Ind vs SA 2nd ODI Highlights: टोनी डी जॉर्जी के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे, भारत के साथ सीरीज की बराबर
टोनी डी जॉर्जी (119*) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को दूसरे वनडे में भारत को 45 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा व आखिरी वनडे गुरुवार को पार्ल में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd ODI: टोनी डी जॉर्जी (119*) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को गरेबरहा में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 45 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। जॉर्जी को उनके पहले शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। याद हो कि भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला गुरुवार को पार्ल में खेला जाएगा।
IND vs SA 2nd ODI की प्लेइंग-11 (Ind vs SA Playing 11)
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका: टोनी डी जॉर्जी , रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया
साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से धूल चटाई। साउथ अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी की शतकीय नाबाद पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाज इस मैच में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए। हैरानी वाली बात ये रही कि रिंकू सिंह ने एक ओवर में 2 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। उनके अलावा अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: टोनी डी जॉर्जी ने जमाया ODI का अपना पहला शतक
टोनी डी जॉर्जी और रासी वान डर डसन क्रीज हैं। जॉर्जी वनडे करियर का पहला शतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने 109 बॉल पर सेंचुरी जमाई।
IND vs SA 2nd ODI Live: रीजा हेंड्रिक्स ने जड़ा अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने दमदार अर्धशतक जमा दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 25 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 126 रन रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: टोनी डि जोर्जी ने जड़ा अर्धशतक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में टोनी डि जोर्जी ने अर्धशतक जमा दिया है। उनका साथ रीजा हेड्रिंक्स दे रहे हैं। वहीं, भारत को विकेट की तलाश है। 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 84 रन पहुंच चुका है।
Ind vs SA 2nd ODI Live Score: भारत को अभी तक नहीं मिली है सफलता
भारतीय टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। रीज़ा हेंड्रिक्स और टोनी डी जोरजी संभलकर खेल रहे हैं। 16 ओवर समाप्त हो चुके हैं।
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 66/0
Ind vs SA 2nd ODI Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ से छिटका मौका
भारत के 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है। पांचवें ओवर में स्लिप पर ऋतुराज गायकवाड़ से एक मौका छूटा। मुकेश कुमार का ओवर मेडन रहा।
5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 17/0
Ind vs SA 2nd ODI: 211 के स्कोर पर रुकी भारतीय टीम
भारत ने 46.2 ओवर में 211 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन बनाने हैं। भारत की तरफ से दो अर्धशतक बने। साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। नंद्रे बर्गर को तीन सफलता मिली।
Ind vs SA 2nd ODI Live Score: अर्शदीप सिंह लौटे पवेलियन
अर्शदीप सिंह ने 18 रन की पारी खेली। वह कैच आउट हुए। अर्शदीप ने अपनी पारी के दौरान एक सिक्स लगाया। आवेश खान और मुकेश कुमार क्रीज पर हैं।
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 204/9
Ind vs SA 2nd ODI Live Score: भारत का गिरा आठवां विकेट
भारत को आठवां झटका लगा है। अक्षर पटेल 7 रन बनाकर मार्करम का शिकार बने। आवेश खान बल्लेबाजी करने आए हैं।
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 192/8, अर्शदीप 9 और आवेश खान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind vs SA 2nd ODI Live Score: भारत को सातवां झटका लगा
भारत को सातवां झटका लगा। कुलदीप यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। केशव महाराज को दूसरी सफलता मिली। अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी करने आए हैं।
Ind vs SA 2nd ODI Live Score: केएल राहुल और रिंकू सिंह लौटे पवेलियन
वनडे डेब्यू में रिंकू सिंह कमाल नहीं कर पाए। वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। केशव महाराज ने उन्हें स्टंप आउट करवाया। वहीं, कप्तान केएल राहुल भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं।
37 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 170/6
Ind vs SA Live Score: भारत को लगे चार झटके
संजू सैमसन की किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ छोड़ दिया। वह प्लेडऑन हो गए। बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद विकेट से जा टकराई। साई सुदर्शन अर्धशतक बनाकर आउट हुए। सैमसन 12 रन ही बना सके। रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए हैं।
34 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 147/4, केएल राहुल- 44 और रिंकू सिंह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind vs SA Live Score, 2nd ODI: भारत का स्कोर 54/2
भारतीय पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। सुदर्शन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। वह 1 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs SA 2nd ODI Live: भारत की धीमी शुरुआत
पहले विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर साई सुदर्शन और तिलक वर्मा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 4 रन है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत का गिरा पहला विकेट
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है। रुतुराज गायकवाड़ ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला, लेकिन इसकी अगली गेंद पर रुतुराज एलबीडब्ल्यू आउट हुए। नंद्रे ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: Shreyas Iyer नहीं खेल रहे दूसरे वनडे
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे और तीसरे वनडे मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह टेस्ट टीम के साथ जुड़ चुके है। उनकी गैरमौजूदगी में रिंकू सिंह को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडन मार्करम ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। वहीं, भारतीय टीम में भी बदलाव हुआ है। रिंकू सिंह को मैच से पहले कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप थमाई।