग 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IRE vs IND 1st T20I Live Score: बुमराह ने टेक्टर को किया परेशान
जसप्रीत बुमराह ने अपना दूसरा जबकि पारी का तीसरा ओवर डाला। हैरी टेक्टर ने पहली ही गेंद पर शानदार चौका जमाया और अगली गेंद पर तेजी से दो रन लिए। इसके बाद बुमराह ने अपनी लाइन और लेंथ पकड़ी और अगली चार गेंदों में टेक्टर को परेशान करते हुए कोई रन नहीं दिया।
3 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 13/2। हैरी टेक्टर 7* और पॉल स्टर्लिंग 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IRE vs IND 1st T20I live Score: बुमराह की शानदार वापसी
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है। पारी का पहला ओवर करने आए बुमराह ने ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबिर्नी को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर बुमराह ने लोर्कन टकर को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड की शुरुआत बिगाड़ दी। बालबिर्नी ने 4 रन बनाए जबकि टकर खाता खोले बिना डगआउट लौटे।
1 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 4/2। पॉल स्टर्लिंग 0* और हैरी टेक्टर 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
IRE vs IND 1st T20I Live Score: भारत की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
IRE vs IND 1st T20I Live Score: आयरलैंड की प्लेइंग 11
आयरलैंड की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
IRE vs IND 1st T20I Live Score: आयरलैंड की प्लेइंग 11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रैग यंग।
IRE vs IND 1st T20I Live Score: टॉस का दृश्य
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का दृश्य
IND vs IRE Live score: भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और रवि बिश्नोई।
IRE vs IND Live: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस के बाद क्या कहा
स्टर्लिंग ने कहा, हमारा ध्यान बड़ा स्कोर खड़ा करने पर है। मुझे उम्मीद है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम अपने पर ध्यान देंगे न कि विरोधी टीम कौन है। यह टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए शुरुआत है। क्रैग यंग को शामिल किया गया है।
IRE vs IND Live Score: जसप्रीत बुमराह ने टॉस के बाद क्या कहा
बुमराह ने कहा, वापसी करके अच्छा महसूस कर रहा हूं। आप जब यहां आएं तो निश्चित ही अच्छी क्रिकेट की उम्मीद कर रहे हैं। तेज गेंदबाज के रूप में मैं विकेट्स लेना चाहूंगा क्योंकि पिच से मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है। हमारी टीम से दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। मैंने उन्हें कहा कि अपने खेल का आनंद उठाएं और मस्त रहे।
IRE vs IND Live Score: भारत ने टॉस जीता
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया।
IRE vs IND 1st T20I live: रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया डेब्यू
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दो खिलाड़ियों रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका दिया है।
IND vs IRE 1st T20I Live: मैच के लिए हो जाइए तैयार
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए आप तैयार हो जाइए
IND vs IRE 1st T20I live score: भारत का रिकॉर्ड शानदार
भारतीय टीम का आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने हर बार आयरलैंड को पटखनी दी है। आयरिश टीम की कोशिश भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की होगी।
IND vs IRE 1st T20I live score: 11 महीने बाद बुमराह की वापसी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर रहे। वो कई प्रमुख टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले सके। अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कोशिश अपनी मैच फिटनेस साबित करने की होगी। बुमराह पर फैंस की भी टकटकी लगी हुई है, जो चाहेंगे कि तेज गेंदबाज शानदार लय कायम रखे ताकि आगे चलकर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेल सके।
IND vs IRE 1st T20I live score: बारिश न बिगाड़ दे खेल
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। डबलिन में येलो अलर्ट जारी किया गया है और यहां शाम के समय तेजतर्रार बारिश होने की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में क्रिकेट फैंस को एक्शन देखने को मिलेगा या नहीं।