Move to Jagran APP

Ind vs Pak World Cup: भारत के सामने WC में फिर फिसड्डी साबित हुआ पड़ोसी मुल्‍क, अहमदाबाद बना इतिहास का गवाह

14 अक्टूबर 2023 की तारीख भारतीय फैंस और भारतीय टीम को हमेशा के लिए याद रहने वाली है। विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। 10 साल बाद भारतीय सरजमीं पर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से आतिशी पारी खेली।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 14 Oct 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
IND vs PAK: भारतीय टीम ने विश्व कप में 8वीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs Pak World Cup Wins:14 अक्टूबर 2023 की तारीख भारतीय फैंस और भारतीय टीम को हमेशा के लिए याद रहने वाली है। विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। 10 साल बाद भारतीय सरजमीं पर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया।

इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से आतिशी पारी खेली। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा श्रेयस अय्र ने 53 रन की नाबाद पारी खेली। भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 8वीं बार जीत हासिल कर ली है।

IND vs PAK: भारतीय टीम ने विश्व कप में 8वीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई।

इसके जवाब में भारत (IND vs PAK) ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ विजयीरथ को बरकरार रखा। भारत की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलफ 8वीं जीत है। अब तक पाकिस्तान से भारत विश्व कप में एक भी बार नहीं हारा है।

IND vs PAK: पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ बाबर आजम का चला बल्ला

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम (50) ने बनाए। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मोहम्मद रिजवान भी अर्धशतक तक नहीं जड़ सके। पाक टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। टीम इंडिया के लिए पांच गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलता हासिल की।

IND vs PAK: रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी

192 रन का पीछा करते हुए भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही चौके-छक्कों की बौछार लगाई। उन्होंने पाक के खिलाफ छक्के जड़कर वनडे में 300 छक्के भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

रोहित ने मैच में 86 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली 18 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर 36 रन की नाबाद पारी खेली। अय्यर ने 53 रन की नाबाद पारी खेली