Ind vs NZ 1st T20I: बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हुआ रद
IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को रद कर दिया गया और एक भी गेंद नहीं फेंका जा सकता। अब दूसरा मैच दोनों देशों के बीच 20 नवंबर को खेला जाएगा।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। India vs New Zealand 1st T20 Match 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला स्काइ स्टेडियम वेलिंगटन में खेला जाना था, लेकिन वेलिंटगन में लगातार हो रही बारिश के बीच इस मुकाबले को रद कर दिया गया। वेलिंगटन में मैच से पहले से ही बारिश का अनुमान था, हालांकि बीच में एक बार बारिश रुकी और ऐसा लगा कि मैच दोबारा शुरू किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद कर दिया गया।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि टीम के नियमित कप्ता समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी न्यूजीलैंड की धरती पर भारतीय टीम की कप्तान टी20 मैचों में नहीं की थी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद कर दिया गया, लेकिन दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 22 नवंबर को होगा। वहीं टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी कप्तानी शिखर धवन करेंगे।
टीम इस प्रकार हैं
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वा¨शगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कान्वे, लाकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
बारिश की वजह से रद हुआ मैच
वेलिंगटन में लगातार होने वाली बारिश की वजह से पहला टी20 मैच रद कर दिया गया। वहीं अब दोनों देशों के बीच दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा।
वेलिंगटन में लगातार बारिश
वेलिंगटन में बारिश मैच शुरू होने से पहले से ही हो रही है और इस स्थिति में ऐसी भी संभावना है कि मैच रद कर दिया जाए।
वेलिंगटन में अगले 4-5 घंटे लगातार बारिश होने का अनुमान
क्रिकबज के मुताबिक वेलिंगटन में अगले 4-5 घंटे लगातार बारिश होने का अनुमान है और इसकी संभावना 90 फीसदी है। अगर ऐसा होता है तो शायद ही ये मुकाबला खेला जाएगा।
शुभमन गिल करेंगे डेब्यू
शुभमन गिल को अगर इस मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है तो वो इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे।
वेलिंगटन में फिर तेज हुई बारिश
वेलिंगटन में बारिश फिर से शुरू हो गई है जो पहले के मुकाबले काफी तेज है, ऐसे में फिलहाल मैच शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है।
दोबारा शुरू हुई बारिश
एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। क्रिकेट के फैंस अभी भी मौजूद है। उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश रुके और मैच शुरु हो।
बारिश रुकी, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से इंतजार बढ़ा
वेलिंगटन में इस वक्त बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से इंतजार लंबा हो गया है।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, मो. सिराज।
बारिश की वजह से टास में देरी
वेलिंगटन में हुई बारिश की वजह से टास अपने नियत समय यानी 11.30 बजे नहीं किया जा सका है।
भारत-न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। दोनों देशों के बीच पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच 12 बजे शुरू होगा।