Ind vs SA 3rd T20 Highlights: कुलदीप यादव ने खोला 'पंजा', टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 106 रन से रौंदा
India vs South Africa T20 Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में 106 रन से रौंदा। टीम इंडिया से मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 95 रन बनाकर सिमट गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa T20 Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में 106 रन से रौंदा। टीम इंडिया से मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 95 रन बनाकर सिमट गई।
गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट आए।
इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा खेली गई शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 201 रन लगाए। सूर्या ने 56 गेंदों पर 101 रन जड़े। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 60 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर किया है।
IND vs SA Live Score: भारत ने 106 रन से दर्ज की जीत
कुलदीप यादव ने जन्मदिन पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और भारत को एक और यादगार जीत दिला दी है। भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 106 रन से हराया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 95 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा 9वां झटका
बर्थडे ब्वॉय कुलदीप यादव की झोली में एक और विकेट आया है। साउथ अफ्रीका ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। विलियम्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा आठवां झटका
कुलदीप यादव की झोली में एक और विकेट आया है। बर्गर अपना विकेट देकर चलते बने हैं। साउथ अफ्रीका ने 8वां विकेट 94 के स्कोर पर गंवाया है।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा एक और झटका
केशव महाराज को भी कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है। साउथ अफ्रीका ने अपना 7वां विकेट 89 के स्कोर पर गंवा दिया है।
IND vs SA Live Score: जड्डू ने साउथ अफ्रीका को दिया छठा झटका
साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है। फेहलुकवेओ को बिना खाता खोले रविंद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND vs SA Live Score: कुलदीप ने दिलाई सफलता
कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दिया है। फेरेरा 12 रन बनाकर चलते बने हैं। साउथ अफ्रीका ने पांचवां विकेट 75 के स्कोर पर गंवाया है।
IND vs SA Live Score: 9 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 66/4
9 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 66 रन लगा दिए हैं। डेविड मिलर 19 और डोनोवन फेरेरा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA Live Score: जड्डू का चला जादू
रविंद्र जडेजा ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम को पवेलियन की राह दिखा दी है। मार्करम 25 रन बनाकर चलते बने हैं। साउथ अफ्रीका अब मुश्किल में है।
IND vs SA Live Score: क्लासन चले पवेलियन
अर्शदीप सिंह ने हेनरिक क्लासन को महज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। साउथ अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट 42 के स्कोर पर गंवाया है।
IND vs SA Live Score: 5 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 38/2
5 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 38 रन लगा दिए हैं। हेनरिक क्लासन 1 रन बनाकर क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे हैं, तो कप्तान एडम मार्करम 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA Live Score: रीजा हेंड्रिक्स हुए रनआउट
रन चुराना रीजा हेंड्रिक्स को भारी पड़ा है। मोहम्मद सिराज के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट होकर हेंड्रिक्स पवेलियन लौट रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है।
IND vs SA Live Score: 3 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 22/1
3 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 22 रन लगा दिए हैं। एडम मार्करम 10 और रीजा हेंड्रिक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
सिराज द्वारा बनाए गए प्रेशर का फायदा दूसरे ओवर में मुकेश कुमार को मिला है। मुकेश ने मैथ्यू ब्रीत्जके को महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है।
IND vs SA Live Score: सिराज का मेडन ओवर
कमाल की गेंदबाजी मोहम्मद सिराज की तरफ से पहले ओवर में देखने को मिली है। छह ही छह गेंद लहराती हुई निकली और रीजा हेंड्रिक्स बल्ला तक नहीं लगा सके। मेडन ओवर सिराज की ओर से।
IND vs SA 3rd T20I Live: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 202 रन का टारगेट
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक जड़ा। ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक रहा। सूर्या शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। लिजाड विलियम्स की गेंद पर ब्रीट्जके ने उनका कैच लिया।
इसके बाद आखिरी ओवर में भारत ने तीन विकेट गंवाए। 20 ओवर के खेल में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका को सीरीज जीतने के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला है।
IND vs SA 3rd T20 live Score: Rinku Singh हुए आउट
तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला। पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू आउट हो गए। रिंकू को नंद्रे बर्गर ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। रिंकू इस दौरान 10 गेंद का सामना करते हुए 14 रन बना पाए।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: शतक के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव शतक के करीब पहुंच चुके है। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन पर है।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन
तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और दमदार अर्धशतक जमाया। यशस्वी पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए। यशस्वी 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दमदार अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए दमदार अर्धशतक जमाया। दूसरे टी20 में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे टी20 में यशस्वी ने अपनी गलती सुधारी और ये शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव उनके साथ क्रीज पर मौजूद है। भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 100 रन के पार पहुंच चुका है।
IND vs SA Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दूसरे टी20 मैच की गलती को सुधारते हुए तीसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। यशस्वी अपने अर्धशतक के करीब है। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन रहा।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/2
भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम की पारी को संभालने में जुटी है। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन पहुंच चुका है।
IND vs SA 3rd T20 Live: भारत का स्कोर 50 रन के पार
भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट गंवाने के बाद 50 रन के पार पहुंच चुका है। सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/2
IND vs SA 3rd T20 Live Score: भारत को लगा दोहरा झटका
भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा। केशव महाराज ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए है। शुभमन गिल के बाद तिलक वर्मा पवेलियन लौट चुके है।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: शुभमन गिल ने चौके के साथ खोला अपना खाता
पहले बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सिंगल के साथ अपना खाता खोला। वहीं, शुभमन गिल ने चौके के साथ अपना खाता खोला। पहले ओवर में गिल के बल्ले से 3 चौके निकले।
पहले ओवर में भारत ने बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए है।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: दूसरे टी20 की गलती सुधारना चाहेंगे भारतीय ओपनर्स
दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शून्य पर आउट हो गई थी। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल अब तीसरे टी20 में भारत को तेज शुरुआत दिलाते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए है। केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और डोनोवन फेरेरा को जगह मिली है।
जबकि, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: जोहान्सबर्ग से भारत का खास कनेक्शन
जोहान्सबर्ग के इस मैदान से भारतीय टीम का खास कनेक्शन है। साल 2006 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में शुभ शुरुआत की। एक साल बाद साल 2007 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में इसी मैदान पर पहला टी20 विश्व कप का खिताब जीता।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: गेराल्ड कोएट्जी और मार्को जानसेन नहीं खेलेगी आखिरी टी20
साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले ये माना जा है कि गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं है। दोनों को प्रथम क्षेणी मुकाबला खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।
IND vs SA T20 Live Score: कैसा रहेगा वांडरर्स का मौसम?
वांडर्स में बारिश की संभावना न के बराबर है। पहले दो मुकाबलों में बारिश ने खेल में खलल डाला और दूसरे टी20 में जिसका फायदा साउथ अफ्रीका को मिला। हालांकि, ये उम्मीद कि जा रही है कि तीसरे टी20 मैच में बारिश खलल नहीं डालेगी और फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा
IND vs SA 3rd T20 Live Score: भारतीय टीम के ओपनर्स पर होगी नजरें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच में ओपनर्स खाता भी नहीं खोल पाए थे। मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ के बीमार होने की वजह से प्लेइंग-11 शुभमन गिल को मौका दिया गया था। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की नजरें मजबूत शुरुआत करने पर होगी।
IND vs SA 3rd T20 Live: न्यू वांडरर्स के मैदान का रिकॉर्ड
न्यू वांडरर्स के मैदान पर अब तक कुल 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि इतने ही मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। पहली पारी का एवरेज स्कोर 171 का रहा है।
IND vs SA 3rd T20 Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 25 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है और साउथ अफ्रीका ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। एक मुकाबला बेतीजा रहा।
Ind vs SA T20 Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्स के मैदान पर खेला जाएगा। मैच रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा, जिसके आधे घंटे पहले टॉस प्रक्रिया होगी। इस मैच में भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में बराबरी करने पर बनी होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।