IND vs NZ 1st T20: वाशिंगटन सुंदर का तूफानी अर्धशतक गया बेकार, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता पहला टी20 मैच
IND vs NZ 1st T20 भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में तीन टी20I सीरीज का पहला मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 155 रनों पर ही ढेर हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 27 Jan 2023 11:07 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20) के बीच रांची में तीन टी20I सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे और मिचेल के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 155 रनों पर ही ढेर हो गई और न्यूजीलैंड टीम ने पहला टी-20 मैच 21 रनों से अपने नाम किया।
IND vs NZ 1st T20: डेवोन कॉन्वे-डेरिल मिशेल का अर्धशतक
बता दें कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने शानदार अर्धशतक लगाया। कॉनवे ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, मिशेल ने 30 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा फिन ऐलन ने 35 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से सुंद ने 2 विकेट, जबकि शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।
IND vs NZ 1st T20: सुंदर- सूर्या के अलावा फ्लॉप साबित हुए सभी भारतीय बल्लेबाज
दरअसल, भारतीय टीम के बल्लेबाज पहले टी-20 मैच में फ्लॉप साबित हुए। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन(4) रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल (7) बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली।इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए। हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और वह 21 रनों पर आउट हुए। दीपक हुड्डा महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।