IND vs PAK Highlights: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार दी पटखनी, रोहित और श्रेयस की अर्धशतकीय पारी
India vs Pakistan 2023 World Cup Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
India vs Pakistan 2023 World Cup Highlights: वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए थे। भारत ने तीन विकेट खोकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की पारी का हाल
पाकिस्तान की शुरुआत ठीकठाक रही। 41 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी की।
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 300 के पार स्कोर बनाएगा लेकिन, सिराज ने बाबर (50) को आउट कर इस उम्मीद को झटका दिया। उसके बाद बुमराह ने रिजवान (49) को आउट कर पाकिस्तान की पारी को ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। कुलदीप, जडेजा, हार्दिक ने पाक की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया। शार्दुल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।
भारत की पारी
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने चौके से शुरुआत की। रोहित के रंग में गिल भी रंगे दिखे, हालांकि, 16 के स्कोर पर वह आउट हो गए। रोहित के बल्ले से लगातार चौके-छक्के निकलते रहे। रोहित ने आउट होने के पहले 86 रन की पारी खेली। कोहली ने 16 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने धैर्य का परिचय दिया। श्रेयस ने नाबाद 53 रन का पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने विजयी चौका लगाया। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया।
IND vs PAK Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। रोहित ने 86 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs PAK Live Score: जीत के और करीब पहुंची भारतीय टीम
श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर खेल रहे। केए राहुल 19 रन बनाकर। भारत को 11 रन चाहिए जीत के लिए।
IND vs PAK Live Score: श्रेयस और राहुल की धीमी बल्लेबाजी
श्रेयस और केएल राहुल धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेयस 45 रन बनाकर खेल रहे। राहुल 5 रन बनाकर टिके हुए हैं। भारत को जीत के लिए 22 रन चाहिए।
IND vs PAK Live Score: रोहित के आउट होने के बाद रुकी रनों की गति
रोहित के आउट होने के बाद रनों की गति रुक गई है। 23वें और 24वें ओवर में कुल 5 रन बने। श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। केएल राहुल ने 3 रन बनाए हैं।
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 162/3
IND vs PAK Live Score: शाहीन ने रोहित को भेजा पलेलियन
शाहीन शाह अफरीदी ने 22 ओवर में रोहित को पवेलियन भेजा। इफ्तिखार ने कैच पकड़ा। रोहित ने 86 रन की पारी खेली। केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं।
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 157/3
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की खराब फील्डिंग जारी
पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव में हैं। खराब फील्डिंग जारी है। रोहित को दो मुफ्त में चौके मिले। वह शतक के और करीब पहुंच गए हैं। 21वें ओवर में 12 रन बने।
21 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 154/2, रोहित 85 और श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: शतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा
शादाब के ओवर में रोहित ने एक चौका और एक सिक्स लगाया। वह 80 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शादाब के ओवर में 13 रन बने।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 142/2
IND vs PAK Live Score: Rohit Sharma और Shreyas Iyer के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच 55 गेंद पर 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 19वें ओवर में 3 रन बने। रोहित शर्मा 68 रन बनाए हैं, श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर खेल रहे।
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 129/2
IND vs PAK Live Score: रोहित का साथ दे रहे श्रेयस अय्यर
18वें ओवर में श्रेयस ने शादाब पर सिक्स जड़ा। वह रोहित का साथ दे रहे। कोहली के आउट होने के बाद दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हो गई है।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 126/2
IND vs PAK Live Score: रोहित ने गाड़ा खूंटा
रोहित टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 17वें ओवर में मात्र 2 रन बने। रोहित 66 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 118/2
