IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की वनडे में सबसे बड़ी जीत, विराट-राहुल के बाद कुलदीप ने बरपाया कहर
11 सितंबर 2023 का दिन भारतीय फैंस को हमेशा याद रहेगा। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाई और मुकाबला अपने नाम किया। बारिश के चलते दो दिन से ये मैच काफी प्रभावित रहा। 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था। इसके बाद रिजर्व-डे पर मैच खेलने का फैसला लिया गया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 11 Sep 2023 11:53 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 11 सितंबर 2023 का दिन भारतीय फैंस को हमेशा याद रहेगा। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाई और मुकाबला अपने नाम किया। बारिश के चलते दो दिन से ये मैच काफी प्रभावित रहा। 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था।
इसके बाद रिजर्व-डे पर मैच खेलने का फैसला लिया गया। 11 सिंतबर को रिजर्व-डे के दिन मैच की शुरुआत से पहले बारिश हुई और मुकाबला 4 बजकर 40 मिनट से शुरू हुआ। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए।
टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार शतक जड़े। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। पाकिस्तान टीम में नसीम शाह और हारिस रऊफ के चोटिल होने के चलते टीम आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाई और भारत ने 228 रन से मैच जीत लिया।
IND vs PAK: ODI इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
दरअसल, वनडे में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 228 से बड़ी जीत हासिल की। वनडे इतिहास में रनों के मामले में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही। साल 2008 एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 140 रन से हराया था। इसके बाद कोलंबो में भारत ने आज ये शानदार जीत दर्ज की।
मैच में भारतीय टीम की तरफ से रिजर्व-डे के दिन विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को 356 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम मदद की। विराट ने मैच में नाबाद 122 और केएल राहुल ने 111 नाबाद रन बनाए। शुभमन गिल ने 58 और रोहित ने 56 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: Ravindra Jadeja की गेंद पर लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
IND vs PAK: कुलदीप यादव ने बरपाया कहर मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर खबर लेते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 विकेट चटकाए। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह, हार्दिक, शार्दुल को 1-1 सफलता मिली। शार्दुल ने फाइव विकेट हॉल लिया और ऐसा कमाल करने वाले वह वनडे एशिया कप में दूसरे भारतीय बने।
पाकिस्तान के 4 बल्लेबाज छू सके दहाई का आंकड़ापाकिस्तान टीम की शुरुआत 357 रन का पीछा करते हुए खराब रही। टीम के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। कप्तान बाबर आजम 10 रन पर क्लीन बोल्ड हुए।फखर जमान ने 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहम और आगा सलमान ने 23-23 रन की पारी खेली।