IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती सीरीज
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। स्मृति मंधाना नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर इस मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं। मंधाना ने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के पास था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज का सर्वकालिक राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारत को 233 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 44.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बोर्ड पर लगाए। न्यूजीलैंड ने शुरू में ही सूजी बेट्स (4) का विकेट जल्दी खो दिया। साइमा ठाकोर ने लॉरेन डाउन को आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया। कप्तान सोफी डिवाइन 9 रन बनाकर आउट हुईं। जॉर्जिया प्लिम्मर ने 39 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा ने लिए तीन विकेट
ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 86 रन की पारी खेली। मैडी ग्रीन ने 15 रन का योगदान दिया। आखिर में इसाबेला गेज (25) और ली ताहुहु (24) ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए तो वहीं, प्रिया मिश्रा के नाम दो विकेट रही। सायमा और रेणुका के नाम 1-1 विकेट रही।मंधाना की शतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा का विकेट जल्द खो दिया। शेफाली महज 12 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना को यास्तिका भाटिया (35) का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। यास्तिका को डिवाइन ने पवेलियन भेजा। इसी बीच मंधाना ने अपना 8वां वनडे शतक जड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर 59 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 रन बनाए। हन्ना रोवे को दो विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , तेजल हसबिनस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रान्यूजीलैंड- सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास
यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक रचा इतिहास, मिताली राज को छोड़ दिया पीछेयह भी पढे़ं- IND W vs NZ W: सीरीज जीतने पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे निर्णायक मुकाबला