IND vs PAK Live Score: शादाब के ओवर में बने 5 रन
16वें ओवर में 5 रन बने। शादाब के ओवर में रोहित ने एक चौका लगाया। रोहित 65 रन बनाकर खेल रहे। श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 116/2
IND vs PAK Live Score: 15वें ओवर में बने 10 रन
रऊफ के ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने सिक्स जड़ा। इसके बाद चार रन बने। रऊफ के इस ओवर में कुल 10 रन बने। रोहित 61 रन और श्रेयस 16 रन बनाकर खेल रहे।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 111/2
IND vs PAK Live Score: रोहित का अर्धशतक पूरा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। साथ ही भारतीय टीम का 100 रन पूरा हो गया है।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 101/2, रोहित 52 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर खेल रहे।
Live IND vs PAK Score: 11वें ओवर में बने 2 रन
रऊफ के ओवर में मात्र दो रन बने। रोहित और श्रेयस ने एक-एक सिंगल लिया। रोहित 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs PAK Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को बड़ा झटका लगा है। हसन अली ने विराट कोहली को नवाज ने कैच पकड़ा। कोहली 16 रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर में मात्र 2 रन बने। श्रेयस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 79/2, रोहित शर्मा 45 रन बनाकर क्रीज पर
IND vs PAK Live Score: कोहली और रोहित के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रऊफ के ओवर में रोहित ने गजब दो खूबसूरत सिक्स लगाए। पहला लॉन्ग ऑन के ऊपर से दूसरा एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से। रऊफ के ओवर में 14 रन बने।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 77/1, रोहित शर्मा 44 और कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs PAK Live Score: रोहित की तूफानी पारी
बाबर ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नवाज को अटैक पर लगाया। पहली दो गेंद पर सिंगल आए। चौथी गेंद पर रोहित ने सिक्स लगाया। पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना। इस ओवर में 9 रन बने।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 63/1
Live IND vs PAK Score: मैच में लगा पहला छक्का
भारत की पारी के दौरान रोहित ने पुल शॉट लगाकर मैच का पहला छक्का लगाया। शाहीन की स्पीड का फायदा उठाकर कोहली ने दो लगातार चौके लगाए। 7वें ओवर में 15 रन बने।
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 54/1, रोहित 23 और कोहली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Live IND vs PAK Score: छठे ओवर में बने 1 रन
हसन अली के ओवर में मात्र 1 रन बना। रोहित-कोहली संभलकर खेल रहे हैं। दोनों कमजोर गेंद पर प्रहार कर रहे।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 39/1, रोहित 16 रन और कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs PAK Live Score: 5वें ओवर में बने 7 रन
चौथे ओवर में रोहित शर्मा ने दो खूबसूरत चौके जड़े। चौथे ओवर में 8 रन बने। पांचवें ओवर में कोहली ने कवर ड्राइव लगाई।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 38/1
Live IND vs PAK Score: शुभमन गिल हुए आउट
शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। शादाब ने कैच पकड़ा। विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं। तीसरे ओवर में 1 रन बने।
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 23/1, रोहित 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Live IND vs PAK Score: दूसरे ओवर में हुई चौकों की बारिश
हसन अली के ओवर में शुभमन गिल ने चौकों की झड़ी लगा दी। तीन गेंद पर दमदार चौके लगाए। दूसरे ओवर में 12 रन बने।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 22/0
IND vs PAK Live Score: चौके के साथ शुरू हुई भारत की पारी
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौके के साथ शुरुआत की है। रोहित ने शाहीन की पहली गेंद पर चौका जड़ा। उसके बाद गिल ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला। पहले ओवर में 10 रन बने।
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 10/0, रोहित 5 और गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर
IND vs PAK Live Score: 36 रन पर पाकिस्तान ने गंवाए 8 विकेट
पाकिस्तान 155 रन पर 2 विकेट था। इसी स्कोर पर बाबर आउट हुए। इसके बाद विकेट की पतझड़ लग गई। बाकी के 8 बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 36 रन जोड़े।
