IND vs PAK: टीम इंडिया ने देशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर पूरे देश को दिवाली का तोहफा दिया।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Pak T20 World Cup 2022 : IND 160/6 (20), PAK 159/8 (20) भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहम के अर्धशतक व शान मसूद के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस स्कोर को चेज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। भारत की जीत के हीरो कोहली रहे जिन्होंने टीम के लिए नाबाद 82 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
भारत की पारी , विराट कोहली का अर्धशतक
भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 4 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा और उन्हें हैरिस राउफ ने 4 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। हैरिस राउफ ने सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। इसके बाद आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
पाकिस्तान की पारी, इफ्तिखार व शान मसूद के अर्धशतक
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को डक पर आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिला दी। अर्शदीप सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और उन्होंने मो. रिजवान को 4 रन पर कैच आउट करवा दिया। रिजवान का कैच भुवनेश्वर कुमार ने पकड़ा। इफ्तिखार अहमद भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे और उन्होंने 34 गेंदों पर 4 छक्केव 2 चौकों की मदद से 51 रन बना लिए थे, लेकिन शमी ने उन्हें पगबाधा आउट करके उनकी पारी का अंत किया और भारत को राहत दिलाई।
हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिलाई और शाबाद खान को 5 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। हार्दिक पांड्या ने हैदर अली के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया और उन्हें 2 रन पर सूर्यकुमार के हाथों कैच करवा दिया। हार्दिक ने मो. नवाज के रूप में इस मैच का तीसरा विकेट लिया और उन्हें 9 रन पर कैच आउट करवा दिया। अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को 2 रन पर कैच आउट करवा दिया। शाहीन अफरीदी को 16 रन पर भुली ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। शान मसूद ने 42 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए और नाबाद रहे। भारत की तरफ से पहली पारी में अर्शदीप सिंह व हार्दिक पांड्या ने 3-3 जबकि भुवी और शमी ने एक-एक विकेट लिए।
मो. शमी व आर अश्विन टीम में, पंत हुए ड्राप
भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मो. शमी को शामिल किया गया तो वहीं इस मैच में सीनियर स्पिनर आर अश्विन को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबपाजी भी कर लेते हैं। रिषभ पंत को इस मैच के लिए ड्राप किया गया तो वहीं चहल को भी टीम में जगह नहीं मिली। दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
विराट ने जीत लिया सबका दिल, बनाया 82 रन
विराट कोहली ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें द चेज मशीन कहते हैं। विराट ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। इस पारी में विराट कोहली ने 6 चौके और चार छक्के लगाए।
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया
इस ओवर की पहली गेंद प हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद दूसरी गेंद पर कोहली ने दो रन बटोर लिया। वहीं, तीसरी गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ दिया और यह नो-बॅाल करारा दिया गया। फ्री हिट पर विराट कोहली बोल्ड हो गए लेकिन इस गेंद पर बाय के रूप में तीन रन बने। ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तक रन आउट हो गए। बता दें कि पांचवी गेंद नवाज ने वाइड दे दिया। अंतिम गेंद पर आर अश्विन ने चौका जड़ दिया। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान चार विकेट से हरा दिया।
हार्दिक पांड्या आउट
19वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने हार्दिक पांड्या को कैच आउट कर दिया। हार्दिक, 37 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए।
भारत का स्कोर-144/4, ओवर 19
19वें ओवर में गेंदबाजी करने हारिस राउफ आए। पहली गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर भी सिंगल आए। पांचवी गेंद पर विराट ने शानदार छक्का जड़ दिया। वहीं, आखिरी गेंद पर कोहली ने ऑन साइड की ओर छक्का जड़ दिया।
भारत का स्कोर- 129/4, ओवर 18
18वें ओवर में गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। इस ओवर की पहली गेंद पर विराट ने ऑन साइड की ओर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने रूम बनाकर चौका लगा दिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 17 रन बने।
