IND vs NZ, 3rd Test: जडेजा ने कराई वापसी, बल्लेबाजों ने कटा दी नाक; न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार 1 अक्टूबर को मुंबई टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली 235 पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के नियंत्रण खोने के बाद जडेजा ने भारत की वापसी कराई और 5 विकेट चटकाए। हालांकि दिन का खेल समाप्त होने से पहले भारतीय बल्लेबाजों का एकबार फिर खराब प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने पहली पारी में 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रवीन्द्र जडेजा गेंदबाजी में स्टार रहे, लेकिन भारत ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त होते-होते नियंत्रण खो दिया। जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की टीम डेरिल मिचेल के 82 और विल यंग के 71 रनों के बावजूद 235 रनों पर ढेर हो गई। वानखेड़े स्टेडियम में जडेजा ने तीसरे टेस्ट में खेल को बदल दिया। दूसरे सत्र में जडेजा की घातक गेंदबाजी देखने को मिली।
भारत की स्थिति मजबूत लग रही थी, लेकिन रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के विकेटों ने न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का रास्ता दे दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। वे मिचेल सैंटनर और टिम साउदी के बगैर उतरे। उनका जगह मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को शामिल किया।
आकाशदीप ने दिलाई शुरुआती सफलता
आकाश दीप ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। कॉनवे को चलता किया। विल यांग अपने कप्तान टॉम लैथम के साथ क्रीज पर आए और दोनों ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। यांग और लैथम ने 44 रन जोड़े, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हुए भारत को दूसरी सफलता दिला दी। फिर उन्होंने इस सीरीज में रचिन रविंद्र को तीन पारियों में तीसरी बार आउट किया।जडेजा ने कराई वापसी
विल यांग (71) और डेरिल मिचेल (82) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। इसे जडेजा ने तोड़ा। जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर खेल बदल दिया। फिर एक बाद एक विकेट गिरते रहे और भारत ने वापसी। वाशिंगटन सुंदर ने डेरिल मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड को 235 पर सिमटने के लिए मजबूर कर दिया। सुंदर ने चार विकेट लिए।