IND vs PAK Live Score: हार्दिक का जादू
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह गेंद डालने से पहले मंत्र फूंकते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं, इमाम को आउट करने के बाद हार्दिक का बाय-बाय सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है।
IND vs PAK Live Score: शुभमन गिल पर बने मीम्स
गिल की धमाकेदार वापसी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि गिल पिछले डेढ़ साल से क्रिकेट के तीनों में फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: 191 रन पर सिमटी पाकिस्तान की पारी
रवींद्र जडेजा ने हारिस रऊफ को आउट कर पाकिस्तान की पारी समेट दी। पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन ही बना सकी। बाबर ने 50 रन की पारी खेली। रिजवान ने 49 रन बनाए। शार्दुल को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।
IND vs PAK Live Score: गुच्छो में गिरे विकेट
हार्दिक पांड्या ने नवाज को आउट किया। वहीं, जाडेजा ने हसन अली को गिल के हाथों कैच आउट करवाया। बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेट गुच्छों में गिरे।
IND vs PAK Live Score: रोहित शर्मा से छूटा कैच
38वें ओवर में मात्र 2 रन बने। हसन अली और मोहम्मद नवाज क्रीज पर हैं। किसी तरह से पाकिस्तान को 200 के पार ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 39वें ओवर में जडेजा की गेंद पर स्लिप पर कैच छूटा। हालांकि बहुत मुश्किल कैच था। 39वें ओवर में 6 रन बने।
39 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 182/7
IND vs PAK Live Score: बुमराह ने शादाब खान को भेजा पवेलियन
बुमराह को दूसरी सफलता मिली। लेंथ गेंद पर शादाब खान फंसे। ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल थी, एंगल से गेंद अंदर आया लेकिन ऑफ स्टंप पर गिरकर हल्का सा बाहर निकली गेंद, पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद सीधा जाकर स्टंप्स से टकरा गई। बुमराह के ओवर में 2 रन बने।
38 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 172/7, हसन अली और मोहम्मद नवाज क्रीज पर खड़े।
IND vs PAK Live Score: रिजवान अर्धशतक से चूके
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका दिया। बुमराह ने रिजवान को क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी समाप्त की। वह 49 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह के ओवर में मात्र 2 रन बना।
34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 168/6
IND vs PAK Live Score: कुलदीप के ओवर में गिरे दो विकेट
कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। पहले शकील को LBW आउट किया। उसके बाद इफ्तिखार को क्लीन बोल्ड कर दिया। कुलदीप के ओवर में 4 रन बने।
33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 166/5
IND vs PAK World Cup Live: रिजवान अर्धशतक के करीब
मोहम्मद रिजवान अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 48 रन बनाकर खेल रहे। 32वें ओवर में 5 रन बने।
IND vs PAK Live Score: कुलदीप के ओवर में बने 1 रन
बाबर का विकेट गिरने के बाद वापस दबाव पाकिस्तान पर आ गया है। कुलदीप के ओवर में 1 रन ही बना। सिराज के ओवर में शकीक रन आउट होने से बचे थे।
31 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर- 157/3
IND vs PAK Live Score: बाबर आजम हुए आउट
सिराज ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। बाबर 50 रन बनाकर आउट हुए। रिजवान और बाबर के बीच 82 रन की साझेदारी हुई। सिराज के ओवर में 6 रन बने। शकील बल्लेबाजी के लिए हैं।
30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 156/3
IND vs PAK Live Score: बाबर का अर्धशतक
बाबर ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया। रिजवान भी अर्धशतक के करीब हैं।
29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 150/2
IND vs PAK Live Score: गेंदबाजी में फिर बदलाव
रोहित, सिराज को दोबारा अटैक पर लेकर आए हैं। 28वें ओवर में बाबर ने मिडविकेट के ऊपर से एक चौका लगाया। आखिरी गेंद पर रिजवान ने चौका लगाया। इस ओवर में कुल 13 रन बने।
28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 144/2, बाबर 45 और रिजवान 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs PAK Live Score: कुलदीप के पांच ओवर समाप्त
कुलदीप के स्पेल के पांच ओवर समाप्त हो गए हैं। 20 रन खर्च किए और कोई सफलता नहीं मिली। 27वें ओवर में मात्र 2 रन बने।
IND vs PAK Live Score: 26वें ओवर में बने 4 रन