भारत का स्कोर-112/4, ओवर 17
इस पारी में अपने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने नसीम शाह आए। इस ओवर के शुरुआत के चार गेंदों पर सिर्फ 4 रन बने। आखिरी गेंद पर पांड्या ने 2 रन बटोर लिए। 18 गेंदों पर भारत को 48 रनों की जरूरत है।
भारत का स्कोर 106/4, ओवर 16
16वें ओवर में गेंदबाजी करने हारिस रउफ आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल आए। वहीं हारिस ने पांचवी गेंद वाइड की। हालांकि इस ओवर में सिर्फ 6 रन बनाए। 16 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 100/4, ओवर 15
इस पारी में अपने दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने नसीम शाह आए। पहली गेंद पर कोहली ने 2 रन बटोर लिए। वहीं, इस ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने। इसी के साथ इस ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा छू लिया है।
भारत का स्कोर 90/4, ओवर 14
14वें ओवर में गेंदबाजी करने शादाब खान आए। इस ओवर में हार्दिक आगे वाली गेंद का इंतिजार कर रहे हैं। इस ओवर की पहली गेंद पर विराट ने एक शानदार चौका जड़ दिया। हालांकि इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने। 14 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 90 रन बनाए।
भारत का स्कोर-83/4, ओवर 13
अपने दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर 4 रन बने। वहीं, चौथी गेंद पर विराट ने फाइन लेग की ओर चौका लगा दिया। इस ओवर में 9 रन बने। 13 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 83 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 74/4, ओवर 12
मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रूम बनाकर लंबा छक्का जड़ दिया। वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने सीधे बल्ले से छक्का लगा दिया। वहीं, आखिरी गेंद पर हार्दिक ने एक और छक्का जड़ दिया। 12 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 74 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 54/4, ओवर 11
11वें ओवर में गेंदबाजी करने स्पिनर शादाब खान आए। शादाब के दूसरी गेंद पर हार्दिक ने चौका जड़ दिया। वहीं, इसके बाद अगले तीन गेंदों पर तीन सिंगल आए। साथ ही आखिरी गेंद पर 2 रन बने। 11 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 54 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 45/4, ओवर 10
इस समय दोनों छोरों से पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज ही गेंदबाजी कर रहे हैं। 10वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद नवाज आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल आए और तीसरी गेंदों पर हार्दिक ने 2 रन लिए। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने।
भारत का स्कोर-41/4, ओवर 9
9वें ओवर में गेंदबाजी करने स्पिनर शादाब खान आए। इस समय दोनों बल्लेबाज सिंगल के जरिए पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इस ओवर में भारतीय बल्लेबाज ने तीन सिंगल लिए। 9 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 41 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 40/4, ओवर 8
आठवें ओवर में गेंदबाजी करने पाकिस्तान के एक और स्पिनर मोहम्मद नवाज आए। इस ओवर में पांच सिंगल आए। इस समय विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं। आठ ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 38 रन बनाए।
भारत का स्कोर-33/4, ओवर 7
सातवें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल रन आउट हो गए। शादाब खान की गेंद पर 1 लेने के प्रयास में अक्षर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। बता दें कि सातवें ओवर में सिर्फ 2 रन बने। 7 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गंवाकर 33 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 31/3, ओवर 6
हारिस रउफ ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कर दिया। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए। इस ओवर में 9 रन बने। पावरप्ले समाप्त होने के बाद भारत ने 3 विकेट गंवाकर 31 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव आउट, हारिस रउफ ने लिया विकेट
पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने हारिस रउफ आए। रउफ के दूसरी गेंद पर सूर्या ने ऑन साइड की ओर चौका जड़ दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हारिस ने सूर्यकुमार यादव को कैच
आउट कर दिया। मोहम्मद रिजवान के हाथों सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए। सूर्या ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए।
भारत का स्कोर- 22/2, ओवर-5
