IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने निकाला पाकिस्तान का दम, जबड़े से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 6 रनों से जीता मैच
पाकिस्तान ने जिस तरह से गेंदबाजी की और फिर जिस तरह से पारी की शुरुआत की उससे लग रहा था कि इस बार पाकिस्तान की टीम जीत जाएगी। 15वें ओवर तक पाकिस्तान की जीत तय लग रही थी लेकिन बुमराह ने एक ही ओवर में पाकिस्तान को कमजोर कर दिया और फिर पाकिस्तान वापसी नहीं कर पाया और जीता मैच हार गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह को क्यों मौजूदा समय का बेस्ट बॉलर कहा जाता है, ये उन्होंने रविवार को पाकिस्ता के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में एक बार फिर साबित किया था। जब लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से 120 रनों के टारगेट को हासिल कर लेगी तभी बुमराह ने पासा पलट दिया और नतीजा ये रहा कि भारत ने ये लो स्कोरिंग मैच छह रनों से अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान अगर ये मैच जीता जाता तो ये उसकी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दूसरी जीत है, लेकिन बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को 19 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने पूरे ओवर खेलने के बाद भी हासिल नहीं कर सका और सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सका।
खराब शुरुआत के बाद वापसी
कम स्कोर के बाद सभी की नजरें भारत के गेंदबाजी आक्रमण पर थीं। लेकिन टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत दी और बिना कोई जोखिम के पारी को संभाला। इस खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ा बुमराह ने। बुमराह ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम को स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। बाबर ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए।रिजवान ने दिया दर्द
साल 2021 में जब भारत को हार मिली थी तब मोहम्मद रिजवान उस जीत के हीरो रहे थे। इस बार भी रिजवान के बल्ले ने भारत को परेशान किया। रिजवान ने सूझ-बूझ भारी पारी खेली। उन्होंने पैर जमाने में समय लिया और सैट होने के बाद आराम से रन बनाए। वह बीच-बीच में बड़ा शॉट खेल भारत पर दबाव भी बना रहे थे। इस बीच उस्मान खान भी उनका साथ दे रहे थे। वह भी पैर जमा चुके थे। लेकिन अक्षर पटेल ने उनकी पारी का अंत कर दिया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने उस्मान को एलबीडब्ल्यू कर दिया। उस्मान ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए।
उस्मान के बाद आए फखर जमां ने कदम रखा और आते ही अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का मार भारत पर दबाव बना दिया। लेकिन पांड्या ने उनके आक्रामक अंदाज पर 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेक लगा दिया। पांड्या की बाउंसर जमां के बल्ले का किनारा लेकर हवा में गई और पंत ने अच्छा कैच पकड़ा। जमां ने 13 रन बनाकर आउट हो गए।
बुमराह ने किया कमाल
भारत को विकेट की जरूरत थी और ऐसे में रोहित ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बुमराह को वापस बुलाया और 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिला दी। रिजवान 44 गेंदों पर 31 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा। इसके बाद अक्षर पटेल ने शानदार ओवर निकाला। 16वें ओवर में उन्होंने सिर्फ दो रन दिए। अगले ओवर में पांड्या ने शादाब खान को पंत के हाथों कैच करा पाकिस्तान को पांचवां झटका दे दिया।
पांड्या ने फिर शादाब खान को आउट कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी। बुमराह ने 19वां ओवर फेंका और इस ओवर में सिर्फ तीन रन देकर इफ्तिखार अहमद का विकेट ले पाकिस्तान की हार लगभग पक्की कर दी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने ये रन नहीं बनने दिए।