जडेजा के ओवर में 4 रन बने। रिजवान और बाबर कोई रिस्क नहीं ले रहे। रिजवान 36 और बाबर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 129/2
IND vs PAK Live Score: बाबर को मिला जीवनदान
कुलदीप के ओवर में बाबर आजम को एक जीवनदान मिला। तीसरी गेंद पैड पर लगी। रोहित ने रिव्यू लिया। गेंद विकेट पर लगी लेकिन अंपायर्स कॉल हुई। मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया था। 25वें ओवर में मात्र 2 रन बने।
25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 125/2, बाबर आजम 35 और रिजवान 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Live Score IND vs PAK: बाबर-रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
बाबर और रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। 69 गेंद पर यह 50 रन आए। बाबर और रिजवान अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। 24वें ओवर में मात्र 3 रन बने। भारत को विकेट की तलाश है।
24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 123/2
Live Score IND vs PAK: बाबर-रिजवान के बीच 47 रन की साझेदारी
बाबर और रिजवान के बीच 63 गेंद पर 47 रन की साझेदारी हो गई है। रिजवान तेज खेल रहे। वह 35 गेंद पर 30 रन बना चुके हैं। बाबर 41 गेंद का सामना करते हुए 33 रन बना चुके हैं। 23वें ओवर में 6 रन बने।
23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 120/2
Live Score IND vs PAK: जडेजा के ओवर में लगी 2 बाउंड्री
21वें ओवर में मात्र दो रन बना। 22वां ओवर जडेजा ने किया। पहली तीन गेंद पर मात्र 1 रन बने। अगली दो गेंद पर रिजवान ने दो शानदार चौके लगाए। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। इस ओवर में 9 रन बने।
22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 114/2, बाबर आजम 32 रन और रिजवान 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: 20वें ओवर में बने 1 रन
जडेजा ने कसी गेंदबाजी करते हुए मात्र 1 रन दिया। बाबर और रिजवान संभलकर बल्लेबाजी कर रहे।
IND vs PAK Live Score: शार्दुल का दूसरा ओवर
पहले ओवर में 6 रन खर्च किया था। दूसरे ओवर की पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर बाबर ने कवर ड्राइव शॉट लगाकर चार रन बटोरे। चौथी गेंद पर एक रन मिला। पांचवीं गेंद पर रिजवान ने एक रन लिया। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना।
19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 102/2
IND vs PAK Live Score: जडेजा के ओवर में बने 6 रन
जडेजा 18वां ओवर करने आए। पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं बने। अगली दो गेंद पर दो सिंगल आए। पांचवीं गेंद पर रिजवान ने चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना।
18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 96/2, बाबर 25 रन और रिजवान 14 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs PAK Live Score: गेंदबाजी में बदलाव
रोहित ने शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया। पहली गेंद पर बाबर ने चार रन जड़ा। उसकी अगली दो गेंद पर दो सिंगल बने। इस ओवर में कुल 6 रन बने।
17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 90/2
IND vs PAK Live Score: जडेजा के ओवर में बने 5 रन
जडेजा ने 16वां ओवर किया। इस ओवर में पांच सिंगल आए। रिजवान और बाबर अब कोई खतरा नहीं उठा रहे हैं।
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 84/2, बाबर 19 रन और रिजवान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: संभलकर खेल रहा पाकिस्तान, रनों की गति हुई धीमी
हार्दिक के ओवर में रिजवान ने आखिरी गेंद पर शानदार चौका लगाया। फ्लिक शॉट खेलते हुए शानदार चार रन बटोरे। 15वें ओवर में मात्र चार रन बने।
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 79/2
IND vs PAK Live: रिजवान बाल-बाल बचे
रवींद्र जडेजा गेंदबाजी आक्रमण पर आए। दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान को एलबीडब्ल्यू आउट करने की जोरदार अपील की। अंपायर ने आउट दिया, लेकिन पाकिस्तान ने रिव्यु मांगा। रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है। रिजवान सुरक्षित रहे। पांचवीं गेंद पर रिजवान ने सिंगल लिया। इस ओवर में एक रन बना।
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 75/2। बाबर आजम 16* और मोहम्मद रिजवान 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: हार्दिक पांड्या ने किया इमाम का शिकार