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने एक बार फिर नसीम शाह आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने 3 रन बनाए। इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने। बता दें कि सूर्या इस समय अच्छे लय में दिख रहे हैं।
भारत का स्कोर-17/2, ओवर 4
चौथी ओवर में गेंदबाजी करने हारिस राउफ आए। हारिस ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट कर दिया। वहीं, इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ दिया और तीसरी गेंद पर तीन रन बटोर लिए। इस ओवर में 7 रन बने। चार ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट गंवाकर 17 रन बनाए।
रोहित शर्मा आउट, हारिस राउफ ने लिया विकेट
चौथी ओवर में गेंदबाजी करने हारिस राउफ आए। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले से बाहरी किनारा लगते हुए गेंद पहली स्लिप की ओर चली गई। रोहित ने 7 गेंदों पर चार रन बनाए। इफ़्तिखार ने लिया रोहित का कैच।
भारत का स्कोर-10/1, ओवर 3
तीसरे ओवर में एक बार फिर गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद रोहित ने सिंगल लिया। वहीं, चौथी गेंद पर कोहली ने 2 रन बटोर लिए। इस ओवर में तीन रन बने। तीन ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट गंवाकर 10 रन बनाए।
भारत का स्कोर-7/1, ओवर 2
दूसरे ओवर में नसीम शाह ने भारत को केएल राहुल के रूप में पहला झटका दिया। बता दें कि इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने। केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए।
केएल राहुल हुए आउट, नशीम शाह ने लिया विकेट
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने नशीम शाह आए। वहीं इस ओवर में पहली गेंद का सामना केएल राहुल ने किया। पहली गेंद पर नशीम ने एलबीडब्लू के लिए अपील किया लेकिन गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी। तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने 2 रन चुरा लिया। इस ओवर की पांचवी गेंद पर केएल राहुल प्ले-डाउन हो गए। केएल राहुल 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
भारत का स्कोर-5/0, ओवर 1
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने रोहित शर्मा और केएल राहुल आए। वहीं, गेंदबाजी करने शाहीन शाह अफरीदी आए। पहली गेंद शाहीन ने फुल टॅास गेंद की लेकिन कोई रन नहीं बने। दूसरी गेंद पर केएल राहुल और टीम इंडिया का खाता खुला। वहीं, तीसरी गेंद पर रोहित ने अपना खाता खोला। अंतिम गेंद पर 2 रन आए। इस ओवर में 5 रन बने।
पाकिस्तान का स्कोर 159/ 8, ओवर 20
अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर भुवी ने शाहीन शाह अफरीदी को कैच आउट कर दिया। वहीं, इस विकेट के गिरने के बाद बैटिंग करने के लिए हारिस रउफ आए। रउफ ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया। 20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 159 रन बनाए।
शाहीन शाह अफरीदी आउट, भुवी ने लिया विकेट
अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए। ओवर की दूसरी गेंद पर भुवी ने शाहीन शाह अफरीदी को काउट-एंड-बोल्ड कर दिया। अफरीदी ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए।
पाकिस्तान क स्कोर-149/7, ओवर 19
19वें ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने लंबा छक्का जड़ दिया। वहीं, चौथी गेंद पर शाहीन शाह ने एक और मिड-ऑन के तरफ चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
पाकिस्तान का स्कोर 135/7, ओवर 18
इस पारी में अपनी आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मसूद के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन की तरफ से चार रनों के लिए सीमा रेखा पार हो गई। तीसरी गेंद पर मसूद ने ऑन साइड की ओर एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने। 18 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 7 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर 125/7, ओवर 17
अर्शदीप के लिए आज का दिन काफी खास है। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान को एक और झटका आसिफ अली के रूप में दिया। आसिफ अली के आउट होने के बाद शाहीन अफरीदी बैटिंग के लिए आए। इस ओवर में 8 रन बने।
आसिफ अली आउट, अर्शदीप ने लिया विकेट
अपने दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर 2 सिंगल और एक डबल आए। वहीं, चौथी गेंद पर अर्शदीप ने अपना तीसरा विकेट लिया। आसिफ अली, तीन गेंदों पर 2 रन बनाकर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए।
मोहम्मद नवाज कैच आउट, स्कोर 116/6, ओवर 16
