Ind vs SA Live Score, 1st ODI: अर्शदीप के बाद श्रेयस-साई ने लूटी महफिल, भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया
SA vs Ind 1st ODI LIVE: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन पर सिमट गई थी। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट तो आवेश खान ने 4 विकेट झटके।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs Ind 1st ODI LIVE: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन पर सिमट गई थी। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट तो आवेश खान ने 4 विकेट झटके।
वहीं, कुलदीप के नाम 1 विकेट रहा। इसके बाद 117 रन का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये लक्ष्य 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने पहले वनडे मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
IND vs SA 1st ODI Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से चटाई धूल
भारतीय टीम ने 117 रन का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये लक्ष्य 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने पहले वनडे मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन पर सिमट गई थी। अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट तो आवेश ने 4 विकेट झटके थे, कुलदीप के नाम 1 विकेट रहा।
IND vs SA Live Score: भारत का गिरा दूसरा विकेट
पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर इस दौरान 45 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अब भारत को जीत के लिए 6 रन की दरकार है।
IND vs SA 1st ODI Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है। भारत को अब जीत के लिए 17 रन की दरकार है। साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
IND vs SA Live Score: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन हो चुका है।
Ind vs SA 1st ODI Live Score: 50 पार पहुंचा टीम का स्कोर
टीम इंडिया का पहला विकेट रुतुराज के रूप में गिर गया है। रुतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए हैं। ऐसे में टीम का स्कोर 53 रन पर 1 विकेट है।
Ind vs SA Live: रुतुराज गायकवाड़ हुए आउट
टीम इंडिया का रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला विकेट गिरा और वियान मुल्डर ने उनका विकेट चटकाया है। वे एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। टीम का स्कोर 28 रन पर 1 विकेट है।
Ind vs SA Live Score update: साई सुदर्शन ने किया डेब्यू
साई सुदर्शन ने भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेब्यू किया है। उनके साथ रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर साथ देने के लिए आए हैं। भारत को जीत के लिए 117 रन की जरूरत है।
Ind vs SA Live Score: 116 पर सिमटी पूरी पारी
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 116 पर पवेलियन लौट गई। ऐसे में टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने 5, अवेश खान ने 4 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया है। टीम ने जीत के लिए भारत के सामने 117 रन की लक्ष्य रखा है।
Ind vs SA 1st ODI Live Score: अर्शदीप ने चटकाए पांच विकेट
द. अफ्रीका का स्कोर जैसे ही 100 के पार पहुंचा तो अर्शदीप सिंह एक बार फिर गेंदबाजी करने आए। उन्होंने एंडिले फेहलुकवायो के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया और टीम को सफलता दिलाई। द. अफ्रीका का स्कोर 105 पर 9 विकेट है।
Ind vs SA1st ODI Live: कुछ हद तक संभली द. अफ्रीका की पारी
एंडिले फेहलुकवायो ने मुश्किलों से टीम का स्कोर 90 के करीब पहुंचाया है। टीम के पहले 8 विकेट जल्द गिरने के बाद एंडिले ने अब तक 36 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के के साथ कुल 24 रन बनाए हैं। टीम का स्कोर 89 रन पर 8 विकेट है।
Ind vs SA Live: आवेश ने केशव महाराज को भेजा पवेलियन
आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट लिया है। उन्होंने केशव महाराज को पवेलियन भेजाष वे 4 रन पर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 78 रन पर 8 विकेट है।
Ind vs SA Live Score: आवेश खान ने चटका डेविड मिलर का विकेट
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया है। टीम ने 60 रन पूरे होने से पहले ही टीम के 7 विकेट चटका डाले है। अर्शदीप सिंह ने 4 और आवेश खान ने 4 विकेट चटकाए हैं। अब आवेश ने डेविड मिलर को पवेलियन भेजा है।
Ind vs SA Live Score update: आवेश खान ने लिए दो विकेट
अर्शदीप सिंह के बाद आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका का जीना मुश्किल किया है। आवेश खान ने दो विकेट में दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 52 रन के बाद 6 विकेट है।
Ind vs SA Live: अर्शदीप ने दिया चौथै झटका
अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया है। इसके बाद 10 ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने अपना पहला विकेट लिया और हेनरिक क्लासेन को भेजा पवेलियन। 10 ओवर पूरे होती टीम के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।
Ind vs SA1st ODI Live Score: अर्शदीप सिंह ने किया कमाल
अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया है। टोनी डी जोरजी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। इससे पहले भी अर्शदीप ने ही टीम के दो विकेट चटकाए हैं। उन्होंने चार ओवर में अब तक 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। द. अफ्रीका का स्कोर 49 रन पर 3 विकेट है।
Ind vs SA Live: अर्शदीप ने दिए शुरुआती झटके
भारत के लिए वनडे में शुरुआत शानदार रही। अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका को शुरउआत में ही दो झटके दे किए हैं। ऐसे में द.अफ्रीका का स्कोर 20 पर 2 विकेट हो गया है।
Ind vs SA ODI Live Score: इस टीम के साथ उतरेगी दक्षिण अफ्रीका
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी
Ind vs SA 1st ODI: पहले गेंदबाजी करेगा भारत
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच होने जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Ind vs SA ODI: ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की ओर से पहले मैच में कप्तान केएल राहुल इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
Ind vs SA ODI Live Score: जोहान्सबर्ग की पिच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर खेला जाना है। वांडरर्स के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है, जिसका ताजा उदाहरण तीसरे टी-20 मुकाबले में देखने को भी मिला था।
Ind vs SA ODI Live: आज होगा वनडे सीरीज का आगाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार 12.30 बजे टॉस होगा।