हार्दिक पांड्या पारी का 13वां ओवर करने आए। इमाम उल हक ने दूसरी गेंद पर प्वाइंट की दिशा में दमदार पंच शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई। तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को पांड्या ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। पांड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंग गेंद डाली, जिस पर इमाम कवर ड्राइव खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर विकेट के पीछे गई। राहुल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। इमाम उल हक ने 38 गेंदों में 6 चौके की मदद से 36 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 74/2। बाबर आजम 16* और मोहम्मद रिजवान 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: कुलदीप के ओवर में बने 8 रन
कुलदीप यादव पारी का 12वां ओवर करने आए। इस ओवर में इमाम और बाबर ने 8 रन निकाले। इमाम उल हक ने आखिरी गेंद पर लेग साइड में शानदार चौका जमाया।
12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68/1। इमाम उल हक 32* और बाबर आजम 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live: बाबर आजम ने दो शानदार चौके जमाएं
हार्दिक पांड्या पारी का 10वां ओवर करने आए। इमाम उल हक ने पहली ही गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर बाबर आजम ने शानदार पुल शॉट खेलकर डीप मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में एक और शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 11 रन बने।
11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 60/1। बाबर आजम 14* और इमाम उल हक 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: 9 ओवर बाद पाकिस्तान 48/1
9 ओवर का अंत बाबर आजम ने चौके के साथ किया है। पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर अब एक विकेट खोकर 48 रन लगा दिए हैं। इमाम 22 और बाबर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: सिराज ने दिलाई पहली सफलता
मोहम्मद सिराज ने महामुकाबले में भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है। सिराज ने अब्दुल शफीक को 20 रन के स्कोर पर चलता किया है। बाबर आजम अब क्रीज पर उतर आए हैं।
Live ind vs pak world cup 2023: 7 ओवर बाद पाकिस्तान 37/0
इमाम उल हक ने बुमराह के चौथे ओवर का अंत चौके के साथ किया है। 7 ओवर के बाद पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन लगा दिए हैं।
IND vs PAK Live Score: 6 ओवर बाद पाकिस्तान 28/0
छह ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा दिए हैं। सिराज का यह ओवर अच्छा रहा है, जो उनको काफी आत्मविश्वास देगा।
IND vs PAK Live Score: बुमराह का मेडन ओवर
जसप्रीत बुमराह 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने पारी का पांचवां ओवर मेडन फेंका है। इमाम उल हक के बल्ले पर बुमराह ने इस ओवर में पूरी तरह से लगाम लगाई।
IND vs PAK Live Score: पहले विकेट की तलाश में भारत
4 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन लगा दिए हैं। अब्दुल शफिक 10 और इमाम उल हक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है।
IND vs PAK Live Score: बोल रहा इमाम का बल्ला
इमाम उल हक का बल्ला सिराज के खिलाफ दूसरे ओवर में जमकर बोल रहा है। इमाम ने दूसरे ओवर में तीन चौके जमाए और अब पाकिस्तान का स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन लग गए हैं। इमाम 12 पर पहुंच गए हैं।
IND vs PAK Live Score: पहले ओवर के बाद पाकिस्तान 4/0
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौका जमाने के साथ ही अब्दुल शफिक ने पाकिस्तान और अपना खाता खोल लिया है। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान 4/0।
IND vs PAK Live: राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें तैयार
दोनों टीमों का राष्ट्रगान चल रहा है। पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा।
IND vs PAK Live Score: बाबर आजम ने टॉस के बाद क्या कहा
हम भी पहले फील्डिंग करना पसंद करते। हमने दो अच्छी जीत दर्ज की। लय हमारे पक्ष में है और हम इसे जारी रखना चाहेंगे। स्टेडियम पूरा दर्शकों से भरा हुआ है। हम हर एक मौका का आनंद उठा रहे हैं और बस आनंद लेना चाहते हैं। हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारा अभ्यास सत्र अच्छा रहा है। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND vs PAK Live: रोहित शर्मा ने टॉस के बाद क्या कहा
यह हमारा सपना है। हम सभी इसका अनुभव लेने वाले हैं। पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होना है। ओस भी पहलु है तो हम लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं। यह सबसे जरूरी है कि आप खुद को रिलेक्स रखे। शुभमन गिल की ईशान किशन की जगह वापसी हुई है। ईशान के लिए महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन गिल हमारे लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं।