16वें ओवर में गेंदबाजी करने एक बार फिर हार्दिक पांड्या आए। बता दें कि हार्दिक के स्पेल का यह आखिरी ओवर है। हार्दिक के दूसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका लगा दिया। इस ओवर की चौथी गेंद पर नवाज ने एक और चौका जड़ दिया। वहीं, इस ओवर की पांचवी गेंद पर नवाज कैच आउट हो गए। मोहम्मद नवाज 9 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने लिया कैच। बता दें कि इस ओवर में 10 रन बने।
पाकिस्तान का स्कोर- 106/5, ओवर 15
15वें ओवर में गेंदबाजी करने आर अश्विन आए। इस ओवर की तीसरी गेंद काफी देक हवा में थी और गेंद स्पाइडर कैम से जाकर टकरा गई। लेकिन गेंद डेड बॅाल करार नहीं दिया गया। इस ओवर में 8 रन बने। 15 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए।
हार्दिक ने 14वें ओवर में दो विकेट झटके
हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका शादाब खान के रूप में दिया। सूर्यकुमार यादव ने आसानी से कैच लपक लिया। इस विकेट के गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए हैदर अली आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर हैदर ने 2 रन लिए। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने एक और विकेट लिया। हैदर अली 2 रन बनाकर कैच आउट हुए। 14 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर 98 रन बनाए।
शादाब खान आउट, सूर्यकुमार यादव ने लिया कैच
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने शादाब खान को कैच आउट कर दिया। 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर शादाब खान कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने शादाब का कैच लिया।
पाकिस्तान का स्कोर- 96/3, ओवर 13
13वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने पाकिस्तान को तीसरा झटका इफ्तिखार अहमद के रूप में दिया। इस विकेट के गिरने के बाद बल्लेबाजी करने शादाब खान आए। शादाब ने ओवर की चौथी गेंद पर सीधे बल्ले से चौका जड़ दिया। इस ओवर में 5 रन बने।
इफ्तिखार अहमद आउट, मोहम्मद शमी ने लिया विकेट
12वें ओवर में 21 रन आने के बाद रोहित शर्मा ने वापस मोहम्मद शमी को लाने का फैसला किया और इस ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने इफ्तिखार को 51 रनों पर एलबीडब्लू आउट कर दिया। इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर- 91/2, ओवर 12
12वें ओवर में गेंदबाजी करने अक्षर पटेल आए। इस ओवर की पहली, तीसरी और चौथी गेंद पर इफ्तिखार ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 21 रन बने। वहीं, इफ्तिखार ने इस ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
पाकिस्तान का स्कोर-70/2, ओवर 11
11वें ओवर में गेंदबाजी करने आर अश्विन आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर इफ्तिखार ने 89 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। इस ओवर में भी 10 रन बने। बता दें कि इस ओवर में एक कैच का मौका बना था लेकिन भारतीय खिलाड़ी मौका चूक गए। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 70 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर- 60/2, ओवर 10
एक बार फिर गेंदबाजी करने हार्दिक पांड्या आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर इफ्तिखार ने पांड्या की गेंद पर ऑफ साइड की ओर चौका लगा दिया। पांचवी गेंद, थोड़ी देर हवा में थी लेकिन गेंद फिल्डर से दूर रह गई। इस ओवर में 10 रन बने। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 60 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर- 50/2, ओवर 9
9वें ओवर में गेंदबाजी करने की शुरुआत आर अश्विन ने की। इस ओवर की चौथी गेंद पर मसूद ने एक बड़ा शॅाट लगाने का प्रयास किया लेकिन सिर्फ दो ही रन बने। इस ओवर में तीन सिंगल आए। 9 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 50 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर-44/2, ओवर 8
आठवें ओवर में गेदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर की पहली गेंद वाइड थी। वहीं, तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने शान मसूद को कैच आउट करने का मौका बना लेकिन आर अश्विन द्वारा कैच लिए जाने से पहले गेंद जमीन पर लग गई। इस ओवर में 3 रन बने। 8 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 44 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर-41/2 ओवर 7
हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए। दूसरे गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन आउट का मौका बनाया था लेकिन थ्रो लगने से पहले मसूद स्ट्राइक के अंदर पहुंच गए। चौथी गेंद पर मसूद ने एक सिंगल चुरा लिया। पांचवी गेंद पर इफ्तिखार ने बाउंसर पर थर्ड- मैन की ओर चौका जड़ दिया। 7 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 41 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर-32/2, ओवर 6
