Move to Jagran APP

IND vs NZ: 20 साल बाद टूटा न्यूजीलैंड का गुरूर, भारत ने 4 विकेट से दी शिकस्त; Kohli-Shami मैच के हीरो

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला गया। आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया टीम को जीत नसीब हुई। विराट कोहली ने भारत की तरफ से शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 22 Oct 2023 11:02 PM (IST)
Hero Image
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand 2023 World Cup: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला गया। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिराज और शमी ने इस फैसले को सही साबित किया। सिराज ने डेवोन कॉनवे को शू्न्य पर आउट कर पवेलियन भेजा। वहीं, शमी ने वापसी करते हुए विल यांग को आउट किया। इसके बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभाला।

शमी की दमदार गेंदबाजी

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 159 की साझेदारी हुई। शमी ने रचिन रवींद्र को 75 के स्कोर आउट कर भारत को वापसी कराई। इसके बाद शमी ने डेरिल मिचेल को 130 रन के स्कोर पर कोहली के हाथों कैच आउट करवा कर बड़ी सफलता दिलाई। आखिरी ओवर में शमी ने दो गेंद पर दो लगातार विकेट लिए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। शमी ने पांच विकेट लिए। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। बुमराह और सिराज को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: Ravindra Jadeja से छूटा कैच तो पत्नी Rivaba का रिएक्शन हो गया वायरल, देखें वीडियो

विराट की एक और विराट पारी

न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। रोहित 46 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अच्छे लय में दिख रहे श्रेयस (33), केएल राहुल (27) बड़ी पारी नहीं खेल सके। वहीं, सूर्यकुमार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

जडेजा ने जड़ा विजयी चौका

वहीं, कोहली ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली (95) रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जडेजा ( नाबाद 39) ने विजयी चौका लगाया। लॉकी फर्ग्यूसन को दो विकेट मिले। मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को 1-1 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: खराब फील्डिंग पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा! आग बबूला हो रहे कप्तान को किंग Kohli ने समझाया