IND vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
IND vs PAK Live: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
IND vs PAK Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में टॉस जीतकर फील्डिंंग का फैसला किया है।
IND vs PAK Live Score: लाइफटाइम मोमेंट
भारतीय फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा है।
IND vs PAK Live: इंडिया...इंडिया...
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस की दिलचस्पी देखते ही बन रही है।
IND vs PAK Live Score: इस ट्रॉफी के लिए चल रही लड़ाई
वर्ल्ड कप ट्रॉफी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया। पूरे स्टेडियम में भारत का तिरंगा लहरा रहा है। फैंस के बीच मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
IND vs PAK Live Score: अहमदाबाद में लहरा दो...
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में दुनियाभर के फैंस इकट्ठा हुए हैं।
IND vs PAK Live: विराट कोहली का अंदाज
विराट कोहली महामुकाबले से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास करने मैदान में आए। उन्होंने फैंस की तरफ देखकर अपना हाथ उठाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
IND vs PAK Live: दिल थामकर बैठिए
दिल थामकर बैठिए। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार कुछ समय में समाप्त होने वाला है। कुछ ही देर में टॉस होगा। अहमदाबाद में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इकट्ठा हुए हैं। मैदान का माहौल जबरदस्त।
IND vs PAK Live: रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से फैंस को आज पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में शतक की उम्मीद है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में दो मैच खेले और 77.50 की औसत से 155 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप में शतक जमाया था। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में वो पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाकर आउट हुए थे।
IND vs PAK Live: आईसीसी रैंकिंग में भारत नंबर-1
आपको पता है न कि भारतीय टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है। पाकिस्तान नंबर-2 पर काबिज है। ऐसे में आज दुनिया की दो सबसे शक्तिशाली टीमों का मुकाबला वर्ल्ड कप में होने जा रहा है। किसी भी एंगल से यह मैच फैंस को रोमांचित करने से चूकने वाला नहीं लगता।
IND vs PAK Live: विराट कोहली के पास तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 193 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पांच मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 313 रन बनाए हैं। कोहली को तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 121 रन की दरकार है। कोहली फिर वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
IND vs PAK Live: अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंची
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का समर्थन मिलेगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। अनुष्का मैदान में विराट कोहली समेत भारतीय टीम की हौसला अफजाई करती हुई नजर आएंगी।
IND vs PAK Live: विराट का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है। 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली ने 9 रन बनाए थे। 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने एडिलेड में 107 रन बनाए थे। 2019 वर्ल्ड कप में कोहली ने 77 रन की पारी खेली थी। वैसे, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 15 वनडे खेले, जिसमें 55.16 की औसत से 662 रन बनाए। इसमें तीन शतक शामिल हैं।
IND vs PAK Live: कौन होगा आज गेम चेंजर
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में आज कौन गेम चेंजर साबित हो सकता है। इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर साबित होंगे। बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
IND vs PAK Live: क्या शुभमन गिल की होगी वापसी
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल डेंगू से उबर गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में शुभमन गिल की वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दी थी कि गिल 99 प्रतिशत फिट हैं। अगर शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी होती है तो फिर किसे बाहर बैठना पड़ेगा? जानकारों का कहना है कि भारतीय टीम के पास केएल राहुल के रूप में अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है तो हो सकता है कि ईशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
