Move to Jagran APP

Ind vs NZ 2nd ODI: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा वनडे मैच, सीरीज में 1-0 से आगे है न्यूजीलैंड

Ind vs NZ 2nd ODI Live Score भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है और सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 12:38 PM (IST)
Hero Image
Ind vs NZ 2nd ODI Live Score (AP Photo)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs NZ 2nd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद हो गया है। बारिश के कारण मैच में कई बार बाधा आई, लेकिन आखिरी बार जब बारिश के कारण मैच रोका गया तब टीम इंडिया का स्कोर 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन था। बारिश इतनी तेज थी की मुकाबला फिर से शुरू नहीं किया जा सका और मैच रद हो गया। 

इससे पहले इस मैच में एक बार फिर से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन 4.5 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई। जब लंबे इंतजार के बाद मैच शुरू हुआ तो 21-21 ओवर का नुकसान हो चुका था। यह मैच 29-29 ओवर का तय किया गया, लेकिन 12.5 ओवर के बाद एक बार फिर बारिश आई और फिर मुकाबला शुरू नहीं किया जा सका।  

भारतीय टीम में हुए दो बदलाव, दीपक चाहर को मिला मौका जबकि संजू सैमसन हुए बाहर

इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। तेज गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जबकि संजू सैमसन की जगह अंतिम ग्यारह में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया। वहीं भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया और प्लेइंग इलेवन में एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया गया। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलन, डेवोन कान्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टाम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लाकी फर्ग्यूसन। 

भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी है और उसके पास इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने का अच्छा मौका था। लेकिन अब टीम इंडिया के पास आखिरी मैच में सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका होगा।

पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम ने 309 रन का स्कोर भी खड़ा किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों का विकेट नहीं ले पाए। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती तीन विकेट लेकर टीम के लिए उम्मीद जगाई थी, लेकिन इसके बाद टाम लाथम और केन विलियमसन ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी करके भारत से मुंह से जीत छीन ली थी।  

टीमें :

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कान्वे, टाम लाथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर और लाकी फर्ग्यूसन।