छठे ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत करने मोहम्मद शमी आए। तीसरी गेंद पर शान मसूद ने ऑफ साइड की ओर चौका लगा दिया। वहीं, चौथी गेंद पर 3 रन बने। इस ओवर में 8 रन बने। पावरप्ले समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 32 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर-24/2, ओवर 5
पांचवे ओवर में गेंदाबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर 3 रन बने। वहीं, तीसरी गेंद पर 2 रन बने। पांचवी गेंद पर इफ्तिखार ने मिड-ऑन के नजदीक से चौका जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन बने। पाकिस्तान ने पांच ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए।
अर्शदीप ने लिया दूसरा विकेट, रिजवान आउट, स्कोर- 15/2
चौथी ओवर में एक बार फिर गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप थोड़ी लाइन से भटक गए और गेंद सीमा रेखा पार हो गई। पहली गेंद पर चार रन बने। इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगने के बाद अर्शदीप ने वापसी की। ओवर का पांचवी गेंद, थोड़ी देर हवा में थी लेकिन गेंद विराट कोहली से दूर रह गई।वहीं, आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को कैच आउट कर दिया। बाउंसर को कंट्रोल नहीं कर सके मोहम्मद रिजवान और उन्होंने गेंद सीधे भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थमा दिया। मोहम्मद रिजवान, 12 गेंदों पर 4 रन बनाकर कैच आउट हुए।
पाकिस्तान का स्कोर 10/1, ओवर 3
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॅाट-आउट का फैसला दिया। चौथी गेंद पर मसूद ने 2 रन बटोर लिए। पांचवी गेंद पर एक रन बने। इस ओवर में भुवनेश्वर दोनों तरफ गेंद स्विंग कराने में सफल हो रहे हैं। इस ओवर में चार रन बने।
पाकिस्तान का स्कोर -7/1, ओवर 2
दूसरे ओवर में अर्शदीप ने पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम के रूप में दिया। इस ओवर में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की। इस ओवर की पांचवी गेंद पर रन आउट का मौका बना था लेकिन विराट कोहली विकेट को हिट करने से चूक गए। वहीं, आखिरी गेंद पर रिजवान ने लेग साइड की ओर चौका लगा दिया।
बाबर आजम बिना खाता खोले आउट, अर्शदीप ने लिया विकेट
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम एलबीडब्लू आउट करार दिए गए। बाबर आजम की ओर से रिव्यू ली गई। हालांकि रिव्यू का कोई फायदा नहीं मिला और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई पहली विकेट।
पाकिस्तान का स्कोर- 1/0, ओवर 1
पाकिस्तान टीम की ओर से बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान। बता दें कि एक लाख से ज्यादा दर्शक हैं मैदान पर मौजूद हैं। वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने किया। पहली गेंद को रिजवान ने दिनेश कार्तिक के दास्ताने में जाने दिया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनी। दूसरी गेंद, रिजवान के अंगूठे में जाकर लगी है। बता दें कि शुरु के चारों गेंद डॅाट बॅाल रही। पांचवी गेंद वाइड करार दी गई। लेकिन दिनेश कार्तिक ने शानदार कीपिंग करते हुए कुछ रन बचाए। इस ओवर में सिर्फ 1 रन बने।
बाबर आजम व मो. रिजवान क्रीज पर
ओपनिंग के लिए बाबर आजम और मो. रिजवान क्रीज पर आ चुके हैं जबकि भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मो. शमी करेंगे।
नेशनल एंथम की शुरुआत
मैच से पहले दोनों देश मैदान पर नेशनल एंथम गा रहे हैं।
स्टेडिम में एक लाख दर्शकों की मौजूदगी
मैदान पर मौजूद क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक इस मैच को देखने के लिए पहुंच गए हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
बीसीसीआइ ने भारत की प्लेइंग इलेवन का नाम ट्वीट करके बताया।
बाबर ने बताया कितने रन पर भारत को दे सकते हैं चुनौती
बाबर आजम ने बताया कि अगर हम 160-170 रन के स्कोर तक पहुंच जाएं तो भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
भारतीय टीम मे दो स्पिनर
टीम इंडिया में अक्षर पटेल और आर अश्विन के रूप में दो स्पिनर को शामिल किया गया। इसमें से अक्षर पटेल और आर अश्विन अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं।
भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज शामिल
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के लिए भारतीय टीम में मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार व अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया गया।
मो. शमी को मिला मौका
भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मो. शमी को मौका दिया गया। शमी को इंजर्ड बुमराह की जगह टीम इंडिया में जगह दी गई थी।
रिषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक
भारतीय प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल गया तो वहीं चहल की जगह आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