अमरोहा में कलाकार ने भारत-पाक मैच को लेकर बनाया सुंदर चित्र
यूपी के अमरोहा में कलाकार जहूब खान ने आज अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर 15 फीट लंबा चारकोल चित्र बनाया है।
IND vs PAK Live कानपुर में भारत की जीत के लिए हुई पूजा
यूपी के कानपुर में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले पूजा की और भारत की जीत के लिए प्रार्थना की।
IND vs PAK Live भारतीय टीम को स्पोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर
भारत-पाकिस्तान के बीच आज विश्व कप मैच खेला जाना है। इस बीच टीम को स्पोर्ट करने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जो हम सभी चाहते हैं।
टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में जुटे क्रिकेट प्रशंसक
महाराष्ट्र: नागपुर में क्रिकेट प्रशंसक आज पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच से पहले टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में जुटे।
इन तीन के अलावा सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी पहली बार भारत आए
पाकिस्तानी टीम के तीन क्रिकेटर कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज इससे पहले भारत का दौरा कर चुके हैं। तीनों 2016 का टी-20 विश्व कप खेलने आई टीम के सदस्य थे। इन तीनों के अलावा सभी पहली बार भारत आए हैं।
टीम इंडिया का अहमदाबाद में अबतक का रिकॉर्ड
भारत ने अहमदाबाद में अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में टीम के हाथ जीत लगी है। वहीं, 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आज भारत और पाकिस्तान विश्व कप में आठवीं बार टकराएंगे, पिछले सात मुकाबले में इंडिया को मिली जीत
दनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत-पाकिस्तान विश्व कप में आठवीं बार आपस में टकराएंगे। विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सात मुकाबलों में इतिहास गौरवशाली रहा है। पिछले सात मुकाबले टीम इंडिया ने जीते
क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया
महाराष्ट्र: भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरात के अहमदाबाद के लिए ट्रेन में चढ़ते समय क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।
भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप का तीसरा मुकाबला
भारत-पाकिस्तान के बीच भारतीय धरती पर यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला है। इससे पहले दोनों 1996 में बेंगलुरु (क्वार्टर फाइनल) में और 2011 में मोहाली (सेमीफाइनल) में टकरा चुके हैं, जहां भारत जीता था।
IND vs PAK Live Score: सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान की अपेक्षा भारत का ज्यादा मनोबल बड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय टीम ने जिस तरह अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं उससे भी भारत का आत्मविश्वास मजबूत होगा।
IND vs PAK Live Score: कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यानी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जमकर चौके-छक्के बरस सकते हैं। पिच में अच्छा बाउंस देखने को मिलता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है।
IND vs PAK Live Score: अहमदाबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अहमदाबाद में भारत ने अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में टीम के हाथ जीत लगी है। वहीं, 8 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है।
IND vs PAK Live Score: फॉर्म में भारत के दिग्गज बल्लेबाज
भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक टीम के अनुभवी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है।
IND vs PAK Live Score: आखिरी भिड़ंत में पड़ी थी टीम इंडिया भारी
विश्व कप में साल 2019 में भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत हुई थी और टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को 89 रन से हार का स्वाद चखाया था।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान से आजतक नहीं हारा है भारत
भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में अब तक कुल 7 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं और सातों बार जीत भारत के हाथ लगी है।