भारत का टीम कांबिनेशन
रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम 7 बल्लेबाज, तीन सिमर्स और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी।
रोहित शर्मा ने टास जीता
भारत ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
कुछ देर में होगा टास
इस मैच के लिए बस कुछ ही देर में टास होने वाला है।
भारतीय टीम को जबरदस्त समर्थन
मेलबर्न में भारतीय टीम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और टीम इंडिया के फैंस पूरी तरह से क्रेजी नजर आ रहे हैं।
क्या शमी को मिलेगा मौका
भातरीय टीम इस मैच में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। अब भारतीय टीम के पास इस वक्त मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं देखना ये होगा कि किन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है।
रन बनाने में कोहली हैं पाकिस्तान के खिलाफ किंग
पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक तो जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 67.67 की औसत के साथ स्कोर बनाया है। विराट अगर इस मैच में बड़ी पारी खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा होगा।
रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका रिकार्ड निराश करता है। पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रन रहा है। वो इस टीम के खिलाफ बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे।
मौसम है साफ, 40 ओवर का मैच खेले जाने की पूरी संभावना
मेलबर्न में इस वक्त मौसम पूरी तरह से साफ है और उम्मीद की जा रही है कि ये मैच पूरे 40 ओवर का खेला जाएगा। हालांकि मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान ने भी यही कहा था कि वो चाहते हैं कि पूरा मैच खेला जाऐ।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन/युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी/हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
रिषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत को शायद ही जगह मिल सकी है। इस मैच में दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वो टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं।
शाहीन अफरीदी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान
भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी के खिलाफ संभलकर खेलना होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट करके भारतीय टीम को ज्यादा स्कोर करने से रोक दिया था।
कैसा रहेगा मौसम
वर्षा की संभावना की बात करें तो शुक्रवार की रात को मेलबर्न में बारिश हो रही थी और रविवार को भी बूंदाबादी की संभावना 90 प्रतिशत है। हालांकि तेज बारिश की संभावना कम है। आइसीसी को आशा है कि वह 20-20 ओवर का मैच कराने में सफल रहेगा जिसकी मांग फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेट भी कर रहे हैं। एमसीजी की दर्शक क्षमता एक लाख के करीब है और यह आइसीसी का सबसे बड़ा मैच है।
T20 World Cup में 5-1 से आगे है भारत
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें 6 बार भिड़ी है जिसमें से 5 बार बाजी भारत ने मारी है जबकि एकमात्र जीत पाकिस्तान को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली है। भारत ने 2007 के पहले एडिशन में 2 बार जबकि 2012, 2014 और 2016 में एक-एक बार हराया है।
पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी
पाकिस्तान की ताकत इस टीम की गेंदबाजी है जिसमें शाहिन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं बाबर आजम और मो. रिजवान टीम की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी ताकत हैं।
भारत की ताकत टीम की बल्लेबाजी
टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत टीम की बल्लेबाजी है जिसमें वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज मौजूद हैं। टीम इंडिया का बल्लेबाजी लाइनअप में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिका पांड्या, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस की भारी मौजूदगी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अब तक 50,000 दर्शक स्टेडियम में पहुंच चुके हैं जबकि अभी और अंदर आने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यहां भारतीय प्रशंसकों की भीड़ सबसे ज्यादा है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 5 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान की टीम को एक बार जीत हासिल हुई है।
भारत-पाकिस्तान मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की टीम अपना पहला ग्रुप मैच पाकिस्तान के साथ खेलने जा रही है। मेलबर्न में इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से होगा। टास एक बडे किया जाएगा।